बाड़मेर दुधारू पशुआंे को खुला छोड़ा तो लगेगा जुर्माना
बाड़मेर, 16 मार्च। शहर मंे दुधारू पशुआंे को आवारा छोड़ने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा आवारा पशुआंे की धरपकड़ के लिए प्रति दिन अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर शहर को आवारा पशुआंे से मुक्त कराने के लिए नियमित रूप से पशुआंे को पकड़कर कांजी हाउस छोड़ा जाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने अंबेडकर सर्किल एवं गडरारोड़ चैराहे के समीप प्रस्तावित बस स्टेण्ड के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे स्ट्रीट वेंडर के लिए जगह निर्धारित करने तथा इसके लिए जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इस दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन के लिए लगाए गए बाक्स सड़क के किनारे स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को जलप्रदाय योजनाआंे में विद्युत कनेक्शन करवाकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को शहरी क्षेत्र मंे डिस्पेंसरी बनाने के लिए जमीन का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें