मंगलवार, 15 मार्च 2016

भरतपुर.7 घंटे में पुलिस ने जब्त की चोरी की 64 बाइक, 43 आरोपित गिरफ्तार



भरतपुर.7 घंटे में पुलिस ने जब्त की चोरी की 64 बाइक, 43 आरोपित गिरफ्तारचोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त के लिए उत्तर भारत में बदनाम जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस ने लम्बे समय बाद मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्र के तीन थाना क्षेत्र के चार गांवों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी।



कार्रवाई में आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग की और लोगों ने विरोध किया। दबिश में पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक बाइक व दो ट्रैक्टर जब्त किए हंै। पुलिस ने मौके से 43 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो इनामी आरोपित और पांच वारंटी भी शामिल हैं। पुलिस ने फायरिंग, राजकार्य में बाधा और चोरी बाइक के आठ मामले दर्ज किए हैं।



सात घंटे चली कार्रवाई



पुलिस कार्रवाई तड़के करीब 5 बजे शुरू हुई, जो दोपहर करीब बारह बजे समाप्त हुई। पुलिस ने सबसे पहले नगर थाना क्षेत्र के गांव आरसी तथा उसके बाद चंदा बनैनी, कावान का वास, ढोडा व गढ़ी मेवात (चोर गढ़ी) में भारी बल के साथ दबिश दी।





अचानक हुई कार्रवाई से इन गांवों में वाहन चोरों में खलबली मच गई। कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने दो दर्जन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। इस दौरान कुछ आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कई लोगों को धर दबोचा, जबकि कई भाग निकले। मौके से पकड़े आबिद व माहुन इनामी आरोपित हैं।



64 बाइक समेत अन्य सामान बरामद



कार्रवाई में मौके से 64 बाइक, 2 टै्रक्टर, एक ट्रॉली, 4 अवैध कट्टा, 12 जिन्दा कारतूस, 12 मोबाइल तथा बाइक के पाट्र्स तथा अन्य सामान जब्त किया है। इसके अलावा कार्रवाई में सात भैंस बरामद की हैं। पुलिस ने प्रकरण में खोह थाने में 6, सीकरी व नगर में 1-1 मामला दर्ज किया है।





तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मी रहे शामिल



कार्रवाई में पुलिस की 30 टीम, तीन क्यूआरटी, एसआईयू व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता शामिल रहा। इसमें करीब 300 अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।



कार्रवाई में एएसपी (मुख्यालय) भरतलाल मीना, डीग थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस अनिल बेनीवाल, सेवर, उद्योगनगर, भुसावर, रूपवास, नगर, कोतवाली, बयाना, अटलबंध, कुम्हेर, कामां, चिकसाना, हलैना, गोपालगढ़, पहाड़ी, खोह, नदबई, रूदावल, कैथवाड़ा थाना प्रभारी मय जाब्ता और यातायात निरीक्षक शामिल रहे।







राहुल प्रकाश एसपी भरतपुर ने बताया कि जिले के मेवात क्षेत्र के तीन थाना क्षेत्रों के कुछ गांवों में मंगलवार सुबह वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। मौके से पांच दर्जन बाइक जब्त कर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें