चंडीगढ़।हरियाणा विस: तीन कांग्रेसी विधायक 6 माह के लिए निलंबित
हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के तीन सदस्यों को अभिभाषण की प्रतियां फाडऩे, कार्यवाही में बाधा डालने और सदन की अवमानना के मामले में आज छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया।
संसदीय मामलों के मंत्री राम बिलास शर्मा ने एक प्रस्ताव पेश कर सदन में कल की घटना पर चिंता जताई और अध्यक्ष से इन तीनों के आचरण के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। सदन में कांग्रेस के सदस्यों के कल के अमर्यादित रवैये के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वेल में आकर कार्यवाही में बाधा डालने, अभिभाषण की प्रतियां फाडऩे और सदन की मर्यादा भंग करने के मामले में कुलदीप शर्मा, जयबीर मलिक और जगबीर सिंह को छह माह के लिए सदन से निलंबित कर दिया। ये तीनों विधायक एक साल तक किसी कमेटी की कार्यवाही मेें शामिल नहीं हो सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें