बाड़मेर हाई वोल्टेज के चलते टीवी और फ्रिज सहित कई उपकरण जले
पुरे दिन आष्वासन दिया की कर्मचारी आ रहे है,षाम तक कोई नही आया
बाड़मेर 11 मार्च। शहर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर आए तेज वोल्टेज के कारण चार दुकानों में लगे टीवी और फ्रिज सहित अन्य उपकरण जल गए। हाई वोल्टेज और वोल्टेज में उतार चढ़ाव की दिकक्त इस क्षेत्र में लंबे समय से है। बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों की यह भी शिकायत है कि वोल्टेज में उतार चढ़ाव के कारण बिजली मीटर में जंप होकर यूनिट भी बढ़ जाती है, जिससे उन्हें उपयोग की गई बिजली से ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। इससे उपभोक्त ाओं को दोहरी मार पड़ रही है। शुक्रवार को आए वोल्टेज में उतार चढ़ाव के कारण नवजीवन हास्पिटल के पास स्थित ललित जागिड़ के दुकान की फ्रिज और राजेंद्र दीप तथा संदीप के दुकानों में लगे टीवी जल गए। दोपहर बाद विभाग से शिकायत करने के बाद भी शाम तक यहां कोई भी बिजली कर्मचारी नहीं पहुंचा जिससे उनमें रोष व्याप्त है। दिन भर बिजली चली जाने के कारण व्यापार का काम भी प्रभावित हुआ। वेवसाइट का कार्य करने वाले सन्दीप दुबे ने बताया कि वोल्टेज के उतार चढाव के कारण उनका कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग को कई षुक्रवार को पुरे दिन कई बार फोन करके सूचना दी मगर कोई कार्यवाही नही हुई और दिनभर लाईट की आवाजाही चलती रही जिससे उनका व आसपास के दुकानदारो का कार्य प्रभावित हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें