जोधपुर ओवरटेक के चक्कर में टैंकर के नीचे घुसी बाइक, चालक की मौत
बासनी थानान्तर्गत सालावास रोड पर पशु आहार फैक्ट्री के सामने बुधवार सुबह मोटरसाइकिल चालक को सिटी बस व तेल टैंकर को ओवरटेक करना उस समय भारी पड़ गया जब सिटी बस से मामूली टकराने के बाद मोटरसाइकिल टैंकर के नीचे जा घुसी और चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
एएसआई भंवरलाल विश्नोई के अनुसार मोटरसाइकिल चालक सुबह बासनी से सांगरिया फांटा की तरफ जा रहा था। पशु आहार फैक्ट्री के सामने उसने आगे चल रही सिटी बस और तेल टैंकर को ओवरटेक करने का प्रयास किया।
इस दौरान मोटरसाइकिल के सिटी बस के पिछले हिस्से मामूली टकराने से अनियंत्रित हो गई और वह पास ही से निकल रहे तेल टैंकर के नीचे जा घुसी। टैंकर का टायर उसके कमर के नीचे वाले हिस्से के ऊपर से निकल गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे का पता लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। नजदीक स्थित थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार्यवाही के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया, जहां उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, हादसा होते ही टैंकर चालक भाग निकला। पुलिस ने वाहन जब्त किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें