शुक्रवार, 11 मार्च 2016

कैमल राइडिंग स्कुल सैक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर द्वारा 2011-2016 मे सराहनीय प्रदर्शन





कैमल राइडिंग स्कुल सैक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर द्वारा 2011-2016 मे सराहनीय प्रदर्शन



बाड़मेर सैक्टर मुख्यालय सी0 सु0 बल बाड़मेर मे दिनाॅक 07 जुलाई 2011 को कैमल राइडिंग स्कूल की स्थापना की गई। कैमल राइडिंग स्कूल द्वारा पिछले 04 वर्षों से बाड़मेर मे थार महोत्सव, श®ायात्रा व गणत्रन्त्र दिवस समारोह 2014 व सीमा सुरक्षा बल की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष मे आदश स्टेडियम बाड़मेर मे भव्य कैमल टैटू श® का आयोजन हुआ, जिसमें ऊंटों द्वारा म्युजिकल राजस्थनी लोक गीतों की धुनों पर म्युजिक राइडिंग, हैरत अंगेज करतब व ऊंटों के उपर पी0 टी0 कर शानदार प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन को देखकर बाड़मेर की जनता, सिविल प्रशासन एवं सी0 सु0 बल के अधिकारी मंत्रमंुग्ध हो गये।

कैमल राइडिंग स्कूल सैक्टर मुख्यालय, सी0 सु0 बल बाड़मेर के जवानो और ऊंटों द्वारा सन 2012 मे सीमानत मुख्यालय गुजरात द्वारा आयोजित कैमल सफारी मुनावाब से सुईगाॅव (गुजरात) तक और सीमा सुरक्षा बल की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सुश्री बचेंद्री पाल (प्रथम महिला प्रर्वतारोही) के नेतृत्व मे सबसे लम्बी महिला कैमल सफारी गुजरात के कोटेश्वर से पंजाब के अटारी तक करने में इस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कैमल राइडिंग स्कूल सैक्टर मुख्यालय सी0 सु0 बल के जांवाज जवानों ने रण क्षेत्र तथा सीमा की सुरक्षा के साथ - साथ गुजरात राज्य के रण महोत्सव में पिछले 04 वर्षों से लगातार भव्य कैमल टैटू शो कर भारतीय प्रधानमन्त्री, गृहमन्त्री, रक्षामन्त्री सहित तमाम पुलिस महानिदेशकों के साथ - साथ देशी व विदेशी शैलानियों के समक्ष अपना शानदार प्रदर्शन किया जिसकी काफी सराहना की गई।
गुजरात राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कच्छ के वेकरिया रण मे कैमल मेगा शो 2015 -16 में इस टीम के ऊंटों व बहादुर जवानों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमे कच्छ जिला पशुपालन विभाग द्वारा इस टीम को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें