मंगलवार, 15 मार्च 2016

बाड़मेर शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की छोटे कस्बे में युवाशक्ति के साथ मातृशक्ति का बड़ा जुनून


बाड़मेर शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की छोटे कस्बे में युवाशक्ति के साथ मातृशक्ति का बड़ा जुनून
---------------------------------------------------
सुनील दवे बाड़मेर/सिवाना। कस्बे में सोमवार को युवा संगठन सिवाना क्षेत्र के तत्वाधान में इंदाणी भवन में पांचवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन भाजपा पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष श्री कानसिंह कोटड़ी ने किया संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं व महिलाओं के साथ व्यापारिक वर्ग व कर्मचारियों में भी रक्तदान के प्रति खासा उत्साह और जुनून देखा गया। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा रक्तदान के प्रति एक उत्सव सा माहौल देखा गया। युवा संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला ने बताया कि आज रक्तदान के प्रति जागरूकता की महत्ती आवश्यकता है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकती है इसकी बदौलत व जागरूकता के कारण आज इस शिविर में तकरीबन 100 यूनिट से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया है। जिसमें मुंसिफ मजिस्ट्रेट अंजू चावड़ा के साथ 11 महिलाओं ने भी रक्त दान कर युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया ।

इस दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने भी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अस्पतालों में किसी न किसी मरीज को रक्तदान की जरूरत पड़ती है लेकिन लोग हिचकिचाते है परंतु आज यहां पर इस रक्तदान शिविर के प्रति जो उत्साह है वह काबिले तारिफ है। शिविर के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष दीपक नायर ने युवाओं के जोश व महिलाओं में आई जागरूकता के बाद आज इस शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान करके जो भागीदारी निभाई है वह एक अच्छी सोच है।

संगठन सचिव महबूब भाई ने शिविर में जोधपुर डिस्काम भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के सराहनीय योगदान का आभार जताया ।

संगठन अध्यक्ष सांखला ने बताया कि 23 मार्च 1931 को शहीद सरदार भगतसिंह, सुखदेव तथा राजगुरू को अंग्रेजी सल्तनत द्वार फांसी देने को संगठन द्वारा शहादत दिवस मनाते हुए रंगो के त्यौहार होली को भगत सिंह के प्रिय बोल रंग दे बसंती चोला को याद रखते हुए इस बार होली प्राकृतिक रंगों से ही खेलने का आग्रह किया ।

इस रक्तदान शिविर के अवसर पर महामंत्री प्रकाश व्यास कर्मावास, सचिव जगदीश सिंह रावल, जीत जांगीड़,देव शर्मा, रमेश सांखला, उम्मेद पुरी, सुरेश फुलवारिया, महादेव जाट, रामलाल सैन, चेतन विश्नोई, कान्तिलाल सुथार, प्रकाश सैन, रज्जाक जोया ने अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें