दस हजार रुपये की रिश्वत लेते माउण्ट आबू नगर पालिका के एलडीसी को पकडा
सिरोही। आखिर माउण्ट आबू नगर पालिका में व्याप्त अनियमितता पर एसीबी की सीधी कार्रवाई हो गई। परिवादी के आगे आने पर एसीबी ने माउण्ट आबू नगर पालिका में 33 साल से तैनात एलडीसी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।
एसीबी सिरोही के एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी गुलाबचंद सोनी ने एसीबी को बताया था कि उसने नगर पालिका माउण्ट आबू में ठेके पर काम किया था। इसका दो लाख 69 हजार रुपये का बिल बकाया है। इसे देने के लिए एलडीसी सूरज बैरवा बिल का 18 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांग रहा है। इसके अनुसार यह राशि करीब 48 हजार 420 रुपये होती थी। उन्होंने बताया शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें सूरज बैरवा तीस हजार रुपये लेकर बिल बनाने को तैयार हो गया था।
इसके लिए दस हजार रुपये पहले देना तय हुआ। सूरज बैरवा ने परिवादी को बुधवार सुबह अपने घर पर यह राशि देने के लिए बुलवाया था। परिवादी ने सूरज बैरवा को बुधवार सुबह उसके घर पर दस हजार रुपये दिए। यह राशि देने के बाद इशारा करने पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह तथा उनके सहयोग के लिए एसीबी जालोर के एसीपी अनराज पुरोहित के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने बैरवा को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया है। उसे गिरफतार करके माउण्ट आबू थाने में ले आया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें