मंगलवार, 15 मार्च 2016

बाड़मेर आम आदमी दे सकता है अस्पताल को बेहतर बनाने के सुझाव



बाड़मेर आम आदमी दे सकता है अस्पताल को बेहतर बनाने के सुझाव
बाड़मेर, 15 मार्च। बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार कराने आए आम आदमी व्यवस्थाआंे को लेकर अपनी राय अस्पताल प्रशासन को दे सकते है। बाड़मेर समेत राज्य के 10 जिलांे के राजकीय अस्पतालांे मंे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत यह कवायद चल रही है। इसके लिए अस्पतालांे के वार्डाें मंे पैंशेट सेटिस्फेक्शन सर्वे के प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल को गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिलाने के लिए विभाग की ओर से तय किए गए मानकों पर खरा उतारने के लिए चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था। प्रदेश के बाड़मेर, धौलपुर, करौली, बूंदी, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, एवं जैसलमेर में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। यहां के जिला अस्पतालों को तय किए गए मानकों के अनुरूप स्थापित करने के लिए इनके विभिन्न विभागों के कार्मिकों को उनके काम को और अधिक बेहतर तथा मरीजों के लिए सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे है। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक जिला अस्पताल के चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वो कार्यक्षेत्र में सुधार कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर और मानकों पर खरा उतराने के लिए सक्षम बना सकें। अब राज्य स्तरीय कमेटी अस्पताल की व्यवस्थाओं की पड़ताल करेगी। इसके उपरांत राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कमेटी अस्पताल की जांच करेगी, इसकी जांच में सफल होने पर अस्पताल को गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें