मंगलवार, 15 मार्च 2016

जयपुर JKK Arts Festival: चार स्तरीय क्यूबिकल से निकला सुरों का काफिला....




जयपुर JKK Arts Festival: चार स्तरीय क्यूबिकल से निकला सुरों का काफिला....
देश-दुनिया के मशहूर मांगिणयार कलाकारों की विभिन्न लोक साजों पर आंसदार आवाज की सुरीली परवाज ने बुल्लेरशाह के कलामों से सूफीयत की नई इबारत लिख दी। मौका था जवाहर कला केन्द्र के आठ दिवसीय परफॉर्मिंग आर्ट फेस्टिवल नवरस के रंगारंग आगाज का।

महीनों बाद जगमग जवाहर कला केन्द्र के मुक्ताकाशी मंच पर जब संगीत की स्वर लहरियां गूंजी तो केन्द्र का कोना-कोना झंकृत हो उठा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने घंटा बजाकर नवरस फेस्टिवल की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने संगीत में गहरी दिलचस्पी दिखाई। साथ ही तालियां बजाकर कलाकारों प्रशंसा भी की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों से बात भी की।




उन्होंने कहा कि कलाकारों का यह दल दुनिया में छाप छोड़ेगा। इससे राजस्थान की लोक कलाओं को बढ़ावा मिलेगा। रॉयस्टेन एबेल निर्देशित द मांगणियार सिडक्शन की दिलकश प्रस्तुति ने दर्शकों पर जादुई असर डाला।

शहर में पहली बार हुए इस कार्यक्रम में तकरीबन 80 मिनट तक दर्शक बंधे रहे। रोशनमय लाल रंग के चार स्तरीय क्यूबिकल में बैठकर कलाकारों की प्रस्तुतियां रोचकता से भरपूर रहीं।क्यूबिकल से निकला सुरों का काफिला मौजूद दर्शकों के दिलों को छू गया।

कार्यक्रम में कमाइचा, सारंगी, ढोलक, खड़ताल, बड़े ढोल, अलगौजा, मुरली, मोरचंग और भपंग जैसे लोक साजों की मधुर धुनों ने माहौल में राजस्थानी संस्कृति की अनुपम छटा बिखेर माटी की सोंधी महक घोल दी।

करीब 40 मांगणियार लोक कलाकारों ने आलाप, तानों और सुरीली मुर्कियों से बुल्लेशाह के कलामों से इश्के हकीकी की दिलखुशकुन प्रस्तुति में गायकी का खूबसूरत नजारा पेश किया। वहीं लोक साजों के सवाल-जवाब और जुगलबंदी ने कार्यक्रम में सम्मोहन पैदा कर दिया। तमाम कलाकार पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं

चंडीगढ़।हरियाणा विस: तीन कांग्रेसी विधायक 6 माह के लिए निलंबित



चंडीगढ़।हरियाणा विस: तीन कांग्रेसी विधायक 6 माह के लिए निलंबित


हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के तीन सदस्यों को अभिभाषण की प्रतियां फाडऩे, कार्यवाही में बाधा डालने और सदन की अवमानना के मामले में आज छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया।

संसदीय मामलों के मंत्री राम बिलास शर्मा ने एक प्रस्ताव पेश कर सदन में कल की घटना पर चिंता जताई और अध्यक्ष से इन तीनों के आचरण के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। सदन में कांग्रेस के सदस्यों के कल के अमर्यादित रवैये के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल सिं​ह ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वेल में आकर कार्यवाही में बाधा डालने, अभिभाषण की प्रतियां फाडऩे और सदन की मर्यादा भंग करने के मामले में कुलदीप शर्मा, जयबीर मलिक और जगबीर सिंह को छह माह के लिए सदन से निलंबित कर दिया। ये तीनों विधायक एक साल तक किसी कमेटी की कार्यवाही मेें शामिल नहीं हो सकेंगे।

जैतसर.मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

जैतसर.मासूम से दुष्कर्म का प्रयास

जैतसर. गांव सात बीकेएसएम में सोमवार को ढाई वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना के बाद से ही पीडि़त बच्ची के परिजन सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कार्यवाहक थानाधिकारी रमेश कमार ने बताया कि गांव सात बीकेएसएम, गुडली निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह चारा लेने खेत गया था। इस दौरान पड़ोसी सोहनलाल(45) पुत्र रामरख मेघवाल आंगन में खेल रही ढाई वर्षीय बच्ची को घर से उठा अपने घर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बालिका के रोने की आवाज सुनकर पीडि़त बच्ची की मां और दादी वहां पहुंच गई और बालिका को आरोपित के चंगुल से मुक्त करवाया। मंगलवार को पीडि़त बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम श्रीबिजयनगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पीडि़त का मेडिकल मुआयना करवाया गया। इस मामले में आरोपित को राउण्डअप किया गया है।

करौली विवाहिता को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म



करौली विवाहिता को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म


स्थानीय महिला थाने में विवाहिता को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने की प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज हुई है।

लांगरा निवासी पीडि़त विवाहिता ने बताया कि वह अपने पीहर भांकरी गई थी। वहां पर 11 मार्च को भांकरी निवासी आरोपित रामकेश, कमलेश पुत्र घमंडी व रामनिवास उसे बंधक बनाकर जंगल में ले गए। उन्होंने दो दिन बंधक बनाकर रखा तथा सामूहिक दुष्कर्म किया।

बाड़मेर।ब्रज में होली खेले रे रसिया- फागउत्सव में झूमी महिलाये।



बाड़मेर।ब्रज में होली खेले रे रसिया- फागउत्सव में झूमी महिलाये।



बाड़मेर। जानकी अग्रवाल महिला सत्संग मंडल की और से पिछले पांच दिनों से फाग उत्सव मनाया जा रहा है। सभी महिलाये एक दुसरे के घर में जा कर फाग उत्सव का लुत्फ़ उठा रही है जहा ठाकुर जी एवं राधा कृष्ण के होली के भजनो की - आज ब्रज में होली खेले रे रसिया, मारो खोये गयो रे बाजूबंद होरी में जैसे प्रस्तुतिया दी जाती है और इसी के साथ साथ महिलाये पुष्प और गुलाल से होली खेलकर आनंद की अनुभूति करती है।

इसी तरह मंगलवार को अग्रवाल मोहल्ले में स्थित अग्रवाल पंचायत भवन सं तीन में फागुत्सव का आयोजन किया गया जहा सत्संग में भगतो की भारी संख्या उपस्थित रही सर्वप्रथम भगवान की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। मंडल की मंजू सर्राफ ने बताया की महिलाओ की अधिक भीड़ रही और सभी महिलाओ के मन राधा कृष्ण के होली भजनो पे झूम उठे सभी को ऐसा प्रतीत हो रहा था की मानो सांवरिया सेठ के साथ होली खेल रही हो।

इस उत्सव में मंडल की पुनीता बंसल, मंजू बंसल, इंद्रा बंसल, निर्मला बिंदल, इंद्रा बंसल, संगीता सिंहल और गीता बंसल सहित कई महिलाये उपस्थित रही।

बाड़मेर ।"कांग्रेस एससी विभाग ने किया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी का अभिनंदन।" -



बाड़मेर ।"कांग्रेस एससी विभाग ने किया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी का अभिनंदन।" -



सुनील दवे 
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट के बाड़मेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस एससी विभाग कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री गोपाराम जी मेघवाल के नेतृत्व में एससी विभाग जिलाध्यक्ष श्री श्रवण चंदेल सहित विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया।

इस दौरान श्री पायलट ने स्वागत के लिये एससी विभाग पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अजा वर्ग के साथ खड़ी हैं। उन्होने विभाग की सराहना करते हुये कहा कि प्रदेश में अभी एससी विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है और मुख्य संगठन हमेशा विभाग के सहयोग के लिये साथ खड़ा हैं।

इस दौरान श्री पायलट ने आगामी दलित सम्मेलन को लेकर भी कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं विभाग के पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एससी विभाग कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री मेघवाल ने बाड़मेर जिले सहित संभागभर में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का विस्तारपूर्वक ब्योरा देते हुए बताया कि गत दो वर्षों में एससी विभाग ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप धरातल पर जाकर पंचायत व ग्राम स्तर से लेकर बूथस्तर तक जाकर अजा वर्ग को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। इसके लिये वार्ड स्तर तक कार्यकारिणीयों का गठन किया गया है।साथ ही जिले वार एवम् ब्लाक वार विभाग की बैठके लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है।

इस दौरान बैठक में पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर जी,पूर्व सांसद श्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,प्रदेश सचिव श्री रूपाराम मेघवाल,जिलाध्यक्ष श्री फतेह खाँ जी,एससी विभाग जिलाध्यक्ष श्री श्रवण चंदेल,पूर्व प्रधान श्री उदाराम मेघवाल सहित जिला कांग्रेस जिला एससी विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।




इसके पश्चात् कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री गोपाराम मेघवाल शिव एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्रों के दौरों में प्रदेश अध्यक्ष श्री पायलट के साथ रहे।

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 11 जिलों के जिला कलक्टर आज झालावाड़ आयेंगे



झालावाड़  मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 11 जिलों के जिला कलक्टर आज झालावाड़ आयेंगे
झालावाड़ 15 मार्च। राज्य मंे चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत फोर वाटर कन्सेप्ट के कार्यों को देखने तथा एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला मंे भाग लेने के लिए राज्य के 11 जिलों के जिला कलक्टर आज झालावाड़ जिले की यात्रा पर आयेंगे।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राज्य मंे फोर वाटर कन्सेप्ट आधारित जल संरक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छे कार्य किये गये हैं। इन कार्यों के आधार पर राज्य के अन्य जिलों मंे भी जल संरक्षण के कार्य किये जायें, इस उद्देश्य से राज्य के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा 21 जिला कलक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला झालावाड़ जिले की भवानीमण्डी पंचायत समिति की सरोद ग्राम पंचायत मंे आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 16 मार्च को कोटा के जिला कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर, बून्दी के जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, बारां के जिला कलक्टर सत्यपाल सिंह भारिया, सवाईमाधोपुर की जिला कलक्टर श्रीमती आनन्धी, भरतपुर के जिला कलक्टर रवि जैन, धौलपुर की जिला कलक्टर श्रीमती शुची त्यागी, करौली के जिला कलक्टर विक्रम ंिसंह चौहान, जयपुर के जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल, अलवर के जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, टोंक की जिला कलक्टर रेखा गुप्ता एवं दौसा के जिला कलक्टर स्वरूप सिंह पंवार झालावाड़ आयेंगे।

जिला कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला कलक्टरों की एक दिवसीय भ्रमण कार्यशाला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चूंकि इस भ्रमण कार्यशाला का आयोजन फोर वाटर कंसेप्ट पर सम्पादित किये जा रहे कार्यों एवं गुणवत्ता के परिप्रेक्ष्य में किया जा रहा है इसलिये कार्यशाला की कार्ययोजना इस प्रकार बनाई गई है कि जिला कलक्टरों के समय का अधिकतम उपयोग हो सके तथा यह कार्यशाला अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सके। इसके लिये समस्त पूर्व तैयारियां कर ली गई हैं। ताकि इस अभियान के तहत पूरे राज्य में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। इस कार्यशाला में रिवर बेसिन अथॉरिटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहकर तकनीकी पक्ष एवं गुणवत्ता की जानकारी देंगे। भ्रमण कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा।

यह रहेगी व्यवस्था

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टरों के ठहरने की व्यवस्था कालीसिंध थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के रेस्ट हाउस में की गई है जबकि कार्यशाला में भाग लेने आ रहे राज्य स्तरीय अधिकारियों की आवास व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है। सरोद एवं हरनावदा में फोर वॉटर कंसेप्ट की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा तथा पॉवर पॉइण्ट प्रेजेण्टेशन की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यशाला के दौरान 24 नक्षत्र पौधों का भी वितरण किया जायेगा ताकि राज्य के उन समस्त जिलों में इन पौधों को लगाया जा सके जहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्य चल रहे हैं। जिला कलक्टरों एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों को जिले के फोर वाटर कंसेप्ट की जानकारी वाली किट भी उपलब्ध कराई जायेगी।

सरोद में किये जा रहे फोर वाटर कंसेप्ट के कार्य

फोर वाटर कन्सेप्ट योजनान्तर्गत झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानीमंडी के अन्तर्गत पायलेट प्रोजेक्ट में 04 जलग्रहण क्षैत्रों का चयन किया गया था जिसमें जलग्रहण क्षेत्र सरोद-1, सरोद-2, आकियाखेडी एवं लोडला को चयनित किया गया था। सरोद 1 का कुल एरिया 100.57 हैक्टेयर एवं लागत 37.39 लाख रुपये तथा सरोद-2 कुल एरिया 242.13 हैक्टेयर एवं लागत 52.13 लाख रुपये है।

भवानीमण्डी पंचायत समिति की सरोद ग्राम पंचायत में माईनर इरीगेशन टेंक (एमआईटी)-1 के जलग्रहण क्षेत्र को उपचारित करने हेतु चलाई जा रही परियोजना में सरोद-1 टेंक के जलग्रहण क्षेत्र में 16 एमपीटी, 125 सीसीटी, 75 एसजीपीटी, 950 एसजीटी एवं 17 हैक्टेयर में फील्ड बंडिंग के काम करवाये जा रहे हैं। इस क्षेत्र को चार जल संकल्पना के आधार पर उपचारित करने पर कुल लागत 37.39 लाख रुपये की लागत आनी अनुमानित है।

सरोद-2 माईनर इरीगेशन टेंक (एमआईटी) के जलग्रहण क्षेत्र को उपचारित करने हेतु चलाई जा रही परियोजना में सरोद-2 टेंक के जलग्रहण क्षेत्र में 32 एमपीटी, 2200 डीप सीसीटी, 216 एसजीपीटी, 900 एसजीटी एवं 49.0 हैक्टेयर में फील्ड बंडिंग प्रस्तावित की गई है। इस क्षेत्र को चार जल संकल्पना के आधार पर उपचारित करने पर 52.13 लाख रुपये लागत आनी अनुमानित है। स्ट्रेक्चर्स में जमा सिल्ट को पास के काश्तकार स्वंय खोदकर अपने खेतों में ले जायेंगे इसलिये प्रतिवर्ष में डी-सिल्टिंग पर होने वाला व्यय इस प्रोजेक्ट में सम्मिलित नहीं किया गया है।

ज्ञातव्य है कि झालावाड़ जिले में इस कार्यशाला का आयोजन इसलिये किया जा रहा है कि फोर वाटर कंसेप्ट के अंतर्गत पूरे राज्य में किये जा रहे कार्यों में झालावाड़ जिले में सर्वाधिक अच्छी गुणवत्ता से सम्पादित किये जा रहे हैं। 18 मार्च को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही तथा पाली जिलों के कलक्टर भ्रमण कार्यशाला में भाग लेने आयेंगे।

क्या है फोर वाटर कंसेप्ट

संयुक्त राष्ट्र (ओ.पी.एस) के परामर्शदाता एवं पूर्व मुख्य अभियन्ता, आन्ध्रप्रदेश श्री टी हनुमन्ता राव द्वारा चार जल संकल्पना (फोर वाटर कन्सेप्ट) के आधार पर जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के कार्य किये जाने का सुझाव दिया गया था। इस तकनीक में कार्य रिज लाईन से प्रारम्भ होकर नीचे की तरफ किया जाता है जिसमें चारों प्रकार के जल- वर्षा जल, मृदा जल, भूजल एवं सतही जल के अधिकतम उपयोग हेतु कार्य किये जाते हैं। प्रथम स्तर की धाराआंे में मिनी परकोलेशन टेंक (एमपीटी) तथा उसके नीचे प्रथम व द्वितीय स्तर की धाराओ में संकन गली पीट्स (एसजीपीटी) व सिल्ट ट्रेप (एसटीपी) बनाने चाहिये पहाड़ों की अधिक ढलान की समाप्ति पर गहरी समोच्य खाईयां (डीपसीसीटी) बनायी जाती हैं ताकि तेज गति से आ रहे पानी की गति को कम किया जा सके। कम ढलान के क्षेत्रों में कम गहराई की समोच्य खाईया (छोटी सीसीटी) बनाई जाती हैं ताकि इनमें भरा पानी जमीन में नमी बनाये रखे। अकृषि भूमि के स्टैªगर्ड ट्रैन्चेज (एसजीटी) बनाई जाती हैं तथा स्ट्रैगर्ड ट्रैन्चेज एवं खाइयों के नीचे की तरफ बर्म पर पौधारोपण किया जाता है ताकि इनमें संग्रहीत जल का उपयोग हो सके। कृषि भूमि पर ढलान के एक्रोस फील्ड बंडिंग का कार्य किया जाता है। टी हनुमन्ता राव द्वारा फोर वाटर कंसेप्ट के कार्याें के माध्यम से स्थाई महत्व के परिणाम प्राप्त किये हैं-

1. 500 हैक्टेयर के जलग्रहण क्षेत्र में मुख्य जल निकास चिरस्थाई हो गये जिससे (4000 रुपये प्रति संरचना) की तरफ स्टोन संरचनाआंे से सतही सिचाई की जा सकी।

2. जल निकास धारा में पूर्व में बहते गंदे जल के स्थान पर साफ पानी बहने लगा। यह दर्शाता है कि क्षेत्र भू-संरक्षण कार्य सफल रहे।

3. पूर्व में क्रियान्वित डग-वैल्स दिसम्बर अन्त तक सूखे जाते थे, इन जलग्रहण क्षेत्रों में बनाये गये डग वैल्स में (ऊपरी कैचमेन्ट को सम्मिलित करते हुए) गर्मी में भी भूजल रहा।

4. इन जलग्रहण क्षेत्रों में अकाल के वर्षांे में भी आवश्यक जल की उपलब्धता रहेगी।

5. साधारण वर्षों में 85 प्रतिशत असिंचित भूमि को सिंचित किया जा सकेगा। (रबी को एक जीवनदायी सिंचाई द्वारा)

फोर वाटर कन्सेप्ट के उद्देश्य

1. प्राकृतिक जल संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर स्थाई परिणाम प्राप्त करना।

2. वंचित क्षेत्रो में सिचाईं संसाधनांे में सुधार को बढ़ावा।

3. मिट्टी के दोहन को रोककर संरक्षण को बढ़ावा।

4. पारिस्थितिकी संतुलन स्थापित करना।

5. रन आफ जल को रोकना।

6. प्राकृतिक जल संसाधनों को पुनर्जीवित करना।

7. भूमिगत जल की मात्रा को बढ़ाना।

8. जलग्रहण क्षेत्र को बहुफसलीय बनाना।

9. चारागाह विकास को बढ़ावा देना।

10. कृषक पलायन रोकना।

जालोर उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा



 जालोर  उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा

जालोर 15 मार्च - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए उन्हे प्रदत्त अधिकारों से अधिकाधिक रूप से अवगत कराना होगा वही उपभोक्ताओं को भी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आए ताकि वे ठगी से बच सकें।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी आज विश्व उपभोक्ता दिवस पर स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने ठगी से सम्बन्धित मामलों में नियमानुसार शिकायत करनी चाहिए ताकि भविष्य में वे किसी बडी ठगी से बच सकें । उन्होनें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकाशित सामग्री का अधिकाधिक वितरण करने की आवश्यकता जताई । संगोष्ठी में कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी ने कहा कि उपभोक्ताओं का वर्ग बहुत ही विशाल होने के साथ सामान्यत् रूप से ठगी होती रहती है इसलिए उपभोक्ताओं की जागृति के लिए इसे एक आन्दोलन का रूप दिया जाना आवश्यक है। उन्होनें उपभोक्ताओं की जागृति के लिए एक कविता भी सुनाई। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी ने कहा कि प्रत्येक खाद्व सामग्री पर स्पष्ट अक्षरों में उत्पादन व अवधिपार तिथि का उल्लेख होना चाहिए। उन्होनें आवासीय मकानों के पट्टों में पुराने प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ पत्रों की भी जांच की आवश्कता जताई।

संगोष्ठी में जिला उद्योग संघ के मदनराज बोहरा ने उपभोक्ताओं के साथ होने वाली ठगी के विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि सोने व चान्दी के गहनों के लिए होलमार्क अनिवार्य होने के साथ ही इसकी जांच के लिए प्रयोगशालाओं की भी सुनिश्चितता होनी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं की गाढे पसीने की कमाई व्यर्थ में नही जायें। सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा ने कहा कि बीमा कम्पनियाॅं भी उपभोक्ताओं की श्रैणी में आती है वही कर्मचारियों के ईपीएफ में कटने वाले पैसो का उपयोग शेयर मार्केट में नही होना चाहिए इसलिए इस सम्बन्ध में कठोर नियमों की आवश्यकता है।

संगोष्ठी में डाईट की प्राचार्य श्रीमती देवलता चांदवानी ने खाद्य सामग्री यथा दालों व सब्जी में होने वाली मिलावट के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जहां जीवन से जुडे मामले होते है उनमें उपभोक्ताओं को लापरवाही नही करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि आज के युग में बाजार में फास्ट फूड का प्रचनल बढ गया है जोकि स्वास्थ्य के लिए घातक है इसलिए रेस्टोरन्टों व भोजनालओं पर निगरानी की महत्ती आवश्यकता है। संगोष्ठी में नारायण सिंह राजपुरोहित ने मिठाई व अन्य दुकानों पर शिकायत के लिए टेलीफोन नम्बरों को भी लिखें जाने की आवश्यकता जताई जबकि मुरारीलाल शर्मा हैल्प कार्नर स्थापित करने का सुझाव दिया वही मुकेश सोंलकी ने विधालयों में उपभोक्ता मंचों व क्लबों के बारे में बताया । संगोष्ठी का संचालन जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने किया । इस अवसर पर जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, प्रवर्तन निरीक्षक जितेन्द्रसिंह आशिया व नमिता नारवाल, व्याख्याता सोहनलाल, लेखाकार रोहिताश कुमार, भारत गैस सर्विस के श्याम गोयल व छगनलाल मीणा, सेवानिवृत्त प्रवर्तन निरीक्षक रामजीवन फिडोदा सहित बडी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित थें।

----000---

गुरूवार को 72 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 1 मार्च - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 72 ग्राम पंचायतों में 17 मार्च गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रेल, 2015 से 30 सितम्बर, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा चतुर्थ चरण में जालोर पंचायत समिति मे नारणावास, चांदणा, ओडवाडा, सांथू, मडगांव, बिबलसर व आकोली में, सायला पंचायत समिति में डांगरा, बिशनगढ, नरसाणा, तीखी, सांफाडा, केशवना, आलासन, बैरठ, बाकरा व उम्मेदाबाद में, रानीवाडा पंचायत समिति में दांतवाडा, गांग, रोपसी, डूंगरी, कूडा, कोडका, मैत्राीवाडा, भाटीप, आलडी व आजोदर मंे, चितलवाना पंचायत समिति में वीरावा, दूठवा, डूंगरी, देवडा, खेजडियाली, काछेला, डउकियो एवं साहु की ढाणी, जोधावास, चितलवाना व जानवी में, आहोर पंचायत समिति में पादरली, वलदरा, भूती, पांचोटा, रोडला, चूंडा, आहोर, शंखवाली व घाणा में, सांचैर पंचायत समिति में पुर, गुन्दाऊ, खारा, सांकड, धानता, अरणाय, बिजरोल, दुगांवा व लासीवाड में, भीनमाल पंचायत समिति में दासपां, राह, कूका, नांदिया, धुम्बडिया, कालेटी, मोरसीम, बागोडा व नया मोरसीम में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजीपुरा, चांदूर, पावली, सेरणा, सीकवाडा, बासडाधनजी, रामसीन व मोदरा आदि कुल 72 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा निर्धारित पूर्व दिवसों में भौतिक सत्यापन कर 17 मार्च 2016 को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे । प्रपत्रा- 11 में एमआइएस मैनेजर फीडिंग का कार्य पांच दिवस के भीतर नरेगा वेबसाईट पर अपलोड करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यकारी एजेन्सियांे ग्राम पंचायतों का रेकर्ड उपलब्ध करवाने के लिए समस्त ग्रामसेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों पाबन्द किया गया हैं। कोरम के अभाव में शेष रही ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण भी 17 मार्च गुरूवार को आयोजित ग्राम सभा में किया जायेगा ।

---000---

, दिव्यांगों की समस्या निवारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जालोर 15 मार्च - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने विशेष योग्यजनों (दिव्यांगों) की विभिन्न प्रकार की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में विशेष योग्यजनों (दिव्यांगों) की विभिन्न प्रकार की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्त नोडल अधिकारी प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अटल सेवा केन्द्र जालोर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक की उपस्थिति में विशेष योग्यजनों (दिव्यांगों) की विभिन्न प्रकार की समस्त समस्याओं की सुनवाई कर उनका निवारण करने की कार्यवाही करेंगे।

---000---

मोबाइल की मदद से धुम्रपान रोकने की पहल



मोबाइल की मदद से धुम्रपान रोकने की पहल

बाड़मेर, 15 मार्च। धुम्रपान और तंबाकू की लत से परेशान लोगों को इससे छुटकारा दिलाने में उनके मोबाइल फोन की मदद ली जाएगी। मोबाइल फोन मेसेज के जरिए तंबाकू के सेवन को मुक्ति बंद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

राज्य सरकार जल्दी तंबाकू के नशे के आदी लोगांे को इससे छुटकारा दिलाने के लिए मोबाइल सेसैशन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. बी.आर. मीणा ने जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा है। पत्र के मुताबिक यह केन्द्र का कार्यक्रम है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। विश्व ने आज तक जितने खतरों का सामना किया है, तंबाकू महामारी उनमें से एक है। तंबाकू पर नियंत्रण के लिए मोबाइल संचार के माध्यम से सहयोग मिलेगा। वर्तमान में बहुत से लोग मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में सरकार टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग करने की कोशिश कर रही है। डब्ल्यूएचओ इंडिया की तम्बाकू मुक्त पहल के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए तंबाकू का सेवन करने वाले लोग मिस्ड काल के जरिए इसके लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। एम सेसैशन से जुडने पर व्यक्ति को तंबाकू छोडने के लिए प्रेरित करने वाले मैसेज मिलने शुरू हो जाएंगे। रजिस्टर करने वाले व्यक्ति से कॉल के माध्यम से भी कुछ जानकारियां हासिल की जाएंगी कि वह कितने समय से तंबाकू का सेवन कर रहा है, प्रतिदिन तंबाकू का सेवन कितनी मात्रा में करता है। जिला कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में डॉ मीणा ने बताया है कि प्रदेश के लगभग आधे पुरुष और कुल वयस्क जनसंख्या के एक तिहाई लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं। कैंसर, अस्थमा और हृदय संबंधी बीमारियों का एक बड़ा कारण तंबाकू सेवन है। अधिकतर लोगों को पता है कि तंबाकू सेहत के लिए अच्छी नहीं है। लेकिन आदत होने के कारण वे इसको छोड़ नहीं पा रहे।

अब पांच केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलांे में अधिकारी के रूप मंे शामिल हो सकेगी महिलाएं


अब पांच केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलांे में अधिकारी के रूप मंे शामिल हो सकेगी महिलाएं
बाड़मेर, 15 मार्च। सीमा सुरक्षा बल के बाद अब आईटीबीपी समेत पांच केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलांे मंे महिलाएं अधिकारी के रूप मंे शामिल हो सकेगी। काफी समय पहले महिलाआंे को सीमा सुरक्षा बल मंे शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

महिलाओं को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने को केन्द्र सरकार ने सभी पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में लड़ाकू भूमिका में अधिकारी के तौर पर महिलाओं को शामिल करने की अनुमति दे दी है। कुछ दिनों पहले सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के पद पर महिलाओं की नियुक्ति के लिए आरक्षण देने की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के नए निर्देशानुसार, आईटीबीपी में सीधे प्रवेश के तौर पर अधिकारी के रुप में नियुक्ति के लिए आवेदन की अनुमति दी गई है।यह एक मात्र ऐसा अर्धसैनिक बल था जो दुर्गम चीन-भारत सीमा की पहरेदारी के प्रमुख कार्य के मद्देनजर महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में शामिल होने की अनुमति नहीं देता था। सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल को क्रमशः 2013 व 2014 में ही महिला अधिकारियों की सीधी भर्ती की अनुमति दे दी गई थी। अब इस पर सारी पाबंदियां हटा ली गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पिछले वर्ष ही आईटीबीपी मुख्यालय ने इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था। इसके आधार पर गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की गई है।

-0-



बाड़मेर आम आदमी दे सकता है अस्पताल को बेहतर बनाने के सुझाव



बाड़मेर आम आदमी दे सकता है अस्पताल को बेहतर बनाने के सुझाव
बाड़मेर, 15 मार्च। बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार कराने आए आम आदमी व्यवस्थाआंे को लेकर अपनी राय अस्पताल प्रशासन को दे सकते है। बाड़मेर समेत राज्य के 10 जिलांे के राजकीय अस्पतालांे मंे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत यह कवायद चल रही है। इसके लिए अस्पतालांे के वार्डाें मंे पैंशेट सेटिस्फेक्शन सर्वे के प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल को गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिलाने के लिए विभाग की ओर से तय किए गए मानकों पर खरा उतारने के लिए चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था। प्रदेश के बाड़मेर, धौलपुर, करौली, बूंदी, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, एवं जैसलमेर में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। यहां के जिला अस्पतालों को तय किए गए मानकों के अनुरूप स्थापित करने के लिए इनके विभिन्न विभागों के कार्मिकों को उनके काम को और अधिक बेहतर तथा मरीजों के लिए सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे है। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक जिला अस्पताल के चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वो कार्यक्षेत्र में सुधार कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर और मानकों पर खरा उतराने के लिए सक्षम बना सकें। अब राज्य स्तरीय कमेटी अस्पताल की व्यवस्थाओं की पड़ताल करेगी। इसके उपरांत राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कमेटी अस्पताल की जांच करेगी, इसकी जांच में सफल होने पर अस्पताल को गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

-0-

राजस्थान दिवस समारोह 2016 रन फाॅर राजस्थान का आयोजन 17 को



राजस्थान दिवस समारोह 2016 रन फाॅर राजस्थान का आयोजन 17 को
बाडमेर, 15 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2016 के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में राजस्थान दिवस दौड ( रन फाॅर राजस्थान ) का आयोजन 17 मार्च को प्रातः 8.00 बजे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस दौड का आयोजन 17 मार्च को प्रातः 8.00 बजे स्थानीय गांधी चैक से भगवान महावीर टाउन हाॅल तक किया जाएगा। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों को निर्धारित समय पर रन फाॅर राजस्थान दौड में शामिल होने के निर्देश दिए है।

-0-

बाड़मेर शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की छोटे कस्बे में युवाशक्ति के साथ मातृशक्ति का बड़ा जुनून


बाड़मेर शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की छोटे कस्बे में युवाशक्ति के साथ मातृशक्ति का बड़ा जुनून
---------------------------------------------------
सुनील दवे बाड़मेर/सिवाना। कस्बे में सोमवार को युवा संगठन सिवाना क्षेत्र के तत्वाधान में इंदाणी भवन में पांचवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन भाजपा पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष श्री कानसिंह कोटड़ी ने किया संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं व महिलाओं के साथ व्यापारिक वर्ग व कर्मचारियों में भी रक्तदान के प्रति खासा उत्साह और जुनून देखा गया। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा रक्तदान के प्रति एक उत्सव सा माहौल देखा गया। युवा संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला ने बताया कि आज रक्तदान के प्रति जागरूकता की महत्ती आवश्यकता है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकती है इसकी बदौलत व जागरूकता के कारण आज इस शिविर में तकरीबन 100 यूनिट से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया है। जिसमें मुंसिफ मजिस्ट्रेट अंजू चावड़ा के साथ 11 महिलाओं ने भी रक्त दान कर युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया ।

इस दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने भी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अस्पतालों में किसी न किसी मरीज को रक्तदान की जरूरत पड़ती है लेकिन लोग हिचकिचाते है परंतु आज यहां पर इस रक्तदान शिविर के प्रति जो उत्साह है वह काबिले तारिफ है। शिविर के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष दीपक नायर ने युवाओं के जोश व महिलाओं में आई जागरूकता के बाद आज इस शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान करके जो भागीदारी निभाई है वह एक अच्छी सोच है।

संगठन सचिव महबूब भाई ने शिविर में जोधपुर डिस्काम भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के सराहनीय योगदान का आभार जताया ।

संगठन अध्यक्ष सांखला ने बताया कि 23 मार्च 1931 को शहीद सरदार भगतसिंह, सुखदेव तथा राजगुरू को अंग्रेजी सल्तनत द्वार फांसी देने को संगठन द्वारा शहादत दिवस मनाते हुए रंगो के त्यौहार होली को भगत सिंह के प्रिय बोल रंग दे बसंती चोला को याद रखते हुए इस बार होली प्राकृतिक रंगों से ही खेलने का आग्रह किया ।

इस रक्तदान शिविर के अवसर पर महामंत्री प्रकाश व्यास कर्मावास, सचिव जगदीश सिंह रावल, जीत जांगीड़,देव शर्मा, रमेश सांखला, उम्मेद पुरी, सुरेश फुलवारिया, महादेव जाट, रामलाल सैन, चेतन विश्नोई, कान्तिलाल सुथार, प्रकाश सैन, रज्जाक जोया ने अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

जैसलमेर ताम्बा की तार को खरीदने वाला मुल्जिम को पुलिस ने किया गिरफतार:-


जैसलमेर कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
ताम्बा की तार को खरीदने वाला मुल्जिम को पुलिस ने किया गिरफतार:-
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि:- देवीदान थानाधिकारी मय जाब्ता अजीतसिह मुआ बस्ताराम मुआ 25 अम्तलाल मुआ 49,दिनेश कानि 214, जुगताराम कानि 618, श्रीमति हेमलता मकानि 193 जगदीशदान कानि 239 को मुखबिर ईतला अनुसार मुलजिम नवीन पुत्र ईश्वरलाल जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी राजेन्द्रप्रसाद कालोनी जैसलमेर से ताम्बे की तार के 15 प्लास्टिक के कट्टे मे वजन 8.50 क्विंटल व स्वीफ्ट कार आरजे 15 सीबी 0007 को बरामद गिरफतार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई थी।

झालावाड़ सालरिया ग्रामसेवक निलम्बित

झालावाड़ सालरिया ग्रामसेवक निलम्बित

झालावाड़ 15 मार्च। पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत सालरिया के ग्राम सेवक भीमसिंह को तत्काल आदेशों से निलम्बित कर दिया गया है।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन तथा डायरेक्ट बेनीफिशरी ट्रान्सफर के कार्य मंे लापरवाही बरतने के लिए ग्राम पंचायत सालरिया के ग्राम सेवक को निलम्बित किया गया।