शुक्रवार, 11 मार्च 2016

बाड़मेर युवा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे-ओमप्रकाष जोषी



बाड़मेर युवा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे-ओमप्रकाष जोषी
बाड़मेर 11 मार्च। युवा राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के दूत के रूप में अपना कार्य करते हुए आम जन को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का महत्व समझाये। ये बात सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय मेहलू के प्रधानाध्यापक कालू मोहम्मद ने नहरू युवा केन्द्र द्वारा क्षेत्रीय प्रचार कार्यलय के सहयोग से आयोजित जागरूकता व षिक्षा कार्यक्रम में बोलते हुए मेहलू में कही।

कालू मोहम्मद ने युवाओ को स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की बात कहते हुए कहा कि आज का युवा दिगभ्रमित हो रहा है। आज आवष्यकता इस बात की है कि युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे ताकि देष का विकास संभव हो सकें। कार्यक्रम में सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र का माल्यार्पण अर्पित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से आयोजित किये जाने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओ में एक नई सोच पैदा होगी वही युवाओं को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने उपस्थित जनसमूह को कौषल विकास का महत्व समझाया। उन्होने बताया कि गरीबी का मूल कारण बेरोजगारी है और इसका समाधान केवल स्वरोजगार से ही हो सकता है। आज समय की मांग है कि विकसित देषों की तर्ज पर देष का प्रत्येक युवा कौषल विकास के माध्यम से बेरोजगारी दूर कर देष के आर्थिक विकास में भागीदार बने। उन्होने जिले में संचालित हो रहे प्रषिक्षण केन्द्रो के बारे में जानकारी देते हुए आवेदन के लिए प्रेरित किया।

न्ेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान, स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जानकारी देने के साथ साथ युवाओ को नषे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में विस्तार से अवगत कराया उन्होने कहा कि नषा जहाॅ हमारे शरीर को खराब करता है वही हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी कमी लाता है।

ठस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नरेन्द्र कुमार, जोधाराम, भैराराम ने उपस्थित युुवाओ को स्वच्छता और पर्यावरण के बारे में जानकारी देते हुए गांव को खुले से शौच मुक्त करने का आह्वान किया।

इस मौके युवाओ में प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओ को पुरस्कृत किया गया तथा युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान का संकल्प भी दिलाया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें