बाड़मेर,अब मोबाइल पर मिल सकेगी वाहन की जानकारी
बाड़मेर,11 मार्च। मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए अब किसी भी वाहन की जानकारी ली जा सकेगी। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोबाइल नंबर 7738299899 जारी किया है। इस नंबर पर जैसे ही कोई अंग्रेजी में वाहन के बाद स्पेस और फिर गाड़ी नंबर लिख एसएमएस भेजेगा। तो तुरंत ही वाहन के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। इसका प्रयोग करके देश की किसी भी गाड़ी की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी राज्यों के लिए एकीकृत रूप से वाहन सॉफ्टवेयर तैयार करने वाले नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने साफ्टवेयर पर उपलब्ध देश की सभी गाडि़यों का डाटा उपलब्ध करवा दिया है। अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक अगर अब कोई व्यक्ति वाहन दुर्घटना करके भागने की कोशिश करें और अगर इस दौरान किसी ने भी गाड़ी का नंबर देख लिया तो तत्काल ही यह जानकारी मिल जाएगी कि वाहन किसका है। मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस करने पर वाहन मालिक का नाम, वाहन का प्रकार, राज्य, जिला एवं वाहन पंजीयन की वैधता के बारे मंे जानकारी मिल सकेगी।
चोरी के वाहन का तुरंत चलेगा पताः एसएमएस करते ही चोरी की गाड़ी का तुरंत पता चल जाएगा। वाहन मालिक के नाम का पता चलने के साथ वाहन के पंजीकरण संबंधित जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा वाहन का पुनः पंजीकरण कब कराना है, इसकी भी जानकारी एसएमएस से मिल जाएगी।
एसएमएस करते ही गाड़ी की जानकारी मिलने से वाहनों की खरीद-फरोख्त में होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा। इससे आमजन एवं पुलिस को खासी सहुलियत होगी। इसके अलावा पुलिस को दुर्घटनाओं समेत अन्य मामलों की तफ्तीश में मदद मिलेगी।
-डी.डी.मेघानी,जिला परिवहन अधिकारी, बाड़मेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें