मंगलवार, 15 मार्च 2016

मोबाइल की मदद से धुम्रपान रोकने की पहल



मोबाइल की मदद से धुम्रपान रोकने की पहल

बाड़मेर, 15 मार्च। धुम्रपान और तंबाकू की लत से परेशान लोगों को इससे छुटकारा दिलाने में उनके मोबाइल फोन की मदद ली जाएगी। मोबाइल फोन मेसेज के जरिए तंबाकू के सेवन को मुक्ति बंद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

राज्य सरकार जल्दी तंबाकू के नशे के आदी लोगांे को इससे छुटकारा दिलाने के लिए मोबाइल सेसैशन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. बी.आर. मीणा ने जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा है। पत्र के मुताबिक यह केन्द्र का कार्यक्रम है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। विश्व ने आज तक जितने खतरों का सामना किया है, तंबाकू महामारी उनमें से एक है। तंबाकू पर नियंत्रण के लिए मोबाइल संचार के माध्यम से सहयोग मिलेगा। वर्तमान में बहुत से लोग मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में सरकार टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग करने की कोशिश कर रही है। डब्ल्यूएचओ इंडिया की तम्बाकू मुक्त पहल के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए तंबाकू का सेवन करने वाले लोग मिस्ड काल के जरिए इसके लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। एम सेसैशन से जुडने पर व्यक्ति को तंबाकू छोडने के लिए प्रेरित करने वाले मैसेज मिलने शुरू हो जाएंगे। रजिस्टर करने वाले व्यक्ति से कॉल के माध्यम से भी कुछ जानकारियां हासिल की जाएंगी कि वह कितने समय से तंबाकू का सेवन कर रहा है, प्रतिदिन तंबाकू का सेवन कितनी मात्रा में करता है। जिला कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में डॉ मीणा ने बताया है कि प्रदेश के लगभग आधे पुरुष और कुल वयस्क जनसंख्या के एक तिहाई लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं। कैंसर, अस्थमा और हृदय संबंधी बीमारियों का एक बड़ा कारण तंबाकू सेवन है। अधिकतर लोगों को पता है कि तंबाकू सेहत के लिए अच्छी नहीं है। लेकिन आदत होने के कारण वे इसको छोड़ नहीं पा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें