बुधवार, 16 मार्च 2016

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे राशि जमा कराई



बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे राशि जमा कराई
बाड़मेर, 16 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सेड़वा पंचायत समिति सेड़वा मंे 4700 रूपए जमा कराए गए।

अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने बताया कि भीलो की ढाणी के अहमद खान ने 2500, तिलोकाराम तथा मेहराब खान ने 1100-1100 रूपए नकद जमा कराए। यह राशि पंजाब नेशनल बैंक मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के खाते मंे जमा कराई गई।

बाड़मेर, किसान सेवा केन्द्रांे का निर्माण अटल सेवा केन्द्र परिसर मंे कराने के निर्देश



बाड़मेर, किसान सेवा केन्द्रांे का निर्माण अटल सेवा केन्द्र परिसर मंे कराने के निर्देश



बाड़मेर, 16 मार्च। ग्राम स्तरीय किसान सेवा केन्द्रांे का निर्माण ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा अटल सेवा केन्द्र परिसर मंे कराने के निर्देश दिए गए है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त आनंद कुमार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि किसान सेवा केन्द्रांे का निर्माण ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा अटल सेवा केन्द्र परिसर मंे किया जाए। भूतल पर जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मंे इन भवनांे का पहली मंजिल पर निर्माण कराया जाए। पत्र मंे बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए किसान सेवा केन्द्रांे का निर्माण यथासंभव ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा अटल सेवा परिसर मंे कराया जाना था। लेकिन राज्य में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन केन्द्रांे का निर्माण ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा अटल सेवा केन्द्र परिसर मंे स्थान उपलब्ध होने के उपरांत भी अन्य स्थानांे पर कराया जा रहा है।

बाड़मेर दुधारू पशुआंे को खुला छोड़ा तो लगेगा जुर्माना



बाड़मेर दुधारू पशुआंे को खुला छोड़ा तो लगेगा जुर्माना
बाड़मेर, 16 मार्च। शहर मंे दुधारू पशुआंे को आवारा छोड़ने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा आवारा पशुआंे की धरपकड़ के लिए प्रति दिन अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर शहर को आवारा पशुआंे से मुक्त कराने के लिए नियमित रूप से पशुआंे को पकड़कर कांजी हाउस छोड़ा जाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने अंबेडकर सर्किल एवं गडरारोड़ चैराहे के समीप प्रस्तावित बस स्टेण्ड के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे स्ट्रीट वेंडर के लिए जगह निर्धारित करने तथा इसके लिए जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इस दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन के लिए लगाए गए बाक्स सड़क के किनारे स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को जलप्रदाय योजनाआंे में विद्युत कनेक्शन करवाकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को शहरी क्षेत्र मंे डिस्पेंसरी बनाने के लिए जमीन का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।

डूंगरपुर.डूंगरपुर कलक्टर के घर के पीछे मिला वृद्ध का शव



डूंगरपुर.डूंगरपुर कलक्टर के घर के पीछे मिला वृद्ध का शव
जिला कलक्टर के आवास की चार दीवारी के पीछे बने नया महादेव मंदिर के पास झाडि़यों में बुधवार सुबी एक वृद्ध का शव मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भिजवा दिया गया है। शव कर शिनाख्त को लेकर कोतवाली पुलिसा ने बताया कि अभी तक वृद्ध की पहचान हीं हो सकी है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से बुजुर्ग आसपास के इलाके में ही घूम रहा था। आज सुबह इसका शव मिला। वृद्ध की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

जोधपुर ओवरटेक के चक्कर में टैंकर के नीचे घुसी बाइक, चालक की मौत



जोधपुर ओवरटेक के चक्कर में टैंकर के नीचे घुसी बाइक, चालक की मौत


बासनी थानान्तर्गत सालावास रोड पर पशु आहार फैक्ट्री के सामने बुधवार सुबह मोटरसाइकिल चालक को सिटी बस व तेल टैंकर को ओवरटेक करना उस समय भारी पड़ गया जब सिटी बस से मामूली टकराने के बाद मोटरसाइकिल टैंकर के नीचे जा घुसी और चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

एएसआई भंवरलाल विश्नोई के अनुसार मोटरसाइकिल चालक सुबह बासनी से सांगरिया फांटा की तरफ जा रहा था। पशु आहार फैक्ट्री के सामने उसने आगे चल रही सिटी बस और तेल टैंकर को ओवरटेक करने का प्रयास किया।

इस दौरान मोटरसाइकिल के सिटी बस के पिछले हिस्से मामूली टकराने से अनियंत्रित हो गई और वह पास ही से निकल रहे तेल टैंकर के नीचे जा घुसी। टैंकर का टायर उसके कमर के नीचे वाले हिस्से के ऊपर से निकल गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे का पता लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। नजदीक स्थित थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार्यवाही के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया, जहां उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, हादसा होते ही टैंकर चालक भाग निकला। पुलिस ने वाहन जब्त किए हैं।

दस हजार रुपये की रिश्वत लेते माउण्ट आबू नगर पालिका के एलडीसी को पकडा



दस हजार रुपये की रिश्वत लेते माउण्ट आबू नगर पालिका के एलडीसी को पकडा



सिरोही। आखिर माउण्ट आबू नगर पालिका में व्याप्त अनियमितता पर एसीबी की सीधी कार्रवाई हो गई। परिवादी के आगे आने पर एसीबी ने माउण्ट आबू नगर पालिका में 33 साल से तैनात एलडीसी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।

एसीबी सिरोही के एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी गुलाबचंद सोनी ने एसीबी को बताया था कि उसने नगर पालिका माउण्ट आबू में ठेके पर काम किया था। इसका दो लाख 69 हजार रुपये का बिल बकाया है। इसे देने के लिए एलडीसी सूरज बैरवा बिल का 18 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांग रहा है। इसके अनुसार यह राशि करीब 48 हजार 420 रुपये होती थी। उन्होंने बताया शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें सूरज बैरवा तीस हजार रुपये लेकर बिल बनाने को तैयार हो गया था।




इसके लिए दस हजार रुपये पहले देना तय हुआ। सूरज बैरवा ने परिवादी को बुधवार सुबह अपने घर पर यह राशि देने के लिए बुलवाया था। परिवादी ने सूरज बैरवा को बुधवार सुबह उसके घर पर दस हजार रुपये दिए। यह राशि देने के बाद इशारा करने पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह तथा उनके सहयोग के लिए एसीबी जालोर के एसीपी अनराज पुरोहित के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने बैरवा को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया है। उसे गिरफतार करके माउण्ट आबू थाने में ले आया गया ।

जिला कलेक्टर से फरियाद। मेरी बीवी भाग गयी ,पुलिस ढूंढ नही रही

जिला कलेक्टर से फरियाद। मेरी बीवी भाग गयी ,पुलिस ढूंढ नही रही 

सुनील दवे 
समदड़ी।एंकर जिला कलेक्ट्रर ने सुनी जनसमस्याए ।समदड़ी के निकटवर्ती करमावास गाव में जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने रात्री चोपाल में परिवादियों की फरियाद सुनी मगर मोके पर नही हो पाया कोई भी निस्तारण नही।जनता को मिला सर्फ आस्वासन पूर्व में समदड़ी में हुई रात्री चोपाल के कुछ मामलो की भी नही हो पाई पूरी तरह से जांच । फरियादियो ने बताया की उनकी शिकायतों को स्थानिये प्रसासनिक अधिकारियो ने बगैर जांस के अपनी मर्जी से रिपोर्ट त्यार कर भेज दी। __ वी ओ दूदाराम पहुचा अपने बच्चों के साथ साहब इन बच्चों की माँ को मिला दो_ अफसरों के कार्यलय में चक्कर काट काट के परेसान हो गया हु ना पुलिस कारवाई कर रही हे ।ना अधिकारी ।मामला समदड़ी कस्बे का हे जहा दूदाराम नाई की पत्नी पिछले 1 से डेढ साल से ला पता हे ।पुलिस में भी मामला दर्ज करवा रखा हे । मगर पुलिस की और से अभी तक उसकी पत्नी का कोई सुराग नही जुटा पाई हे। दूदाराम ने बताया की जिला क्लेटर से लेकर एस पी कार्यलय तक गुहार लगा चूका हु मगर।अभी तक डेढ़ साल होने पर भी उसकी पत्नी का पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई हे।दूदाराम ने बताया की उसकी पत्नी को समदड़ी स्टेसन निवासी मुकेश प्रजापत शादी की नियत से भगा कर ले गया इस सबन्ध में थाने में मुग्दमा भी दर्ज करा रखा हे।उसके तिन छोटे छोटे बच्चे हे।और वो पंचायत में नोकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हे।जबसे उसकी पत्नी भाग गयी हे ।तब से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा स्कूल भी नही भेज पा रहा हे बच्चों को।जिससे उनका भविष्य अन्धकार में जा रहा हे। इसी तरह सान्तिलाल जेन ने भी बताया की उसकी जमीन पर किसी अन्य वयक्ति ने कब्जा कर रखा हे पूर्व में जब रात्री चोपाल हुई थी तब भी शिकायत की थी मगर कोई कारवाई नही हुई ।भीमाराम ने भी शिकायत की सांवरड़ा सरपन्स ने रोड़ निर्माण के नाम पर सरपन्स ने राशी तो उठा ली मगर वहा पर कोई रोड नही बनी पूर्व में भी शिकायत की थी मगर कोई कारवाई नही हुई। 

बाड़मेर भाजयुमो का पूर्व उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल समदड़ी से गिरफ्तार


 बाड़मेर भाजयुमो का पूर्व उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल समदड़ी से गिरफ्तार
अमोनियम नाइट्रेट से भरे 205 कट्टों की डील के आरोप में





बाड़मेर 
करीबदो माह पूर्व बायतु भोजपी में पकड़ी गई अमोनियम नाइट्रेट की खेप के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 205 कट्टों की डील करने के मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अग्रवाल ने अमोनियम नाइट्रेट की डील करवाते हुए 205 कट्टे बाबूलाल जाट के खेत में उतारे थे। 
गौरतलब है कि 24 जनवरी को बायतु भोपजी में 405 कट्टों से भरे ट्रक को बरामद किया था। लोगों ने यूरिया की खेप समझते हुए पुलिस को शिकायत की थी, जांच में अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी खेप निकली। पुलिस अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नागाणा थानाधिकारी केशर कंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। इस मामले में भाजपा का पूर्व उपाध्यक्ष कुंभाराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अमोनियम नाइट्रेट से जुड़े इस मामले में भाजपा से जुड़े यह दूसरे कार्यकर्ता की गिरफ्तारी है। 
यहहै अमोनियम नाइट्रेट का मामला 
24जनवरी को बायतु पुलिस को सूचना मिली थी कि बायतु भोपजी के एक खेत में यूरिया की खेप खाली गई और ट्रक बीच रास्ते में फंसा हुआ है। इस पर बायतु पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें भरे 200 कट्टे बरामद किए थे। जांच में पता चला कि ये यूरिया नहीं अमोनियम नाइट्रेट था। 
पुलिस जांच में पता चला है कि ट्रक चालक से बरामद हुई 420 कट्टों की बिल्टी फर्जी थी। दूसरे ट्रक की बिल्टी पर ट्रक को भेजा गया था। सामने आया था कि अमोनियम नाइट्रेट उदयपुर के ट्रांसपोर्ट से भरा गया है और अहमदाबाद डिलीवर होना था। 
बाबूलाल जाट ने अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे संदीप अग्रवाल से मंगवाए थे। अब तक पूछताछ में बाबूलाल ने पुलिस के समक्ष कोई बड़ा खुलासा नहीं किया था। पुलिस संदीप से मामले की पूछताछ कर रही है। कब से इस तरह का कारोबार चल रहा था और इसके तार कहां से जुड़े हुए है? 
बायतु के आसपास नौसर सरणू इलाके में भाखरी से पत्थर तोड़ने के लिए अमोनियम नाइट्रेट को काम में लिया जा रहा है। अमोनियम नाइट्रेट बड़ी तबाही मचाने की क्षमता रखता है। पहाड़ी को तोड़ने के लिए सुरंग में अमोनियम नाइट्रेट अन्य पदार्थ को मिलाकर ब्लास्ट किया जाता है। 



अब तक दो भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी अमोनियमनाइट्रेट के मामले में अब तक दो भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें पूर्व में भाजपा उपाध्यक्ष कुंभाराम को पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट के मामले में ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब 205 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट की डील करवाने के मामले में पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।
एकमाह पूर्व भी पद से हटाया : भाजयुमोजिलाध्यक्ष सवाई कुमावत ने बताया कि संदीप अग्रवाल भाजयुमो में उपाध्यक्ष थे, वे पार्टी के प्रति सही काम नहीं कर रहे थे, इसलिए उसे हटा दिया गया था। अब अग्रवाल पद पर नहीं है।
ब्यावर से जुड़े अमोनियम नाइट्रेट के तार इधरगिड़ा थाना पुलिस ने नागाणा थाना पुलिस की ओर से दो दिन पूर्व 25 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें मुख्य आरोपी विक्रमसिंह की निशानदेही पर गिड़ा थाना पुलिस ने ब्यावर से बछराज पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी जयराम चौधरी ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट की डिलीवरी करवाने में बछराज की भूमिका रही है।
एक-दूसरे की जमानत करवाई 24जनवरी को 205 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट के मामले में पुलिस ने बाबूलाल को गिरफ्तार किया था। जेल जाने के बाद भाजपा नेता कुंभाराम ने भी बाबूलाल की जमानत करवाई थी। बाबूलाल की जमानत होने के बाद कुछ दिन पूर्व ही कुंभाराम को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बाबूलाल ने जमानत करवाई। अब फिर बाबूलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल खदानों में ब्लास्टिंग के अलावा दीपावली पर चलाने वाली आतिशबाजी में भी होता है। इसके अलावा इसे उर्वरक के रूप में भी खेती के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह खतरनाक विस्फोटक है। बायतु सहित जिलेभर इसका लंबे समय से अवैध काराेबार चल रहा है। यह कोई पहली बार खेप नहीं आई है।
दो माह बीत गए है, लेकिनजांच में जुटी पुलिस अब तक यह पता नहीं लगवा पाई है कि आखिर अवैध रूप से चल रहे अमोनियम नाइट्रेट के कारोबार में रही खेप कहां से रही थी। इसके पीछे का सौदागर कौन है। अब तक पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन हकीकत से अभी भी दूर है। पुलिस को शक है कि अब संदीप अग्रवाल से इस खेप की कड़ी से कड़ी मिल सकती है, इसलिए पांच दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

संदीप अग्रवाल ने करवाई थी 205 कट्टों की डील
अमोनियमनाइट्रेट के मामले में बाबूलाल के खेत में पकड़ी गई 205 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट की खेप की डील भाजपा युवा मोर्चा के नेता संदीप अग्रवाल ने करवाई थी। जांच में जुटी पुलिस ने संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पूर्व मं गिरफ्तार बाबूलाल जमानत पर रिहा हाे गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक और दूसरे अमोनियम नाइट्रेट के मामले में आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार किया है।
  



 

रांची झारखंड थाने के अंदर कपल ने खाया जहर, एक महीने पहले घर से हुए थे फरार

रांची (झारखंड थाने के अंदर कपल ने खाया जहर, एक महीने पहले घर से हुए थे फरार


रांची (झारखंड).यहां के अरगोड़ा थाने में मंगलवार को एक कपल ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जाता है कि दोनों अपने घर से पिछले एक महीने से फरार थे। जब दोनों को थाने में तड़पता देखा गया, तो पुलिस उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई। दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अलग-अलग समुदाय के थे दोनों...
रांची के हॉस्पिटल में रखी कपल की डेड बॉडी।- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोड्‌डा से एक महीने पहले भागे कपल को सोमवार को रांची से पकड़ा गया था।

- सोमवार रात ही दोनों को गोड्‌डा और रांची पुलिस की मदद से अरगोड़ा थाने लाया गया था।

- दोनों को रात में थाने में ही रखा गया था। इसी दौरान दोनों ने जहर खा लिया।

- इसकी जानकारी पुलिस को तब मिली, जब वे तड़पने लगे। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया।

- हॉस्पिटल ले जाते वक्त ही रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। दोनों ही अलग-अलग समुदाय के थे।

- जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव अरगोड़ा थाना पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।




कैसे खाया जहर?

- दोनों अलग-अलग लॉकअप में रखे गए थे। महिला और पुरुष लॉकअप बिल्कुल अगल-बगल हैं।

- बताया जाता है कि दोनों वॉशरूम जाने के लिए एक साथ बाहर निकले और जहर खा लिया। इसके बाद दोनों लॉकअप में वापस आ गए।

- गोड्‌डा पुलिस मंगलवार को इन्हें रांची से वापस इनके घर लेकर जाने वाली थी।

- इस मामले पर विधानसभा में भी हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सरकार से इस्तीफा मांगा है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

- मामले में थाने की महिला एसआई समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

- लोगों के मुताबिक, अरगोड़ा थाने में पुलिस द्वारा इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई।

- जब उन्हें थाने में लाया गया, तब उनकी सही तरीके से तलाशी नहीं ली गई।

- इसी वजह से उन्होंने अपने साथ रखा जहर मौका मिलते ही खा लिया।

- इसके बाद भी काफी देर तक उन्हें किसी पुलिसवाले ने नहीं देखा।

बाड़मेर 13 साल की बहिन ने कुएं में कूद बचाई 4 साल के भाई की जान

13 साल की बहिन ने कुएं में कूद बचाई 4 साल के भाई की जान

 
इनका कहना 
60 फीट गहरे कुएं में कूदी, आधे घंटे तक पानी में भाई को कंधों पर लेकर हाथ पैर मारती रही 
  बाड़मेर
कुएंमें गिरे एक चार साल के एक भाई की तेरह साल की बहिन ने जान बचाई। उडंखा गांव की एक ढाणी में कुएं के पास एक बच्चा खेल रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। घर में दो बहनों के अलावा कोई नहीं था। काम कर रही बड़ी बहन ने जब गिरने की आवाज सुनी तो वह बाहर की ओर भागी। उसने अपनी नजर इधर-उधर दौड़ाई और कुएं के पास पंहुची। उसने देखा कि उसका भाई कुएं में गिरा हुआ है। वह डूब रहा है। 

वह उसी समय उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गई। इतने में उसकी छोटी बहिन ने उसे कुएं में कूदते देखा और भागकर आधा किमी दूर एक ढाणी में गई। वहां उसने सारी घटना एक युवक पुरखाराम काे बताई उस पर युवक ने गांव वालों को सूचित किया और कुछ ग्रामीण इकट्ठे होकर कुछ देर बाद उस ढाणी पर पंहुचे। उन्होंने कुएं में देखा तो मंजू अपने भाई को कंधों पर रखे है। पानी उसके मुंह तक गया, वह कुएं में हाथ पैर हिला रही है। उसकी गहराई लगभग साठ फीट थी। ग्रामीणों ने रस्सी की व्यवस्था कर एक युवक को कुएं में उतारा। युवक ने जब मंजू को रस्सी से बांधा और बाहर निकलने को कहा तो उसने कहा कि पहले उसके भाई को बाहर निकालो। उसके समझाने के बाद पहले उसे रस्सी से बाहर निकाला गया। बाद में उस बच्चे को पुरखराम ने सीने से बांध कर बाहर निकाला। आधे घंटे की कोशिश करके उन्हें बाहर निकाला गया। मंजू उसके भाई को कुएं से बाहर निकालने के बाद राजकीय अस्पताल बाड़मेर लाया गया। उसके पैर में फैक्चर हो गया है। 

 भाई को कुछ हो जाता तो राखी किसे बांधती 
तेरहसाल की मंजू छठी कक्षा की छात्रा है। उसके चार बहनें और एक ही भाई है। बहनों में वह सबसे बड़ी है। भाई चौथे नंबर का है। पिता अमराराम देवासी कमठा मजदूर हैं। उसने कहा कि मुझे तैरना नहीं आता, लेकिन कुएं में कूदने में कोई डर नहीं लगा क्योंकि उसे भाई को बचाना था। आधे घंटे तक कुएं में खड़ी रही और हाथ पैर मारती रही भाई रो रहा था उसे कंधे पर बैठा लिया। मैं मर भी गई तो क्या भाई को तो बचाना जरूरी था।
हम बहनें रक्षाबंधन को राखी किसे बांधेंगी। 

^छोटी बहनकविता दौड़ती हुई आई और कहा कि मंजू और उसका भाई दोनों कुएं में गिर गए है। मैं खेजड़ी से कूदा और आस-पास की ढाणियों में रस्सी लेने भागा और लोगों को कहा कि मंजू कुएं में गिर गई है। कुछ देर में सभी इकट्ठे हो गए। साठ फीट गहरे कुएं में रस्सी से लाेगों ने मुझे उतारा। आधे घंटे की कोशिश के बाद दोनों को बाहर निकाला। -पुरखाराम,ग्रामीण 


मंजू ने आज मेरी आंखें खोल दीं 
^मेरेदो बेटे है। यह छोटे बेटे के बच्चे है। उसके चार लड़कियां और एक लड़का है। मैं बेटे बेटी में भेद करता हूं, लेकिन मंजू ने जो आज कर दिखाया उससे मुझे आज पता चला की बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं है। मंजू मेरा कुलभूषण है। अपनी जान पर खेल कर मेरे पोते की जान बचाई। मोटारामदेवासी, मंजू के दादा 

फरीदाबाद सुसराल वालों को बेहोश कर भागी दुल्हन, 2 दिन पहले की थी लव मैरिज

सुसराल वालों को बेहोश कर भागी दुल्हन, 2 दिन पहले की थी लव मैरिज

सुसराल वालों को बेहोश कर भागी दुल्हन, 2 दिन पहले की थी लव मैरिज
फरीदाबाद।दो दिन पहले ब्याही आई दुल्हन ससुराल के 12 लोगों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर अपने पिता के साथ भाग गई। सुबह जब पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई घर पहुंचा तो खुलासा हुआ। परिवार के चार पुरुष, तीन महिलाएं और पांच बच्चे बेहोश पड़े थे। सभी को बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां देर शाम सभी को होश आ गया। क्यों दुल्हन ने उठाया यह कदम...

- दुल्हन ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि ससुराल वाले उसे पिता के साथ मायके नहीं भेज रहे थे।

- पुलिस ने बाप-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

-दयालपुर गांव में खेती करने वाले बलबीर सिंह ने बताया कि उनके तीन बेटों में से दो शादीशुदा थे।

-जबकि तीसरे बेटे देवेंद्र ने अपनी मर्जी से दो दिन पहले बरेली में विवाह किया था।

-जुन्हेड़ा निवासी एक व्यक्ति बिचौलिए था। रविवार सुबह देवेंद्र पत्नी सुनीता को लेकर गांव आया। सुनीता के साथ उसका पिता भी था।

- सोमवार शाम बड़े बेटों महेश की पत्नी बबीता और धर्मेंद्र की पत्नी अनविंदर कौर खाना बना रही थीं।

- सुनीता ने आकर कहा वह आलू-मटर की सब्जी बनाएगी। पूरे परिवार ने खाना खाया। थोड़ी देर बाद सभी बेहोश हो गए।

- अनविंदर कौर के अनुसार शाम 7.30 बजे के आसपास खाना खाया था, फिर उन्हें होश नहीं रहा।

- जब उन्हें हाेश आया तो वह अस्पताल में थे। बेहोश होने वालों में बलबीर, शीला, महेश, धर्मेंद्र, देवेंद्र, बबीता, अनविंदर कौर के अलावा बच्चे छवि, मनोज, ध्रुव, करुणा और दीपांशु शामिल हैं।

सास-बहू में हुई थी नोकझोंक

- सास-बहू की हुई थी नोकझोंक सुनीता की सास शीला के साथ नोकझोंक हुई थी।

- सुनीता व उसके पिता ने होली के कारण बेटी को एक-दो दिन बाद ही वापस बरेली ले जाने की बात कही थी।

- सास व घर की अन्य महिलाओं ने कहा कि दो दिन आए हुए हैं। तुम जाने को कह रही हो। होली के बाद चली जाना।

- इस बात पर सुनीता व उसके पिता का सास-ससुर से झगड़ा हुआ था।

जेवरात गायब होने की आशंका बलबीर के मुताबिक घर की सभी महिलाओं के पहने हुए जेवर सुरक्षित हैं, लेकिन घर में और जेवर रखे थे, जिसे बाप-बेटी हो सकता है ले गए हों। अभी घर के सभी सदस्य अस्पताल में हैं। जब घर पहुंचेंगे तभी कुछ बता सकते हैं कि वे घर से क्या ले गए हैं। बल्ल्भगढ़ सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बाप-बेटी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सीक्रेट होती थी बार गर्ल्स की LIFE, जानिए बैन के बाद क्या हुआ था हाल

सीक्रेट होती थी बार गर्ल्स की LIFE, जानिए बैन के बाद क्या हुआ था हाल


मुंबई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने डांस बार को लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिए हैं। अब आज से डांस बार मुंबई में फिर खुलेंगे। अब डांस बार फिर शुरू होने से लगभग डेढ़ लाख लोगों को फिर रोजगार मिलेगा। बता दें कि 2005 में डांस बार पर बैन से पहले बार गर्ल्स की लाइफ बेहद सीक्रेट होती थी। जानिए बैन के बाद क्या हुए थे हाल ...
बार गर्ल्स डांस बार से 20 से 30 हजार रुपए की कमाई कर लेती थीं।
- महाराष्ट्र में डांस बार पर बैन 2005 में लगाया गया था। इसके बाद 1.5 लाख लोग बेरोजगार हो गए थे। इनमें से 70 हजार लड़कियां थीं।
सीक्रेट होती थी बार गर्ल्स की LIFE, जानिए बैन के बाद क्या हुआ था हाल
- बेरोजगार होने के बाद बार बालाओं ने देश के दूसरे राज्यों की ओर रुख किया और कुछ सेक्स रैकेट से जुड़ गई।

- देश के कई राज्यों में पकड़े गए सेक्स रैकेट में मुंबई की बार बालाएं पकड़ाती थी।

- कई बार पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया था कि उन्होंने यह कदम बेरोजगारी के चलते उठाया है।

- डांस बार बंद होने से टैक्सी ड्राइवर समेत होटल और बार में काम करने वाले स्टाफ को भी बड़ा घाटा हुआ।

कैसी होती थी सीक्रेट लाइफ...

- बताया जाता है कि बार गर्ल्स बेहद कम लोगों को अपना असली नाम बताती थी।

- यहां तक की कई लड़कियों के घरवालों को तक नहीं पता था की वे बार में डांस करती हैं।

- अधिकतर बार गर्ल्स कस्टमर्स के सामने अपना मुहं ढांक कर डांस करती थी, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।

- पहचान छिपाने के ही डर से बार गर्ल्स अपनी पर्सनल गाड़ियों की जगह बसों में आती थीं।

- हर शाम सैकड़ों बसें मुंबई के बाहरी इलाकों में बार गर्ल्स को लेने जाती थी और यही बसें उन्हें वापस भी छोड़ती थीं।

- वहीं कई बार गर्ल्स टैक्सी के सहारे आती थी। हर रात मुंबई में करोड़ों रुपए की कमाई होती थी।

 
सीक्रेट होती थी बार गर्ल्स की LIFE, जानिए बैन के बाद क्या हुआ था हाल
डांस बार पर महाराष्ट्र सरकार के नए नियम

– सीसीटीवी के जरिए डांस बार की लाइव स्ट्रिमिंग नजदीकी पुलिस थाने में की जाएगी।

– इसके अलावा, डांस बार में सिर्फ चार लड़कियां ही बारगर्ल के तौर पर काम कर सकेंगीं।

– डांस बार में काम करने वाली लड़कियों की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

– डांस बार में ग्राहकों और लड़कियों के बीच 2 मीटर की दूरी होनी चाहिए।

– नए नियम में डांस बार में ग्राहकों के रुपए उड़ाने और लड़कियों के साथ ठुमके लगाने पर भी रोक लगाने की भी बात है।
सीक्रेट होती थी बार गर्ल्स की LIFE, जानिए बैन के बाद क्या हुआ था हाल
इनकी वजह से फिर खुल सके डांस बार...

- मुंबई डांस बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मंजीत सिंह की पहल पर डांस बार फिर शुरू हो सके हैं। मंजीत खुद को अन्ना हजारे का सपोर्टर भी बताते हैं। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में डांस बार फिर से खोलने के लिए पिटीशन दायर की थी। उनकी इसी पिटीशन पर कोर्ट ने डांस बार फिर खोलने का फैसला दिया है।

मुंबई का सबसे पहला डांस बार है बेवॉच

- डांस बार का कल्चर सबसे पहले 1980 में रायगढ़ जिले के खललपुर में शुरू हुआ था।

- इसके बाद मुंबई के बेवॉच बार ने डांस बार का कल्चर अपनाया।

- फिर समय के साथ ये कल्चर मुंबई के कई बार में आ गया।

- बताया जाता है कि उस वक्त करीब 500 बार गर्ल्स मुंबई में डांस करने के लिए आती थीं।

युवती बोली...साहब मेरी पत्नी मुझे दिला दो

युवती बोली...साहब मेरी पत्नी मुझे दिला दो

 
सनावद की युवती ने गोगावां की लड़की को बताया पत्नी, परिजनों पर लगाया अपहरण का आरोप 
  खरगोन
मध्यप्रदेशपुलिस के सामने मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक युवती खरगोन एसपी के पास पहुंची और गुहार लगाते हुए बोली, साहब मेरी पत्नी मुझे वापस दिला दो। ससुराल वाले मेरी पत्नी को मुझसे छीनकर ले गए हैं। मुझे जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। जबकि हम दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। हमने इंदौर की मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी भी कर ली है। युवती ने अपनी पत्नी (दूसरी युवती) के परिजन पर अपहरण का आरोप लगाया है। इधर, पुलिस ने जांच की बात कही है।
सनावद की 25 वर्षीय युवती ने पुलिस अधीक्षक को बताया मैं इंदौर में काम करती हूं। दो साल से मैं अपने एक रिश्तेदार के घर गोगांवा आती-जाती रही। इस दौरान यहां पड़ोस में रहने वाली 19 वर्षीय युवती से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दो साल में वह मेरे साथ कई बार घूमने गई। हम दोनों 20 फरवरी 2016 से इंदौर में हैं। 29 फरवरी को इंदौर के एक मंदिर में शादी की। 6 मार्च को युवती के परिजन पुलिस के साथ आए और मारपीट की। पुलिस ने दबाव बनाकर मेरी पत्नी को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया। इसके बाद से मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मेरी जान को खतरा है। हम दोनों एक-दूसरे के साथ जीना चाहते हैं। खरगोन एसपी अमित सिंह का कहना है कि मामला इंदौर क्षेत्र का है। युवती ने गोगांवा थाने में शिकायत की है। मामले में कानूनी प्रावधानों के अाधार पर जांच करेंगे।
एसपी अमित सिंह से मिलने पहुंची युवती ने बताया कि वह गौगांवा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा चुकी है।
देश में समलैंगिक संबंधों को नहीं है कानूनी मान्यता
देशमें समलैंगिक वैवाहिक संबंधों को कानूनी मान्यता नहीं मिली है। ऐसे विवाहों को शून्य घोषित किया जाता है। हालांकि समलैंगिक लंबे समय से वैवाहिक संबंधों को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट के समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी को हटाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इसके बाद से समलैंंगिकता पर आईपीसी की धारा 377 का अपराध होने के मामले में सुनवाई चल रही है। 

स्किल डवलपमेंट में राजस्थान फिर टॉप पर, गोयल को मिली गोल्ड ट्रॉफी

स्किल डवलपमेंट में राजस्थान फिर टॉप पर, गोयल को मिली गोल्ड ट्रॉफी

 
नई दिल्ली में एेसोचैम और कौशल विकास मंत्रालय के समारोह में हुआ सम्मान
श्री गंगानगर. गौरव गोयल को मिली गोल्ड ट्रॉफी देते हुए 
श्रीगंगानगर स्किलडवलपमेंट में राजस्थान लगातार दूसरी बार सर्वोच्च स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहा। नई दिल्ली में मंगलवार को ऐसोचैम और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय की आेर से आयोजित समारोह में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल को 2015-16 में बेस्ट स्टेट इन स्किल डवलपमेंट कैटेगरी की गोल्ड ट्रॉफी दी गई। यह ट्रॉफी केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भेंट की। इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी और श्रम विभाग के शासन सचिव रजत मिश्र भी मौजूद थे।
उत्तरप्रदेश और तेलंगाना दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें सिल्वर ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रूडी ने कहा कि राजस्थान देश के अन्य राज्यों को दिशा देने का काम कर रहा है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और श्रम मंत्री टीटी ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार के मौके देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और राजस्थान इस दिशा में सबसे आगे है।

मंगलवार, 15 मार्च 2016

भरतपुर.7 घंटे में पुलिस ने जब्त की चोरी की 64 बाइक, 43 आरोपित गिरफ्तार



भरतपुर.7 घंटे में पुलिस ने जब्त की चोरी की 64 बाइक, 43 आरोपित गिरफ्तारचोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त के लिए उत्तर भारत में बदनाम जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस ने लम्बे समय बाद मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्र के तीन थाना क्षेत्र के चार गांवों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी।



कार्रवाई में आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग की और लोगों ने विरोध किया। दबिश में पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक बाइक व दो ट्रैक्टर जब्त किए हंै। पुलिस ने मौके से 43 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो इनामी आरोपित और पांच वारंटी भी शामिल हैं। पुलिस ने फायरिंग, राजकार्य में बाधा और चोरी बाइक के आठ मामले दर्ज किए हैं।



सात घंटे चली कार्रवाई



पुलिस कार्रवाई तड़के करीब 5 बजे शुरू हुई, जो दोपहर करीब बारह बजे समाप्त हुई। पुलिस ने सबसे पहले नगर थाना क्षेत्र के गांव आरसी तथा उसके बाद चंदा बनैनी, कावान का वास, ढोडा व गढ़ी मेवात (चोर गढ़ी) में भारी बल के साथ दबिश दी।





अचानक हुई कार्रवाई से इन गांवों में वाहन चोरों में खलबली मच गई। कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने दो दर्जन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। इस दौरान कुछ आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कई लोगों को धर दबोचा, जबकि कई भाग निकले। मौके से पकड़े आबिद व माहुन इनामी आरोपित हैं।



64 बाइक समेत अन्य सामान बरामद



कार्रवाई में मौके से 64 बाइक, 2 टै्रक्टर, एक ट्रॉली, 4 अवैध कट्टा, 12 जिन्दा कारतूस, 12 मोबाइल तथा बाइक के पाट्र्स तथा अन्य सामान जब्त किया है। इसके अलावा कार्रवाई में सात भैंस बरामद की हैं। पुलिस ने प्रकरण में खोह थाने में 6, सीकरी व नगर में 1-1 मामला दर्ज किया है।





तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मी रहे शामिल



कार्रवाई में पुलिस की 30 टीम, तीन क्यूआरटी, एसआईयू व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता शामिल रहा। इसमें करीब 300 अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।



कार्रवाई में एएसपी (मुख्यालय) भरतलाल मीना, डीग थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस अनिल बेनीवाल, सेवर, उद्योगनगर, भुसावर, रूपवास, नगर, कोतवाली, बयाना, अटलबंध, कुम्हेर, कामां, चिकसाना, हलैना, गोपालगढ़, पहाड़ी, खोह, नदबई, रूदावल, कैथवाड़ा थाना प्रभारी मय जाब्ता और यातायात निरीक्षक शामिल रहे।







राहुल प्रकाश एसपी भरतपुर ने बताया कि जिले के मेवात क्षेत्र के तीन थाना क्षेत्रों के कुछ गांवों में मंगलवार सुबह वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। मौके से पांच दर्जन बाइक जब्त कर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है।