शुक्रवार, 11 मार्च 2016

जालोर समाचार ,जालोर जिले के आज के समाचार

जालोर समाचार ,जालोर जिले के आज के समाचार 
 जालोर राज्य मंत्राी देवासी शनिवार को लेटा आयेंगे
जालोर 11 मार्च - राज्य के गोपालन एवं देवस्था राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 12 मार्च शनिवार को पिपलेश्वर महादेव मठ लेटा में धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 12 मार्च शनिवार को आबूरोड से सायं 4.45 बजे प्रस्थान कर सायं 6.50 बजे लेटा ग्राम पहुंचेंगे जहां वे पिपलेश्वर महादेव मठ में आयोजित धार्मिक आयोजन में शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त वे मुण्डारा (पाली) के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

होली पर काूनन व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी

जालोर 11 मार्च - जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने होली के त्यौहार पर जिले मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है जो कि 16 मार्च से 31 मार्च तक सम्पूर्ण जिले म­ प्रभावी रहेगी।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने इस सम्बंध मे आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय शस्त्रा जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राईफल, बन्दूक, (एम.एल.गन एवं बी.एल.गन) आदि एवं अन्य हथियार जैसे गण्डासा, फर्सी, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनख (शेर पंजा) जो किसी धातु के शस्त्रा के रूप म­ बना हो आदि तथा विधि द्वारा प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार लाठी इत्यादि साथ म­ लेकर सार्वजनिक स्थानो पर नही घूमेगा एवं सार्वजनिक स्थान पर उनका प्रदर्शन करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर जा रहे व्यक्ति या वाहन अथवा वाहन मे यात्रा करने वाले व्यक्ति पर रंग आॅयल एवम् तारपीन यक्ुत रंग पानी एवं रंग से भरे गुबारे नही छोडेगा। कोई भी व्यक्ति किन्ही साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने वाला गीत नही गायेगा न ही नारा लगायेगा, न ही दिवारों पर लिख­गा तथा न ही ओडियो-विडियों केसेट के माध्यम से प्रचारण, प्रसारण व प्रदर्शन करेगा ।

उन्होने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलो, राजस्थान सशस्त्रा पुलिस एवं राजस्थान पुलिस के कर्मचारियो एवं केन्द्रीय व राज्य सरकार के उन कर्मचारियो पर जो कि अपने पदीय कर्तव्यो के निर्वहन के लिये हथियार रखने हेतु अधिकृत है पर लागू नही होगा। इसके अलावा लूंले, लगडे, अपाहिज तथा अति वृद्ध व्यक्तियो द्वारा सहारा लेने के लिए लाठी का प्रयोग कर सकेगे। वही सिख समुदाय के लोगो को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी। आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाया जायेगा।

----000---

सायला में बिल जमा करने के लिए विद्युत कार्यालय खुला रहेगा
जालोर 11 मार्च -सायला उपखण्ड क्षेत्रा में विद्युत के बकाया बिल जमा करवाने के लिए शनिवार व रविवार को कार्यालय खुला रहेगा।

सायला डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता गोपालराम ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान में बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं जिसके तहत सायला उपखण्ड क्षेत्रा में बकायादारों के करीब 1 हजार कनेक्शन काटे जा चुके हैं जिनमें से करीब 500 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करवाकर आरसी फीस जमा करवाकर कनेक्शन जुडवा दिया हैं। उन्होंने बताया कि बकायादारों के समय पर बिल जमा करवाने के लिए शनिवार व रविवार को कार्यालय खुला रहेगा।

---000---

स्व सहायता समूहांे का गठन किया जायेगा
जालोर 11 मार्च - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जालोर नगर सीमा क्षेत्रा में महिला सशक्तिकरण व आजीविका संवर्धन के लिए स्व सहायता समूहों का गठन किया जायेगा।

एन.यू.एल.एम. प्रबन्धक ओबेदुल्ला खान ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जालोर नगर में 50 महिला स्व सहायता समूहों का गठन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए संदर्भ संस्था के रूप में जन हितकारी सीमांत संस्था द्वारा समूहों का गठन किया जायेगा साथ ही जालोर शहर में दो क्षेत्रा स्तरीय संघ के गठन किये जाने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसके तहत प्रथम क्षेत्रा स्तरीय संघ का गठन जालोर नगरपरिषद के टाउन हाॅल में किया गया।

मिशन प्रबन्धक सुदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि क्षेत्रा स्तरीय संघ की आयोजित प्रथम बैठक में संघ के अध्यक्ष पद पर श्रीमती ज्योति देवी, सचिव पद पर बिन्दिया कुमारी व कोषाध्यक्ष पद पककर श्रीमती शमीम बानो का चयन किया गया हैं। क्षेत्रा स्तरीय संघ सभी स्व सहायता समूहों के संचालन में, आय संवर्धन गतिविधि प्रारम्भ करवाने, बैंक में नवीन समूहों का खाता खुलवाने, बैंक के समूहों को ऋण की उपलब्धता, नवीन समूहों का गठन आदि गतिविधियों में सहयोग करेंगे। उन्होंने नवगठित संघ की महिलाओं से अपील की हैं कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को स्व सहायता समूह के माध्यम से एन.यू.एल.एम. योजना से जोडने के लिए प्रेरित करे ताकि महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्यक्रम में तेजी आ सके तथा वे आय के नवीन स्त्रोतों को अपना सके। बैठक में नगर परिषद के कार्यालय सहायक मफाराम गर्ग, चम्पालाल एवं लता वैष्णव आदि उपस्थित थें।

--000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें