बुधवार, 16 मार्च 2016

स्किल डवलपमेंट में राजस्थान फिर टॉप पर, गोयल को मिली गोल्ड ट्रॉफी

स्किल डवलपमेंट में राजस्थान फिर टॉप पर, गोयल को मिली गोल्ड ट्रॉफी

 
नई दिल्ली में एेसोचैम और कौशल विकास मंत्रालय के समारोह में हुआ सम्मान
श्री गंगानगर. गौरव गोयल को मिली गोल्ड ट्रॉफी देते हुए 
श्रीगंगानगर स्किलडवलपमेंट में राजस्थान लगातार दूसरी बार सर्वोच्च स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहा। नई दिल्ली में मंगलवार को ऐसोचैम और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय की आेर से आयोजित समारोह में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल को 2015-16 में बेस्ट स्टेट इन स्किल डवलपमेंट कैटेगरी की गोल्ड ट्रॉफी दी गई। यह ट्रॉफी केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भेंट की। इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी और श्रम विभाग के शासन सचिव रजत मिश्र भी मौजूद थे।
उत्तरप्रदेश और तेलंगाना दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें सिल्वर ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रूडी ने कहा कि राजस्थान देश के अन्य राज्यों को दिशा देने का काम कर रहा है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और श्रम मंत्री टीटी ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार के मौके देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और राजस्थान इस दिशा में सबसे आगे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें