मंगलवार, 15 मार्च 2016

जालोर उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा



 जालोर  उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा

जालोर 15 मार्च - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए उन्हे प्रदत्त अधिकारों से अधिकाधिक रूप से अवगत कराना होगा वही उपभोक्ताओं को भी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आए ताकि वे ठगी से बच सकें।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी आज विश्व उपभोक्ता दिवस पर स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने ठगी से सम्बन्धित मामलों में नियमानुसार शिकायत करनी चाहिए ताकि भविष्य में वे किसी बडी ठगी से बच सकें । उन्होनें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकाशित सामग्री का अधिकाधिक वितरण करने की आवश्यकता जताई । संगोष्ठी में कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी ने कहा कि उपभोक्ताओं का वर्ग बहुत ही विशाल होने के साथ सामान्यत् रूप से ठगी होती रहती है इसलिए उपभोक्ताओं की जागृति के लिए इसे एक आन्दोलन का रूप दिया जाना आवश्यक है। उन्होनें उपभोक्ताओं की जागृति के लिए एक कविता भी सुनाई। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी ने कहा कि प्रत्येक खाद्व सामग्री पर स्पष्ट अक्षरों में उत्पादन व अवधिपार तिथि का उल्लेख होना चाहिए। उन्होनें आवासीय मकानों के पट्टों में पुराने प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ पत्रों की भी जांच की आवश्कता जताई।

संगोष्ठी में जिला उद्योग संघ के मदनराज बोहरा ने उपभोक्ताओं के साथ होने वाली ठगी के विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि सोने व चान्दी के गहनों के लिए होलमार्क अनिवार्य होने के साथ ही इसकी जांच के लिए प्रयोगशालाओं की भी सुनिश्चितता होनी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं की गाढे पसीने की कमाई व्यर्थ में नही जायें। सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा ने कहा कि बीमा कम्पनियाॅं भी उपभोक्ताओं की श्रैणी में आती है वही कर्मचारियों के ईपीएफ में कटने वाले पैसो का उपयोग शेयर मार्केट में नही होना चाहिए इसलिए इस सम्बन्ध में कठोर नियमों की आवश्यकता है।

संगोष्ठी में डाईट की प्राचार्य श्रीमती देवलता चांदवानी ने खाद्य सामग्री यथा दालों व सब्जी में होने वाली मिलावट के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जहां जीवन से जुडे मामले होते है उनमें उपभोक्ताओं को लापरवाही नही करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि आज के युग में बाजार में फास्ट फूड का प्रचनल बढ गया है जोकि स्वास्थ्य के लिए घातक है इसलिए रेस्टोरन्टों व भोजनालओं पर निगरानी की महत्ती आवश्यकता है। संगोष्ठी में नारायण सिंह राजपुरोहित ने मिठाई व अन्य दुकानों पर शिकायत के लिए टेलीफोन नम्बरों को भी लिखें जाने की आवश्यकता जताई जबकि मुरारीलाल शर्मा हैल्प कार्नर स्थापित करने का सुझाव दिया वही मुकेश सोंलकी ने विधालयों में उपभोक्ता मंचों व क्लबों के बारे में बताया । संगोष्ठी का संचालन जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने किया । इस अवसर पर जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, प्रवर्तन निरीक्षक जितेन्द्रसिंह आशिया व नमिता नारवाल, व्याख्याता सोहनलाल, लेखाकार रोहिताश कुमार, भारत गैस सर्विस के श्याम गोयल व छगनलाल मीणा, सेवानिवृत्त प्रवर्तन निरीक्षक रामजीवन फिडोदा सहित बडी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित थें।

----000---

गुरूवार को 72 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 1 मार्च - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 72 ग्राम पंचायतों में 17 मार्च गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रेल, 2015 से 30 सितम्बर, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा चतुर्थ चरण में जालोर पंचायत समिति मे नारणावास, चांदणा, ओडवाडा, सांथू, मडगांव, बिबलसर व आकोली में, सायला पंचायत समिति में डांगरा, बिशनगढ, नरसाणा, तीखी, सांफाडा, केशवना, आलासन, बैरठ, बाकरा व उम्मेदाबाद में, रानीवाडा पंचायत समिति में दांतवाडा, गांग, रोपसी, डूंगरी, कूडा, कोडका, मैत्राीवाडा, भाटीप, आलडी व आजोदर मंे, चितलवाना पंचायत समिति में वीरावा, दूठवा, डूंगरी, देवडा, खेजडियाली, काछेला, डउकियो एवं साहु की ढाणी, जोधावास, चितलवाना व जानवी में, आहोर पंचायत समिति में पादरली, वलदरा, भूती, पांचोटा, रोडला, चूंडा, आहोर, शंखवाली व घाणा में, सांचैर पंचायत समिति में पुर, गुन्दाऊ, खारा, सांकड, धानता, अरणाय, बिजरोल, दुगांवा व लासीवाड में, भीनमाल पंचायत समिति में दासपां, राह, कूका, नांदिया, धुम्बडिया, कालेटी, मोरसीम, बागोडा व नया मोरसीम में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजीपुरा, चांदूर, पावली, सेरणा, सीकवाडा, बासडाधनजी, रामसीन व मोदरा आदि कुल 72 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा निर्धारित पूर्व दिवसों में भौतिक सत्यापन कर 17 मार्च 2016 को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे । प्रपत्रा- 11 में एमआइएस मैनेजर फीडिंग का कार्य पांच दिवस के भीतर नरेगा वेबसाईट पर अपलोड करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यकारी एजेन्सियांे ग्राम पंचायतों का रेकर्ड उपलब्ध करवाने के लिए समस्त ग्रामसेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों पाबन्द किया गया हैं। कोरम के अभाव में शेष रही ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण भी 17 मार्च गुरूवार को आयोजित ग्राम सभा में किया जायेगा ।

---000---

, दिव्यांगों की समस्या निवारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जालोर 15 मार्च - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने विशेष योग्यजनों (दिव्यांगों) की विभिन्न प्रकार की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में विशेष योग्यजनों (दिव्यांगों) की विभिन्न प्रकार की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्त नोडल अधिकारी प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अटल सेवा केन्द्र जालोर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक की उपस्थिति में विशेष योग्यजनों (दिव्यांगों) की विभिन्न प्रकार की समस्त समस्याओं की सुनवाई कर उनका निवारण करने की कार्यवाही करेंगे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें