बाड़मेर भाजयुमो का पूर्व उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल समदड़ी से गिरफ्तार अमोनियम नाइट्रेट से भरे 205 कट्टों की डील के आरोप में
बाड़मेर
करीबदो माह पूर्व बायतु भोजपी में पकड़ी गई अमोनियम नाइट्रेट की खेप के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 205 कट्टों की डील करने के मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अग्रवाल ने अमोनियम नाइट्रेट की डील करवाते हुए 205 कट्टे बाबूलाल जाट के खेत में उतारे थे।
गौरतलब है कि 24 जनवरी को बायतु भोपजी में 405 कट्टों से भरे ट्रक को बरामद किया था। लोगों ने यूरिया की खेप समझते हुए पुलिस को शिकायत की थी, जांच में अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी खेप निकली। पुलिस अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नागाणा थानाधिकारी केशर कंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। इस मामले में भाजपा का पूर्व उपाध्यक्ष कुंभाराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अमोनियम नाइट्रेट से जुड़े इस मामले में भाजपा से जुड़े यह दूसरे कार्यकर्ता की गिरफ्तारी है।
यहहै अमोनियम नाइट्रेट का मामला
24जनवरी को बायतु पुलिस को सूचना मिली थी कि बायतु भोपजी के एक खेत में यूरिया की खेप खाली गई और ट्रक बीच रास्ते में फंसा हुआ है। इस पर बायतु पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें भरे 200 कट्टे बरामद किए थे। जांच में पता चला कि ये यूरिया नहीं अमोनियम नाइट्रेट था।
पुलिस जांच में पता चला है कि ट्रक चालक से बरामद हुई 420 कट्टों की बिल्टी फर्जी थी। दूसरे ट्रक की बिल्टी पर ट्रक को भेजा गया था। सामने आया था कि अमोनियम नाइट्रेट उदयपुर के ट्रांसपोर्ट से भरा गया है और अहमदाबाद डिलीवर होना था।
बाबूलाल जाट ने अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे संदीप अग्रवाल से मंगवाए थे। अब तक पूछताछ में बाबूलाल ने पुलिस के समक्ष कोई बड़ा खुलासा नहीं किया था। पुलिस संदीप से मामले की पूछताछ कर रही है। कब से इस तरह का कारोबार चल रहा था और इसके तार कहां से जुड़े हुए है?
बायतु के आसपास नौसर सरणू इलाके में भाखरी से पत्थर तोड़ने के लिए अमोनियम नाइट्रेट को काम में लिया जा रहा है। अमोनियम नाइट्रेट बड़ी तबाही मचाने की क्षमता रखता है। पहाड़ी को तोड़ने के लिए सुरंग में अमोनियम नाइट्रेट अन्य पदार्थ को मिलाकर ब्लास्ट किया जाता है।
अब तक दो भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी अमोनियमनाइट्रेट के मामले में अब तक दो भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें पूर्व में भाजपा उपाध्यक्ष कुंभाराम को पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट के मामले में ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब 205 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट की डील करवाने के मामले में पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। एकमाह पूर्व भी पद से हटाया : भाजयुमोजिलाध्यक्ष सवाई कुमावत ने बताया कि संदीप अग्रवाल भाजयुमो में उपाध्यक्ष थे, वे पार्टी के प्रति सही काम नहीं कर रहे थे, इसलिए उसे हटा दिया गया था। अब अग्रवाल पद पर नहीं है।ब्यावर से जुड़े अमोनियम नाइट्रेट के तार इधरगिड़ा थाना पुलिस ने नागाणा थाना पुलिस की ओर से दो दिन पूर्व 25 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें मुख्य आरोपी विक्रमसिंह की निशानदेही पर गिड़ा थाना पुलिस ने ब्यावर से बछराज पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी जयराम चौधरी ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट की डिलीवरी करवाने में बछराज की भूमिका रही है। एक-दूसरे की जमानत करवाई 24जनवरी को 205 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट के मामले में पुलिस ने बाबूलाल को गिरफ्तार किया था। जेल जाने के बाद भाजपा नेता कुंभाराम ने भी बाबूलाल की जमानत करवाई थी। बाबूलाल की जमानत होने के बाद कुछ दिन पूर्व ही कुंभाराम को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बाबूलाल ने जमानत करवाई। अब फिर बाबूलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल खदानों में ब्लास्टिंग के अलावा दीपावली पर चलाने वाली आतिशबाजी में भी होता है। इसके अलावा इसे उर्वरक के रूप में भी खेती के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह खतरनाक विस्फोटक है। बायतु सहित जिलेभर इसका लंबे समय से अवैध काराेबार चल रहा है। यह कोई पहली बार खेप नहीं आई है।
दो माह बीत गए है, लेकिनजांच में जुटी पुलिस अब तक यह पता नहीं लगवा पाई है कि आखिर अवैध रूप से चल रहे अमोनियम नाइट्रेट के कारोबार में रही खेप कहां से रही थी। इसके पीछे का सौदागर कौन है। अब तक पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन हकीकत से अभी भी दूर है। पुलिस को शक है कि अब संदीप अग्रवाल से इस खेप की कड़ी से कड़ी मिल सकती है, इसलिए पांच दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
संदीप अग्रवाल ने करवाई थी 205 कट्टों की डील
अमोनियमनाइट्रेट के मामले में बाबूलाल के खेत में पकड़ी गई 205 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट की खेप की डील भाजपा युवा मोर्चा के नेता संदीप अग्रवाल ने करवाई थी। जांच में जुटी पुलिस ने संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पूर्व मं गिरफ्तार बाबूलाल जमानत पर रिहा हाे गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक और दूसरे अमोनियम नाइट्रेट के मामले में आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार किया है।