नई दिल्ली।'मुझसे शादी करें या जेल जाने के लिए तैयार रहे सरदार सिंह'
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जबर्दस्ती गर्भपात का आरोप लगाने वाली कथित ब्रिटिश मंगेतर ने कहा है कि सरदार सिंह या तो शादी करें या फिर सजा भुगतें।
इंग्लैंड हॉकी टीम की सदस्य ने सरदार सिंह के खिलाफ जांच में देरी पर निराशा जताते हुए कहा कि शिकायत के बाद गठित विशेष जांच दल मामले में लगातार देरी कर रहा है। एक महीने से भी ज्यादा समय गुजर चुका है बावजूद न तो एफआईआर दर्ज किया गया और न ही सरदार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसकी वजह से मैं ब्रिटेन वापस नहीं जा सकी हूं।
उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया को भी यह मामला पहले से पता था, क्योंकि सरदार सिंह को जब भी मेरे लिए मैच की टिकट लेनी होती थी, तो मंगेतर कहकर ही टिकट लेता था। मेरे और सरदार के बीच की कई निजी बातें मैं शेयर नहीं कर सकती, लेकिन जांच कमेटी को सभी चीजें मुहैया करवाई गई हैं।
महिला ने पंजाब पुलिस पर विश्वास जताया लेकिन साथ ही कहा कि अगर एसआईटी सरदार सिंह के पक्ष में रिपोर्ट बनाती है तो मैं अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगी। उन्होंने दावा किया कि जांच दल को सरदार सिंह से अपने रिश्ते से जुड़े सारे सुबूत उपलब्ध करा दिए हैं।
कैमल राइडिंग स्कुल सैक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर द्वारा 2011-2016 मे सराहनीय प्रदर्शनबाड़मेर सैक्टर मुख्यालय सी0 सु0 बल बाड़मेर मे दिनाॅक 07 जुलाई 2011 को कैमल राइडिंग स्कूल की स्थापना की गई। कैमल राइडिंग स्कूल द्वारा पिछले 04 वर्षों से बाड़मेर मे थार महोत्सव, श®ायात्रा व गणत्रन्त्र दिवस समारोह 2014 व सीमा सुरक्षा बल की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष मे आदश स्टेडियम बाड़मेर मे भव्य कैमल टैटू श® का आयोजन हुआ, जिसमें ऊंटों द्वारा म्युजिकल राजस्थनी लोक गीतों की धुनों पर म्युजिक राइडिंग, हैरत अंगेज करतब व ऊंटों के उपर पी0 टी0 कर शानदार प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन को देखकर बाड़मेर की जनता, सिविल प्रशासन एवं सी0 सु0 बल के अधिकारी मंत्रमंुग्ध हो गये।कैमल राइडिंग स्कूल सैक्टर मुख्यालय, सी0 सु0 बल बाड़मेर के जवानो और ऊंटों द्वारा सन 2012 मे सीमानत मुख्यालय गुजरात द्वारा आयोजित कैमल सफारी मुनावाब से सुईगाॅव (गुजरात) तक और सीमा सुरक्षा बल की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सुश्री बचेंद्री पाल (प्रथम महिला प्रर्वतारोही) के नेतृत्व मे सबसे लम्बी महिला कैमल सफारी गुजरात के कोटेश्वर से पंजाब के अटारी तक करने में इस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कैमल राइडिंग स्कूल सैक्टर मुख्यालय सी0 सु0 बल के जांवाज जवानों ने रण क्षेत्र तथा सीमा की सुरक्षा के साथ - साथ गुजरात राज्य के रण महोत्सव में पिछले 04 वर्षों से लगातार भव्य कैमल टैटू शो कर भारतीय प्रधानमन्त्री, गृहमन्त्री, रक्षामन्त्री सहित तमाम पुलिस महानिदेशकों के साथ - साथ देशी व विदेशी शैलानियों के समक्ष अपना शानदार प्रदर्शन किया जिसकी काफी सराहना की गई। गुजरात राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कच्छ के वेकरिया रण मे कैमल मेगा शो 2015 -16 में इस टीम के ऊंटों व बहादुर जवानों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमे कच्छ जिला पशुपालन विभाग द्वारा इस टीम को सम्मानित किया गया।
रविवार को जैसलमेर में पार्क और चौराहो पर ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा श्रमदान
जैसलमेर सामाजिक सरोकारों और जन हिट के मुद्दे से जुड़े ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर द्वारा रविवार को जैसलमेर मुख्यालय पर श्रमदान कार्यक्रम सुबह आठ बजे आयोजित किया जाएगा ,जैसलमेर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य आनंद कुमार व्यास ने बताया की रविवार को ग्रुप सदस्य अमर शहीद सागर मल गोपा पार्क और श्री सत्य देव व्यास पार्क में श्रमदान का आयोजन जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र ,नगर परिषद जैसलमेर के सहयोग से आयोजित करेगा ,इस आशय की अहम बैठक ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमे हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,अनिल शर्मा ,देवेन्द्र पंवार ,विवेक भाटिया जितेंद्र कुमार सोनी ,दीन मोहम्मद ,जितेंद्र सिंह भाटी ,पंकज तंवर ,शैतान सिंह देवड़ा ,पुखराज सोनी ,उम्मैद सिंह जंगा ,नविन वाधवानी ,प्रदीप गौड़ सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए ,बैठक में श्रमदान की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श कर अंतिम रूप देकर कार्य योजना तैयार की ,श्रमदान में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर ग्रुप टीम के साथ सेवा कार्य में सहयोग देंगे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता इन दोनों जगहों के अलावा आसपास के क्षेत्र की सफाई भी करेंगे,
बाड़मेर हाई वोल्टेज के चलते टीवी और फ्रिज सहित कई उपकरण जलेपुरे दिन आष्वासन दिया की कर्मचारी आ रहे है,षाम तक कोई नही आयाबाड़मेर 11 मार्च। शहर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर आए तेज वोल्टेज के कारण चार दुकानों में लगे टीवी और फ्रिज सहित अन्य उपकरण जल गए। हाई वोल्टेज और वोल्टेज में उतार चढ़ाव की दिकक्त इस क्षेत्र में लंबे समय से है। बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों की यह भी शिकायत है कि वोल्टेज में उतार चढ़ाव के कारण बिजली मीटर में जंप होकर यूनिट भी बढ़ जाती है, जिससे उन्हें उपयोग की गई बिजली से ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। इससे उपभोक्त ाओं को दोहरी मार पड़ रही है। शुक्रवार को आए वोल्टेज में उतार चढ़ाव के कारण नवजीवन हास्पिटल के पास स्थित ललित जागिड़ के दुकान की फ्रिज और राजेंद्र दीप तथा संदीप के दुकानों में लगे टीवी जल गए। दोपहर बाद विभाग से शिकायत करने के बाद भी शाम तक यहां कोई भी बिजली कर्मचारी नहीं पहुंचा जिससे उनमें रोष व्याप्त है। दिन भर बिजली चली जाने के कारण व्यापार का काम भी प्रभावित हुआ। वेवसाइट का कार्य करने वाले सन्दीप दुबे ने बताया कि वोल्टेज के उतार चढाव के कारण उनका कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग को कई षुक्रवार को पुरे दिन कई बार फोन करके सूचना दी मगर कोई कार्यवाही नही हुई और दिनभर लाईट की आवाजाही चलती रही जिससे उनका व आसपास के दुकानदारो का कार्य प्रभावित हो रहा है।
बाड़मेर एनिमिया पीड़ित बच्चे की रक्तदान कर बचायी जान।।राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में संदीप पुत्र श्री जेठा राम तीन साल के एनिमिया से ग्रसित बच्चे को रक्त की कमी के चलते भर्ती करवाया गया। जहा डॉक्टर्स ने तुरंत ए पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था करवाने को कहा। ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव रक्त नहीं मिलने पर परिजनों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा। अंत में जब उनकी कोशिशों को नाकाम पाकर उन्हें बाड़मेर रक्तदाता समूह का सहारा मिला। समूह के संचालक ने तुरंत तत्परता दिखाई और जगदीश कुमार खत्री पुत्र श्री गोविन्द राम आचार्यो का वास ने समय पर आकर रक्तदान कर नन्ही सी जान को जीवनदान दे दिया। जगदीश जी अपने जीवन को मानव सेवा में अर्पित कर चुके है, उनके अनुसार वे अपने जीवन में 77 बार रक्तदान कर चुके है। उनका होंसला और सेवा जूनून काबिले तारीफ था। मानवता के मिशाल जगदीश जी और समूह के संचालकों ने परिजनों को भी समय समय पर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
बाड़मेर, मेगा विषेष योग्यजन अंग उपकरण वितरण षिविर आज बाड़मेर, 11 मार्च। विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी योजना के तहत आमजन में विधिक जागरूकता के साथ विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए सिवाना पंचायत समिति मुख्यालय पर राजकीय आंबेडकर छात्रावास मंे शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता मंे मेगा विधिक एवं विषेष योग्यजन अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होगा।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि इस शिविर मंे अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, नाक, कान एवं गला रोग तथा मनोरोग विशेषज्ञ मौके पर प्रमाण पत्र जारी करेंगे। साथ ही शिविर के दोरान पात्र विशेष योग्यजन व्यक्तियांे को ट्राई साइकिल, वैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे।
बाड़मेर युवा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे-ओमप्रकाष जोषी
बाड़मेर 11 मार्च। युवा राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के दूत के रूप में अपना कार्य करते हुए आम जन को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का महत्व समझाये। ये बात सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय मेहलू के प्रधानाध्यापक कालू मोहम्मद ने नहरू युवा केन्द्र द्वारा क्षेत्रीय प्रचार कार्यलय के सहयोग से आयोजित जागरूकता व षिक्षा कार्यक्रम में बोलते हुए मेहलू में कही।
कालू मोहम्मद ने युवाओ को स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की बात कहते हुए कहा कि आज का युवा दिगभ्रमित हो रहा है। आज आवष्यकता इस बात की है कि युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे ताकि देष का विकास संभव हो सकें। कार्यक्रम में सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र का माल्यार्पण अर्पित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से आयोजित किये जाने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओ में एक नई सोच पैदा होगी वही युवाओं को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने उपस्थित जनसमूह को कौषल विकास का महत्व समझाया। उन्होने बताया कि गरीबी का मूल कारण बेरोजगारी है और इसका समाधान केवल स्वरोजगार से ही हो सकता है। आज समय की मांग है कि विकसित देषों की तर्ज पर देष का प्रत्येक युवा कौषल विकास के माध्यम से बेरोजगारी दूर कर देष के आर्थिक विकास में भागीदार बने। उन्होने जिले में संचालित हो रहे प्रषिक्षण केन्द्रो के बारे में जानकारी देते हुए आवेदन के लिए प्रेरित किया।
न्ेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान, स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जानकारी देने के साथ साथ युवाओ को नषे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में विस्तार से अवगत कराया उन्होने कहा कि नषा जहाॅ हमारे शरीर को खराब करता है वही हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी कमी लाता है।
ठस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नरेन्द्र कुमार, जोधाराम, भैराराम ने उपस्थित युुवाओ को स्वच्छता और पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए गांव को खुले से शौच मुक्त करने का आह्वान किया।
इस मौके युवाओ में प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया तथा युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान का संकल्प भी दिलाया गया।
जैसलमेर,सांसद आदर्ष ग्राम योजना की प्रगति पर समीक्षा
विभागीय अधिकारी इसमें रुचि लेकर कार्य में प्रगति लावें - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर, 11 मार्च/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण की अध्यक्षता में जिला परिषद में सांसद आदर्ष ग्राम योजना की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सांसद जोधपुर - पोकरण गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा ग्राम पंचायत रामदेवरा को सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चयनित किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि आदर्ष ग्राम योजना में विषेष रुचि दिखाकर कार्य में प्रगति लावंे एवं इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करावें कि वास्तव में आदर्ष ग्राम का विकास झलकना चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि आदर्ष ग्राम में पानी, बिजली, षिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, आंगनवाडी सेवा केन्द्र, कृषि, वन, इत्यादि क्षेत्रो में आदर्ष ग्राम के अनुरुप विकास करना है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी इसमें गंभीरता के साथ कार्य करते हुए जन सेवाओं को इस प्रकार से प्रदान करें कि यह आदर्ष ग्राम अन्य गांव की तुलना मंे विकासषील नजर आये एवं लोगो को भी लगे कि वास्तव में आदर्ष गांव के रुप में रामदेवरा के चयन होने से लाभ मिला है। उन्होंने आदर्ष ग्राम में स्वच्छता के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण होना चाहिए वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने विलेज डवलपमंेट प्लांट में जो सूचनाएं अपडेट करके भरी जानी है उनको भी समय पर अपडेट कराने के विकास अधिकारी को निर्देष दिये। बैठक में अधीक्षण अभियंता वाटर शैड भागीरथ विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, विकास अधिकारी पंचायत समिति संाकडा टीकमाराम चैधरी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। ---000---राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार कोजैसलमेर, 11 मार्च/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार जिले के समस्त न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार, 12 मार्च को प्रातः 10 बजे रखा गया है। जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेषन न्यायालय में तथा पोकरण मुख्यालय पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेंट न्यायालय में लोक अदालत लगेगी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर के अध्यक्ष नरसिंहदास व्यास ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल एवं राजस्व प्रकृति के मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिविल प्रकृति के मामलों में न्यायालयों में लम्बित जमीन जायदाद व सम्पतियों से संबंधित विवाद, वसूली विवाद, बैंक ऋण संबंधी विवाद तथा राजस्व प्रकृति संबंधी मामलों में नामान्तरण संबंधी मामले, भूमि विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबंध से संबंधित इन्द्राजात दुरूस्ती के मामले, धारा 136 भू-राजस्व से संबंधित प्रकरण, धारा 183बी काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण संबंधी मामले, सीमा व रास्ते संबंधी मामले, एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी देने के प्रकरण, अन्य राजस्व/न्यायिक प्रकरण, नरेगा के प्रकरण व भू-अवाप्ति के प्रकरण आदि प्रकृति के मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाया जा सकता है।उन्होंने अपील की है कि पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय में उपस्थित होकर उक्त प्रकृति के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करवावें, उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामले का निस्तारण होने पर पक्षकारों के समय, श्रम व धन की बचत होती है तथा मामला अंतिम रूप से समाप्त हो जाता है। अतः पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें। ---000---षिक्षा है आज की आवष्यकता - रेगरजैसलमेर,11 मार्च/राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर व आई.जी.सेवा संस्थान बाडमेर के संयुक्त तत्वाधान में भणियाणा, कजोई, झलारिया व ऊँजला में वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) बाडमेर-जैसलमेर के जिला विकास प्रबन्धक श्री माणिकचन्द रेगर ने बताया कि बैंकों से जुडकर बचत करें व अपने बच्चों को विषेष कर लडकियों को षिक्षित बनावें। वित्तीय साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी सुषील जाखड व टीम प्रभारी बीरबलराम विष्नोई ने शून्य बैलेंस पर खाते खोले। संस्थान उपाध्यक्ष बलवंत राय धणदै ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी दी। संस्थान समन्वयक बीजलाराम ने बताया कि सरुपखान जत्था टीम ने संगीत व नुक्कड नाट के माध्यम से सरकारी योजनाओं व बचत के बारे में जानकारी दी।
जालोर समाचार ,जालोर जिले के आज के समाचार जालोर राज्य मंत्राी देवासी शनिवार को लेटा आयेंगेजालोर 11 मार्च - राज्य के गोपालन एवं देवस्था राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 12 मार्च शनिवार को पिपलेश्वर महादेव मठ लेटा में धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 12 मार्च शनिवार को आबूरोड से सायं 4.45 बजे प्रस्थान कर सायं 6.50 बजे लेटा ग्राम पहुंचेंगे जहां वे पिपलेश्वर महादेव मठ में आयोजित धार्मिक आयोजन में शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त वे मुण्डारा (पाली) के लिए प्रस्थान करेंगे। ---000---होली पर काूनन व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी जालोर 11 मार्च - जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने होली के त्यौहार पर जिले मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है जो कि 16 मार्च से 31 मार्च तक सम्पूर्ण जिले म प्रभावी रहेगी। कार्यवाहक जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने इस सम्बंध मे आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय शस्त्रा जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राईफल, बन्दूक, (एम.एल.गन एवं बी.एल.गन) आदि एवं अन्य हथियार जैसे गण्डासा, फर्सी, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनख (शेर पंजा) जो किसी धातु के शस्त्रा के रूप म बना हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार लाठी इत्यादि साथ म लेकर सार्वजनिक स्थानो पर नही घूमेगा एवं सार्वजनिक स्थान पर उनका प्रदर्शन करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर जा रहे व्यक्ति या वाहन अथवा वाहन मे यात्रा करने वाले व्यक्ति पर रंग आॅयल एवम् तारपीन यक्ुत रंग पानी एवं रंग से भरे गुबारे नही छोडेगा। कोई भी व्यक्ति किन्ही साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने वाला गीत नही गायेगा न ही नारा लगायेगा, न ही दिवारों पर लिखगा तथा न ही ओडियो-विडियों केसेट के माध्यम से प्रचारण, प्रसारण व प्रदर्शन करेगा । उन्होने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलो, राजस्थान सशस्त्रा पुलिस एवं राजस्थान पुलिस के कर्मचारियो एवं केन्द्रीय व राज्य सरकार के उन कर्मचारियो पर जो कि अपने पदीय कर्तव्यो के निर्वहन के लिये हथियार रखने हेतु अधिकृत है पर लागू नही होगा। इसके अलावा लूंले, लगडे, अपाहिज तथा अति वृद्ध व्यक्तियो द्वारा सहारा लेने के लिए लाठी का प्रयोग कर सकेगे। वही सिख समुदाय के लोगो को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी। आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाया जायेगा। ----000---सायला में बिल जमा करने के लिए विद्युत कार्यालय खुला रहेगाजालोर 11 मार्च -सायला उपखण्ड क्षेत्रा में विद्युत के बकाया बिल जमा करवाने के लिए शनिवार व रविवार को कार्यालय खुला रहेगा। सायला डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता गोपालराम ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान में बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं जिसके तहत सायला उपखण्ड क्षेत्रा में बकायादारों के करीब 1 हजार कनेक्शन काटे जा चुके हैं जिनमें से करीब 500 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करवाकर आरसी फीस जमा करवाकर कनेक्शन जुडवा दिया हैं। उन्होंने बताया कि बकायादारों के समय पर बिल जमा करवाने के लिए शनिवार व रविवार को कार्यालय खुला रहेगा। ---000---स्व सहायता समूहांे का गठन किया जायेगाजालोर 11 मार्च - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जालोर नगर सीमा क्षेत्रा में महिला सशक्तिकरण व आजीविका संवर्धन के लिए स्व सहायता समूहों का गठन किया जायेगा। एन.यू.एल.एम. प्रबन्धक ओबेदुल्ला खान ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जालोर नगर में 50 महिला स्व सहायता समूहों का गठन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए संदर्भ संस्था के रूप में जन हितकारी सीमांत संस्था द्वारा समूहों का गठन किया जायेगा साथ ही जालोर शहर में दो क्षेत्रा स्तरीय संघ के गठन किये जाने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसके तहत प्रथम क्षेत्रा स्तरीय संघ का गठन जालोर नगरपरिषद के टाउन हाॅल में किया गया। मिशन प्रबन्धक सुदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि क्षेत्रा स्तरीय संघ की आयोजित प्रथम बैठक में संघ के अध्यक्ष पद पर श्रीमती ज्योति देवी, सचिव पद पर बिन्दिया कुमारी व कोषाध्यक्ष पद पककर श्रीमती शमीम बानो का चयन किया गया हैं। क्षेत्रा स्तरीय संघ सभी स्व सहायता समूहों के संचालन में, आय संवर्धन गतिविधि प्रारम्भ करवाने, बैंक में नवीन समूहों का खाता खुलवाने, बैंक के समूहों को ऋण की उपलब्धता, नवीन समूहों का गठन आदि गतिविधियों में सहयोग करेंगे। उन्होंने नवगठित संघ की महिलाओं से अपील की हैं कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से एन.यू.एल.एम. योजना से जोडने के लिए प्रेरित करे ताकि महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्यक्रम में तेजी आ सके तथा वे आय के नवीन स्त्रोतों को अपना सके। बैठक में नगर परिषद के कार्यालय सहायक मफाराम गर्ग, चम्पालाल एवं लता वैष्णव आदि उपस्थित थें। --000---
झालावाड़ स्वच्छ भारत मिशन मंे स्काउट ने किया सहयोग झालावाड़ 11 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय झालावाड़ के तत्वाधान में आयोजित अनुसुचित जाति स्काउट प्रशिक्षण शिविर के सम्भागियों ने प्रदीप चितौड़ा सी ओे स्काउट व रामनारायण बड़गुर्जर आयुक्त नगर परिषद के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बस स्टेण्ड पर निर्मित पार्क व बस स्टेण्ड की सफाई कर स्वच्छ बनाया। इस कार्यक्रम मंे बिरधी लाल मीणा, रविन्द्र सौगरिया, शिवराज सिंह, रवि मोदी, तुलसीराम, हरिश मोदी व मृणाल सोगरिया के साथ एकलव्य महाविद्यायल के शारदा मीणा रेंजर व रोवर्स ने भी भाग लिया। अनुसूचित जाति स्काउट प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन प्रथम सोपान की गाठें, प्राथमिक सहायता, पट्टिया व जोल, प्रार्थना का अभ्यास कराया जायेगा।
बाड़मेर,महिलाआंे को घर बनाने के लिए कम ब्याज पर मिलेगा ऋणबाड़मेर, 11 मार्च। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को अपना घर खरीदने में मदद करने के उद्देश्य से ‘पावर टू वीमेन’ फेस्ट की घोषणा की। इस दौरान महिलाओं को घर खरीदने के लिए 13 मार्च तक विशेष आॅफर की पेशकश होगी। इसके तहत घर खरीदने को इच्छुक महिला उपभोक्ताओं को शुरुआत में अनुबंध का मात्र 20 प्रतिशत भुगतान करना होगा तथा शेष राशि तब देय होंगी, जब वह घर में रहना शुरू करेंगी। एसबीआई इसके तहत महिलाओं को मात्र 9.5 फीसदी का ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा एसबीआई हर घर योजना के तहत महिलाओं के लिए ऋण के प्रोसेसिंग शुल्क में भी कटौती की गई है।
बकाया बिजली जलदाय बिल जमा कराने पर विलंब शुल्क होगा माफबाड़मेर,11 मार्च। बकाया बिल जमा करवाने पर जलदाय विभाग अन्य सरकारी विभागों को विलंब शुल्क में छूट मिलेगी। बकाया बिजली बिल 31 मार्च तक जमा करवाने पर बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता सैटलमेंट के जरिए विलंब शुल्क से राहत देने का फैसला कर सकेंगे। राजस्थान डिस्कॉम के चेयरमैन भास्कर ए. सावंत ने इस संबंध मंे आदेश जारी किया है।
बाड़मेर,पोर्टल पर मिलेगी स्वास्थ्य संस्थानांे की जानकारीबाड़मेर,11 मार्च। गूगल नक्शे के माध्यम देश के किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और उससे संबंधित जानकारी अब बेव पोर्टल पर मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश भर के चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों की सम्पूर्ण जानकारियां पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा गया है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थानों (हॉस्पिटल) की सम्पूर्ण जानकारियां, वेरिफिकेशन एवं अपडेशन समेत भौगोलिक स्थिति की सूचना पोर्टल पर डालने के निर्देश दिए है। राष्ट्रीय स्तर पर सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का 10 डिजिट का एक यूनिक आईडी (नेशनल आईडेंटीफिकेशन नंबर) होगा। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक देश भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य संस्थान की भौगोलिक और चिकित्सा सुविधा, स्टाफ की कमी और उसके स्तर की जानकारी गूगल नक्शे पर रहेगी। ऐसे में आम आदमी को तो राहत मिलने के साथ विभागीय मशक्कत कम होगी। किसी अधिकारी को यदि किसी स्वास्थ्य संस्थान का औचक निरीक्षण करना हो तो वह सीधे उक्त संस्थान की जानकारी अपडेट कर निरीक्षण के लिए पहुंच सकेगा। इस प्रक्रिया से स्वास्थ्य संस्थान की वस्तुस्थिति में भी पारदर्शिता आएगी।ऐसे होगा सूचना का अपडेशनः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्था के एनआईएन अपडेट करने की प्रक्रिया बताई है। इसके लिए प्रथम बार लॉग इन किए जाने के बाद पासवर्ड बदलना होगा और नए पासवर्ड से ही इन्हें वेरिफाई एवं अपडेट किया जा सकेगा। इसके बाद वर्तमान स्वास्थ्य संस्था को सुनिश्चित करना होगा। संस्थाओं का वेरिफिकेशन एवं मोडिफिकेशन करना होगा। इसमें नाम, पता एवं मोबाइन नंबर अंकित किए जाएंगे। संस्थाओं को वेरिफिकेशन एवं अपडेट किए जाने संबंधित जानकारी का पूरा विवरण पोर्टल पर उपलब्ध फारमेट में फीड होगी और इस सूचना की जानकारी मुख्यालय को दी जाना जरुरी है।
बाड़मेर,अब मोबाइल पर मिल सकेगी वाहन की जानकारीबाड़मेर,11 मार्च। मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए अब किसी भी वाहन की जानकारी ली जा सकेगी। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोबाइल नंबर 7738299899 जारी किया है। इस नंबर पर जैसे ही कोई अंग्रेजी में वाहन के बाद स्पेस और फिर गाड़ी नंबर लिख एसएमएस भेजेगा। तो तुरंत ही वाहन के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। इसका प्रयोग करके देश की किसी भी गाड़ी की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी राज्यों के लिए एकीकृत रूप से वाहन सॉफ्टवेयर तैयार करने वाले नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने साफ्टवेयर पर उपलब्ध देश की सभी गाडि़यों का डाटा उपलब्ध करवा दिया है। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक अगर अब कोई व्यक्ति वाहन दुर्घटना करके भागने की कोशिश करें और अगर इस दौरान किसी ने भी गाड़ी का नंबर देख लिया तो तत्काल ही यह जानकारी मिल जाएगी कि वाहन किसका है। मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस करने पर वाहन मालिक का नाम, वाहन का प्रकार, राज्य, जिला एवं वाहन पंजीयन की वैधता के बारे मंे जानकारी मिल सकेगी।चोरी के वाहन का तुरंत चलेगा पताः एसएमएस करते ही चोरी की गाड़ी का तुरंत पता चल जाएगा। वाहन मालिक के नाम का पता चलने के साथ वाहन के पंजीकरण संबंधित जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा वाहन का पुनः पंजीकरण कब कराना है, इसकी भी जानकारी एसएमएस से मिल जाएगी।एसएमएस करते ही गाड़ी की जानकारी मिलने से वाहनों की खरीद-फरोख्त में होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा। इससे आमजन एवं पुलिस को खासी सहुलियत होगी। इसके अलावा पुलिस को दुर्घटनाओं समेत अन्य मामलों की तफ्तीश में मदद मिलेगी। -डी.डी.मेघानी,जिला परिवहन अधिकारी, बाड़मेर
बाड़मेर,सेना भर्ती मंे बाड़मेर के अभ्यर्थियांे के लिए दौड़ आजबाड़मेर,11 मार्च। जोधपुर मंे चल रही सेना भर्ती मंे बाड़मेर के अभ्यर्थियों के लिए शनिवार को दौड़ का आयोजन होगा। सेना मंे भर्ती के लिए वायुसेना स्थित शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय 1600 मीटर की दौड़ आयोजित होगी। क्षेत्रीय सेना भर्ती के निदेशक कर्नल रवि सेठी ने बताया कि सेना भर्ती रैली के लिए बाड़मेर के 6935 युवकों ने पंजीयन कराया है। दौड़ के बाद दस्तावेज, शारीरिक दक्षता, मेडिकल जांच होगी। रैली का आयोजन सामान्य सैनिक, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए हो रही है। रैली के लिए रोडवेज अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। उन्हांेने बताया कि 13 से 16 मार्च को दस्तावेज की जांच और मेडिकल परीक्षण होगा। दस रुपए के स्टांप पेपर पर शपथः सेना भर्ती रैली में आने वाले युुवकों को दस रुपए के स्टांप पेपर पर अपने दस्तावेजांे के बारे में शपथ देना अनिवार्य किया गया है।