एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च स्वर्ण व्यावसायियों का आन्दोलन जारी, दुकाने रही बंद
बाडमेर, स्वर्ण आभूषणे पर लगाई एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे स्वर्ण व्यावसायियो के प्रतिष्ठान बुधवार को भी बंद रहे और बंद प्रतिष्ठानो के साथ श्री स्वर्णकार संघ के बैनर तले तगातार आन्दोलन बुधवार केा भी जारी रहा,वही आन्दोलन के बीच चल रहे धरना प्रदर्शन व महाविरोध रैलियो के बाद बुधवार शाम स्वर्ण व्यावसायियो ने गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला,श्री स्वर्णकार संघ अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी की अगुवाई मे निकले कैंडल मार्च मे सैकडो स्वर्ण व्यावसायियो ने भाग लिया और हाथो मे जलती हुई कैंडल थाम अहिंसात्मक रूप से केन्द्र सरकार की नीति के विरोध मे अपना रोष जाहिर किया । गांधी चौक से सैकडो स्वर्ण व्यावसायियो के हुजुम के साथ रवाना हुआ यह कैंडल मार्च कोतवाली थाना,मुख्य बाजार,स्टेशन रोड होता हुए अहिंसा सर्किंल पहुचा जहां स्वर्ण व्यावसायियो की और से अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्म गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रंृखलाबद्ध रूप से कैंडल लगा अहिंसात्मक प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई ।