बुधवार, 16 मार्च 2016

युवती बोली...साहब मेरी पत्नी मुझे दिला दो

युवती बोली...साहब मेरी पत्नी मुझे दिला दो

 
सनावद की युवती ने गोगावां की लड़की को बताया पत्नी, परिजनों पर लगाया अपहरण का आरोप 
  खरगोन
मध्यप्रदेशपुलिस के सामने मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक युवती खरगोन एसपी के पास पहुंची और गुहार लगाते हुए बोली, साहब मेरी पत्नी मुझे वापस दिला दो। ससुराल वाले मेरी पत्नी को मुझसे छीनकर ले गए हैं। मुझे जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। जबकि हम दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। हमने इंदौर की मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी भी कर ली है। युवती ने अपनी पत्नी (दूसरी युवती) के परिजन पर अपहरण का आरोप लगाया है। इधर, पुलिस ने जांच की बात कही है।
सनावद की 25 वर्षीय युवती ने पुलिस अधीक्षक को बताया मैं इंदौर में काम करती हूं। दो साल से मैं अपने एक रिश्तेदार के घर गोगांवा आती-जाती रही। इस दौरान यहां पड़ोस में रहने वाली 19 वर्षीय युवती से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दो साल में वह मेरे साथ कई बार घूमने गई। हम दोनों 20 फरवरी 2016 से इंदौर में हैं। 29 फरवरी को इंदौर के एक मंदिर में शादी की। 6 मार्च को युवती के परिजन पुलिस के साथ आए और मारपीट की। पुलिस ने दबाव बनाकर मेरी पत्नी को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया। इसके बाद से मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मेरी जान को खतरा है। हम दोनों एक-दूसरे के साथ जीना चाहते हैं। खरगोन एसपी अमित सिंह का कहना है कि मामला इंदौर क्षेत्र का है। युवती ने गोगांवा थाने में शिकायत की है। मामले में कानूनी प्रावधानों के अाधार पर जांच करेंगे।
एसपी अमित सिंह से मिलने पहुंची युवती ने बताया कि वह गौगांवा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा चुकी है।
देश में समलैंगिक संबंधों को नहीं है कानूनी मान्यता
देशमें समलैंगिक वैवाहिक संबंधों को कानूनी मान्यता नहीं मिली है। ऐसे विवाहों को शून्य घोषित किया जाता है। हालांकि समलैंगिक लंबे समय से वैवाहिक संबंधों को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट के समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी को हटाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इसके बाद से समलैंंगिकता पर आईपीसी की धारा 377 का अपराध होने के मामले में सुनवाई चल रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें