शुक्रवार, 11 मार्च 2016

जैसलमेर,सांसद आदर्ष ग्राम योजना की प्रगति पर समीक्षा



जैसलमेर,सांसद आदर्ष ग्राम योजना की प्रगति पर समीक्षा

विभागीय अधिकारी इसमें रुचि लेकर कार्य में प्रगति लावें - मुख्य कार्यकारी अधिकारी


जैसलमेर, 11 मार्च/मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण की अध्यक्षता में जिला परिषद में सांसद आदर्ष ग्राम योजना की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सांसद जोधपुर - पोकरण गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा ग्राम पंचायत रामदेवरा को सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चयनित किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि आदर्ष ग्राम योजना में विषेष रुचि दिखाकर कार्य में प्रगति लावंे एवं इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करावें कि वास्तव में आदर्ष ग्राम का विकास झलकना चाहिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि आदर्ष ग्राम में पानी, बिजली, षिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, आंगनवाडी सेवा केन्द्र, कृषि, वन, इत्यादि क्षेत्रो में आदर्ष ग्राम के अनुरुप विकास करना है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी इसमें गंभीरता के साथ कार्य करते हुए जन सेवाओं को इस प्रकार से प्रदान करें कि यह आदर्ष ग्राम अन्य गांव की तुलना मंे विकासषील नजर आये एवं लोगो को भी लगे कि वास्तव में आदर्ष गांव के रुप में रामदेवरा के चयन होने से लाभ मिला है। उन्होंने आदर्ष ग्राम में स्वच्छता के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण होना चाहिए वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने विलेज डवलपमंेट प्लांट में जो सूचनाएं अपडेट करके भरी जानी है उनको भी समय पर अपडेट कराने के विकास अधिकारी को निर्देष दिये।

बैठक में अधीक्षण अभियंता वाटर शैड भागीरथ विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, विकास अधिकारी पंचायत समिति संाकडा टीकमाराम चैधरी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को

जैसलमेर, 11 मार्च/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार जिले के समस्त न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार, 12 मार्च को प्रातः 10 बजे रखा गया है। जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेषन न्यायालय में तथा पोकरण मुख्यालय पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेंट न्यायालय में लोक अदालत लगेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर के अध्यक्ष नरसिंहदास व्यास ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल एवं राजस्व प्रकृति के मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिविल प्रकृति के मामलों में न्यायालयों में लम्बित जमीन जायदाद व सम्पतियों से संबंधित विवाद, वसूली विवाद, बैंक ऋण संबंधी विवाद तथा राजस्व प्रकृति संबंधी मामलों में नामान्तरण संबंधी मामले, भूमि विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबंध से संबंधित इन्द्राजात दुरूस्ती के मामले, धारा 136 भू-राजस्व से संबंधित प्रकरण, धारा 183बी काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण संबंधी मामले, सीमा व रास्ते संबंधी मामले, एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी देने के प्रकरण, अन्य राजस्व/न्यायिक प्रकरण, नरेगा के प्रकरण व भू-अवाप्ति के प्रकरण आदि प्रकृति के मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाया जा सकता है।

उन्होंने अपील की है कि पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय में उपस्थित होकर उक्त प्रकृति के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करवावें, उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामले का निस्तारण होने पर पक्षकारों के समय, श्रम व धन की बचत होती है तथा मामला अंतिम रूप से समाप्त हो जाता है। अतः पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें।

---000---

षिक्षा है आज की आवष्यकता - रेगर

जैसलमेर,11 मार्च/राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर व आई.जी.सेवा संस्थान बाडमेर के संयुक्त तत्वाधान में भणियाणा, कजोई, झलारिया व ऊँजला में वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) बाडमेर-जैसलमेर के जिला विकास प्रबन्धक श्री माणिकचन्द रेगर ने बताया कि बैंकों से जुडकर बचत करें व अपने बच्चों को विषेष कर लडकियों को षिक्षित बनावें। वित्तीय साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी सुषील जाखड व टीम प्रभारी बीरबलराम विष्नोई ने शून्य बैलेंस पर खाते खोले। संस्थान उपाध्यक्ष बलवंत राय धणदै ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी दी। संस्थान समन्वयक बीजलाराम ने बताया कि सरुपखान जत्था टीम ने संगीत व नुक्कड नाट के माध्यम से सरकारी योजनाओं व बचत के बारे में जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें