शनिवार, 5 मार्च 2016

जयपुर मित्तल ने ली मुख्य न्यायाधीश की शपथ



जयपुर मित्तल ने ली मुख्य न्यायाधीश की शपथ


राजस्थान हाईकोर्ट में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश कुमार मित्तल ने शनिवार को सुबह 10.15 बजे शपथ ली। राज्यपाल कल्याण सिंह ने जस्टिस मित्तल को पद की शपथ दिलाई। इससे पहले मुख्यसचिव ने राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी नियुक्ती का वारंट पढ़ा।

शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जस्टिस मित्तल शुक्रवार शाम को जयपुर पहुंच गए थे। शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पंजाब-हरियाणा, दिल्ली व इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज भी जयपुर पहुंचे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित राज्य मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ पुलिस एवं प्रशासन के आलाधिकारी भी शामिल हुए।

मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करने के बाद मित्तल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उनका कार्यकाल हालांकि बहुत छोटा है लेकिन फिर भी ढांचागत विकास की अपार संभावनाएं हैं और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार और त्वरित न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रदेश में लंबित मुकदमे करीब दो लाख अस्सी हजार हैं ऐसे में लंबित मुकदमों का निस्तारण जल्द कराने की कवायद भी शुरू होगी।

जयपुर।8 साल पहले की थी लव मैरिज, घरवालों ने जिंदा जलाया



जयपुर।8 साल पहले की थी लव मैरिज, घरवालों ने जिंदा जलाया


डूंगरपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक युवती के परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने युवती को जलाकर मार दिया और उसका शव नष्ट करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में दो परिजनों को हिरासत में ले लिया है।

मामला आसपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार छोटा पचलासा गांव में रहने वाली रमा करीब आठ साल पहले गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी। उसने युवक के साथ शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उस समय रमा के परिजनों ने युवक के परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। युवती की तलाश के लिए कई टीमें पुलिस ने भी लगाई थीं, लेकिन रमा नहीं मिली।

परिजनों ने गांव से जाने को कहा दो दिन पहले ही रमा गांव लौटी थी। उसके परिजनों ने उसे गांव से चले जाने के लिए कहा, लेकिन रमा नहीं गई। शुक्रवार को सुबह रमा और उसके परिजनों में फिर से विवाद हो गया।

बताया जा रहा है कि उसके बाद रमा लापता हो गई। देर शाम उसके बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी कि उसे जलाकर मार दिया गया है और यह काम उसके परिजनों ने ही किया है। सूचना पर पुलिस ने रमा के जले हुए शव को कब्जे में लिया और परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली खुशखबरी, 40 प्रतिशत सस्ती हुईं 126 दवाइयां



नई दिल्ली खुशखबरी, 40 प्रतिशत सस्ती हुईं 126 दवाइयां


सरकार द्वारा 530 जरूरी दवाइयों की कीमतों की सीमाएं तय करने के बाद 126 दवाइयां 40 प्रतिशत तक सस्ती हो चुकी हैं।

रसायन और ऊर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहिर ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि नेशनल फार्मासूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 530 दवाइयों की अधिकतम कीमतें तय कर दी हैं।

उन्होंने बताया कि जिन 530 दवाइयों के अधिकतम दाम तय हुए हैं उनमें 126 की कीमतों में 40 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है जबकि 34 दवाइयां 35 से 40 प्रतिशत तक सस्ती हो गईं।

शुक्रवार, 4 मार्च 2016

जोधपुर एेसा क्या हुआ कि शादी से एक दिन पहले ही युवक ने लगाया फंदा



जोधपुर एेसा क्या हुआ कि शादी से एक दिन पहले ही युवक ने लगाया फंदा


शहर के भीतर जालप मोहल्ला में बिस्सों की पोल स्थित मकान में शादी से ठीक एक दिन पूर्व शुक्रवार दोपहर युवक ने चद्दर से पंखे पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। शादी को लेकर हंसी-खुशी वाले घर में मातम सा छा गया। खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।

थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के अनुसार बिस्सों की पोल निवासी केशव (26) पुत्र नंदकिशोर बिस्सा की शनिवार को शादी होनी थी। दोपहर में वह ऊपरी मंजिल स्थित अपने कमरे में आया। घर में कोई अन्य नहीं थे। इस बीच उसके एक मित्र ने दोपहर में केशव को फोन लगाया, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला।

तब वह उसके घर जा पहुंचा। कमरे तक पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया। तब उसने खिड़की से देखा तो केशव पंखे पर चद्दर के फंदे से लटक रहा था।

महुवा हत्या के आरोप में 6 गिरफ्तार



हत्या के आरोप में 6 गिरफ्तार




महुवा . थाना इलाके के दूल्हापुरा गांव में चार दिन पहले भूमि विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनको बाण गंगा नदी स्थित बजरी की खान के समीप से गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाशी में भी पुलिस जुटी हुई है।

सीओ सहदेव कविया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर नदी में बजरी की खान से रवि मीणा, मुकेश मीणा, समय जोगी, लोकेश उर्फ भोलू शर्मा, दिवान सिंह जोगी व कल्लू जोगी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि मृतक व आरोपितों के बीच 25 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। जिसे लेकर महुवा व मण्डावर थाने में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घटना के एक दिन पूर्व मृतक राजू बैरवा व रवि मीणा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसे लेकर सभी आरोपितों ने रात को योजना बनाकर सुबह नदी में बजरी लेने गए राजू पर एक साथ डण्डों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अन्य लोगों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों में रवि मीणा व कल्लू मीणा के खिलाफ महुवा, दौसा, अलवर सहित अन्य थानो में बाइक चोरी के भी मुकदमे दर्ज है ।

बहरोड़. अलवर.दुकान पर बैठे व्यापारी की गोली मार कर हत्या, विरोध में बाजार बन्द



बहरोड़. अलवर.दुकान पर बैठे व्यापारी की गोली मार कर हत्या, विरोध में बाजार बन्द


कस्बे के मुख्य बाजार में शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे अपनी दुकान पर बैठे व्यापारी की हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई हत्या से कस्बे में सनसनी फैल गई और हत्या के विरोध में कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर दिए।

जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे कस्बे के मुख्य बाजार स्थित घनश्याम त्रिलोकचन्द प्रतिष्ठान पर दुकान के मालिक घनश्याम अग्रवाल बैठे हुए थे।

इस दौरान अज्ञात बाइक सवार आए और बेहद पास से सीधे ही गोली चला दी। सीने में गोली लगने से वह अचेत होकर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी दुकानदारों ने देखा तो हमलावर बाइक सवार हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचित किया और घायल व्यापारी को कैलाश अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोली मारने की घटना के बाद दहशत में आए व्यापारियों ने तुरन्त बाजार बन्द कर दिए और कैलाश अस्पताल पहुंचकर घटना के प्रति रोष जताया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणजीत सेवदा मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की। उसके बाद एएसपी प्रदीप रिणवा व डीएसपी तेजपालसिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से मामले में जानकारी लेकर आरोपितों की तलाश में दल भेजे।

बाड़मेर केयर्न इंडीया के सी एस आर के कमीशनखोर हे द्विवेदी।।

बाड़मेर केयर्न इंडीया के सी एस आर के कमीशनखोर हे द्विवेदी?।।



बाड़मेर केयर्न  इंडिया में सी एस आर बजट आवंटन की बंदरबांट का जीमा भ्रष्ट अधिकारी द्विवेदी को दे रखा हैं।जो तीस फीसदी कमीशन पे बजट आवंटन के टेंडर लेते हैं।गत दिनों बाड़मेर में मुख्य मार्ग स्थित छात्रावास में कम्प्यूटर लेब स्थापित करने के लिए सी एस आर से बजट की मांग की थी।।जिस पर द्विवेदी ने छात्रावास संचालक को बताया की आप तीस फीसदी केश राशि दो तो आपका बजट सेंक्शन हो जायेगा।।द्विवेदी लंबे से केयर्न इंडिया के सी एस आर में कार्यरत हैं। कई संस्थाओ और निजी संगठनो को तीस फिसदी कमीशन पे लाखो का बजट आवंटन करा चूका हैं।हाल ही में ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर दिए धरने के पश्चात् कई संगठन जागे हे।केयर्न मइ पनपे भरष्टाचार को उजागर करने में आगे आ रहे हैं।सी एस आर बजट आवंटन की जांच सी बी आई से कराने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भिजवाया हा रहा हे। इधर द्विवेदी ने आरोप पर बताया की आप शिकायतकर्ता को मेरे पास भेज दो।।बात करने से द्विवेदी कतरा रहे थे।।।

बाड़मेर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी-डरा धमकाकर वसूली के आरोप में हुए गिरफ्तार

बाड़मेर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी-डरा धमकाकर वसूली के आरोप में हुए गिरफ्तार
-बायतू पुलिस थाने का मामला

बायतू:-

भारतीय जनता पार्टी के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी की किरकिरी

गुरूवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक देशमुख अनिल परिस के निर्देशानुसार नागाणा थाना अधिकारी ने कार्रवाही करते हुए देर रात 11बजे बायतू भोपजी सरहद में दबिश देकर पुलिस ने धारा 384के तहत डरा धमकाकर वसूली के आरोप व पद का रसूख दिखाकर पुलिस से बचाने का झांसा देकर पैसे मांगने और जालसाजी के आरोप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल को बाड़मेरएस पी अनिल देशमुख के निर्देशन में नागाणा पुलिस ने कुम्भाराम के घर दबिश देकर उनके कब्जे से एक सोने का तिमणिया और टेक्टर बरामद कर कुम्भाराम को गिरफ्तार किया है !

इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में भाजपा नेताओ का दिन भर तांता लगा रहा !वही मामले की जांच बाड़मेर वर्ताधिकारी ओ पी उज्ज्वल कर रहे है !

क्या है मामला:-

पिछले दिनों बायतू पुलिस ने अमोनिया नाइट्रेट से भरे हुए ट्रक को बायतू भोपजी से बरामद कर 3 लोगो को गिरफ्तार किया था जिसको लेकर कुम्भाराम धतरवाल ने इस मामले को दबाने के लिए अपने पद ओर पार्टी का रसूख बताते हुए उक्त लोगो के परिवार से जालसाजी तरीके से अवेध वसूली करते हुए एक तिमणिया व टेक्टर पर कब्जा कर अवेध वसूली की जिस पर पीड़ित रहिंगाराम ने रिपोर्ट पेश कर कार्रवाही की मांग की थी !

बाड़मेर श्रमिक संघ ने सुरक्षा दिवस पर विद्युत सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया



बाड़मेर श्रमिक संघ ने सुरक्षा दिवस पर विद्युत सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया
---------------------------------------------------

सुनील दवे

भारतीय मजदूर संघ द्वारा घोषित 4 मार्च सुरक्षा दिवस के अवसर पर समदड़ी 33/11 के.वी. विद्युत सब-स्टेशन प्रांगण में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर द्वारा समारोह का आयोजन कर विद्युत सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमिक संघ बाड़मेर वृत के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व मुख्य अतिथि सहाय अभियन्ता सूर्य प्रकाश त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया । कार्यक्रम के संयोजक देवेश तिवारी ने सुरक्षा गीत से संदेश देते हुए सुरक्षा के 10 बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षा निर्देशिका की जानकारी दी ।

वृत महामन्त्री रावल ने विद्युत सुरक्षा दिवस का महत्व व इसकी आवश्यकता पर सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए सजग रह कर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे चेतन बिश्नोई के साथ केशाराम, गोविन्द सिंह ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अन्त में कनिष्ठ अभियन्ता अशोक मीणा व सत्यनारायण सैन ने सभी तकनीकी कर्मियों को सुरक्षा प्रतीज्ञा दिलाई व सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने की बात कहीं ।

इस अवसर पर श्रमिक संघ सिवाना के महामन्त्री राजेश दवे, संरक्षक जोग सिंह सोढा व भानाराम, पारस राम, सुरेश फुलवारिया, पारस माली, पुखराज पुरोहित, करण सिंह, नरेन्द्र सिंह, अमृत लाल, पदमा राम, जितेन्द्र जीनगर, खेताराम बन्जारा, मीठालाल, शेर मोहम्मद, नोरंग लाल, भंवर लाल इत्यादि अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे ।

जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण



जैसलमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण


जैसलमेर, 04 मार्च/अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ शर्मा ने शुक्रवार को जैसलमेर नगर स्थित गफुर भटठा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहां उपलब्ध मुख्यमंत्री निःषुल्क वितरण व्यवस्था को जांचा।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रीय शहर स्वास्थ्य मिषन के जिला परियोजना अधिकारी श्री विजय सिह ने उन्हें अवगत कराया कि मिषन के अन्तर्गत नये स्वास्थ्य भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन हो गई है एवं निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायों को बेहतर ठंग से संचालित करने के निर्देष प्रदान किये। वक्त निरीक्षण हरप्रीत सिह, कनिष्ठ लिपिक साथ में थे।

जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए औचक संयुक्त जांच की कार्यवाही करें - जिला कलक्टर आवंटित खानों की सूची पेष करने के दिये निर्देष



जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए औचक संयुक्त जांच की कार्यवाही करें - जिला कलक्टर

आवंटित खानों की सूची पेष करने के दिये निर्देष



जैसलमेर 04 मार्च/राज्य सरकार के निर्देषानुसार अवैध खनन एवं निर्गमन पर प्रभावी रोकथाम के लिए अवैध खनन के संवेदनषील एवं संभावित क्षेत्र में जिला प्रषासन, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से संयुक्त जांच अभियान की कार्यवाही की जानी है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में अवैध खनन रोकथाम के लिए संयुक्त जांच टीम द्वारा औचक जांच की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने अवैध खनन की संवेदनषील क्षेत्रों में प्रतिमाह 3 - 4 बार संयुक्त जांच की कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया। उन्हांेने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि वे जांच के लिए गठित टीम को गोपनीय रुप से जांच के लिए भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि इस अभियान की सार्थकता सिद्ध हो।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह शेखावत, उपवन सरंक्षक डाॅ ख्याति माथुर, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, खनिज अभियंता एस.एल.रैगर, नायब तहसीलदार उपनिवेषन ओमप्रकाष सोनी, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने खनिज अभियंता को निर्देष दिये कि वे जिले में आवंटित की गई खानों एवं हाल ही में निरस्त की गई खानों की सूची जिला प्रषासन, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देष दियें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जब संयुक्त जांच दल को निरीक्षण पर भेजे तो उसकी सूचना पूर्व में जारी न हो बल्कि तत्काल ही उनको अवैध खनन की कार्यवाही के लिए भेजा जाये। उन्होंने राज्य सरकार की मनसा के अनुरुप संयुक्त जांच दल को अवैध खनन रोकथाम के लिए प्र्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने संयुक्त जांच दल में जो सदस्य विभिन्न विभागों के है वे इस औचक निरीक्षण में साथ रहेंगे। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिले में अवैध खनन न हों इस पर पूरी नजर रखनी है।

उन्होंने खनन अभियंता को यह भी निर्देष दिये कि जिन आवंटित खानों पर खान धारक द्वारा पीलर नहीं लगाये गये हैं उनके वहां पीलर लगाने की व्यवस्था करावे। उन्होंने आवंटित खानों का राजस्व रिकार्ड में अमल - दरामद कराने के निर्देष दियें।

---000---

स्थानीय पूनम स्टेडियम में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च मंगलवार को

अधिकाधिक महिलाओं को भाग लेने हेतु किया आह्वान


जैसलमेर,04 मार्च/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 8 मार्च मंगवार को प्रातः 11 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण अतिथि के रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सर्वागीण विकास औरा महिला सषक्तिकरण के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम रखें जाएंेंगे तथा तीनों परियोजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक - एक आषा सहयोगिनी व कार्यकर्ता व सहायिका को माता यषोदा पुरुस्कार से नकद राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान ने जिले की समस्त महिलाओं,जनप्रतिनिधियों, बाल विकास की समस्त कार्यकर्ताओं, सहायिकाओें तथा आषा सहयोगिनी, महिला पर्यवेक्षक, प्रेचता, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ ही आमजन से आग्रह किया हैं कि वे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होवें व इसे सफल बनावें और इसमें अपनी सक्रीय सहभागिता निभावें।

--स्वच्छ भारत मिषन के तहत सफाई अभियान का आयोजन शनिवार को

जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारीगण को स्टाफ सहित उपस्थित होने के लिए दिये निर्देष




जैसलमेर 04 मार्च/जिले में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने की दृष्टि से स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत 5 मार्च शनिवार को गडसीसर (पुष्करणा बेरा के आगे) पर प्रातः 7ः30 बजे से 9ः30 बजे तक सफाई अभियान का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों एवं अधीनस्थ स्टाफ को आवष्यक निर्देष दिये गये है कि वे इस स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ सहित यथासमय सफाई अभियान कार्यक्रम स्थल पर अवष्य ही उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।

जैसलमेर, संभागीय आयुक्त लाहोटी ने भेलाणी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में नाडी खुदाई का निरीक्षण किया



जैसलमेर, संभागीय आयुक्त लाहोटी ने भेलाणी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में नाडी खुदाई का निरीक्षण किया


जैसलमेर, 04 मार्च/संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सांगड के भेलाणी गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत संचालित किये जा रहे ढडी नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नाडी खुदाई कार्य को तीव्र गति से खुदाई कार्य कराने के निर्देष प्रदान किये।

इस दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार भी साथ में थे एवं उन्होंनें नाडी खुदाई कार्य का अवलोकन किया।

संभागीय आयुक्त लाहोटी ने जिला कलक्टर से जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत कार्यो, चालू कार्यो की भी विस्तार से जानकारी ली एवं जल संरक्षण के इन कार्यो को आगामी 30 जून तक आवष्यक रुप से पूर्ण कराने को कहा ताकि बरसाती जल सगं्रहण किया जा सके और वह पानी वर्ष पर्यन्त गांव में पीने के काम आ सके। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी दी।

अधीक्षण अभियंता जलग्रहण भागीरथ विष्नोई ने बताया कि यह नाडी खुदाई कार्य जल ग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है।

---000---

भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सभी व्यवस्थाए चाक - चैबंद हो -



भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सभी व्यवस्थाए चाक - चैबंद हो -

-ः सभागीय आयुक्त जोधपुर श्री लाहोटी

आयरन फीस्ट की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में की गई विस्तार से चर्चा

स्वर्ण नगरी जैसलमेर को एक दम स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के दिये निर्देष



जैसलमेर, 04 मार्च/भारतीय वायु सेना द्वारा 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गये है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करावें एवं सभी व्यवस्थाएं चाक - चैंबद हों। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिये। उन्होंने सौंपे गये कार्यो को अब अंतिम रुप प्रदान करने की विषेष हिदायत दी। बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता खत्री,अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा , ग्रुप कैप्टन, जी.एन.वी आनंद, के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त लाहोटी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेेट सभागार में आयरन फीस्ट 2016 के संबंध में की जाने वाली आवष्यक प्रषासनिक व्यवस्थाआंे तथा तैयारियों के बारे मे विस्तार से जानकारी ली एवं उन्होंने इस वीआईपी यात्रा के लिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के कडे निर्देष दिये। उन्होंने बैठक में इस यात्रा सें संबंधित आवास व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, रोड लाईट की सूचारु व्यवस्था, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की । उन्होंनेे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक सडक को चैडी करवाकर उसका लेवलिंग सही रुप से शीध्र ही कराने, फिल्ड फायरिंग रेंज तक एयरफोर्स अधिकारियों की मांग के अनुरुप बेरिकंटिग की समूचित व्यवस्था करवा दे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप पेयजल आपूर्ति कराने एवं भोजका व चांधन नलकूप पर पानी के टैंकर भरे जाएंेगे वहां पर हाईडेंट लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स, पुलिस व सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रुप से भ्रमण कर जैसलमेर से चांधन तक कहां- कहां बैरीकेटिंग लगाई जानी है उन स्थलों को चयनित करने एवं समय पर मजबूत बेरिकेटिंग की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज एवं जैसलमेर शहर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से रखने के लिए पूरी तैयारी अभी से ही करवाना शुरु कर दें। उन्होंने चांधन से एयरफोर्स स्टेषन तक अस्थायी विद्युत कनेक्षन रोड लाईट के लिए देने के निर्देष दिये। उन्हांेने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम के दौरान चांधन गांव को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनावें एवं जनरेटर की व्यवस्था करके रोड लाईट की उचित व्यवस्था करवा दे। उन्होंने इसके साथ ही चांधन गांव से जाने वाली सडक पर भी पूरी सफाई कराने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि मृत पषुओं को उठाने के लिए अभी से ही हडडी ठेकेदार को पाबंद करदे कि वह तत्काल ही मृत पषु को उठाने की कार्यवाही करे। उन्होंने एयरफोर्स द्वारा जिन बारह गांव को सूची दी है उसमें भी ग्राम सेवक एवं पटवारियों के माध्यम से इस दौरान कचरा बाहर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित करे एवं सरपंचों के सहयोग से दो गडढे खुदवाकर उसमें ही कचरा डलवाने की व्यवस्था करें ताकि पक्षियांे का उड़ाव कम हो। उन्हांेने 15 से 18 मार्च तक पषुओं का विचरण बाहर नहीं करे इसके लिए भी ग्रामीणों को बतादें।

संभागीय आयुक्त ने जैसलमेर नगर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए कडे निर्देष दिय कि वे 11 मार्च तक एयरफोर्स गेट से रेल्वे स्टेषन तक सडक के डामरीकरण का कार्य कराने, पर्याप्त मात्रा में सफाईकर्मी लगाकर पूरे शहर को साफ - सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जायेंगा। उन्हांेने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे आवारा पषुओं व सुअरों की भी धर - पकड करके उनकों गौषाला एवं अन्य स्थानों पर रखवाने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन चिकित्सालय में सर्जीकल, आर्थोपैडिक, एनेसथिसिया चिकित्सको की व्यवस्था जोधपुर से करवावें। उन्होंने विषेषज्ञ मेडिकल टीम की व्यवस्था के साथ ही खाद्य निरीक्षक की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने आयरन फिस्ट के संबंध मे अब तक की गई व्यव्स्थाओं की जानकारी दी एवं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय करें। यह यात्रा जैसलमेर के लिए ऐतिहासिक हो उसी अनुरुप सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए।

---000---

बाड़मेर बाल विवाह रोकने में कानून की मदद करें-मीणा



बाड़मेर बाल विवाह रोकने में कानून की मदद करें-मीणा



बाड़मेर यह बात महिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट शेर सिंह मीणा ने बताई । आपने आगे बताया भ्रूण हत्या, लिंग जाँच करवाना कानूनी अपराध है । आज देश में बालकों की तुलना में बालिकोंओं का अनुपात बहुत कम है । इसका मुख्य कारण लिंग जाँच है । इसके विरूद्ध सरकार ने पीसीपीएनडीटी एक्ट बना रखा है । इसकी जानकारी सभी को होना अनिवार्य है । आप को लोगों में इसकी जानकारी देनी है । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालकों के पालन पोषण की बड़ी अच्छी जानकारियाँ जन समुदाय को प्रदान की जा रही हैं । जिसमें 6 माह तक केवल माता का दूध पिलाने की बात कही जा रही है जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक है । 6 से 14 वर्ष तक शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है । इसकी जानकारी एवं लाभ सब तक पहुँचे । आज महिलाएँ प्रत्येक क्षेत्र में आगे आ रही है । आर जे एस के नये बैच में 105 में से 74 महिलाएँ सफल हुई हैं । जो महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है । आगे अक्षय तृतीया का पर्व आ रहा है । किंतु इस अवसर पर बाल विवाह अत्यधिक मात्रा में होते हैं । बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसमें भाग लेने वाला हर व्यक्ति-पंडित, नाई, हलवाई, बैंडबाजे वाला, बराती, लड़के-लड़की के माता पिता आदि सभी समान रूप से अपराधी हैं । ऐसे किसी अपराध की अवस्था में अपने नजदीकी लोकल मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना देकर इन अपराधों को रोकने में सरकार की सहायता करें ।




न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराधा दाधीच ने बताया महिलाओं की सुरक्षा हेतु विधि के अंतर्गत व्यापक न्याय व्यवस्था है इसका सदुपयोग जरूर करें किंतु इसका दुरुपयोग नहीं करें । कानून को ढाल के रूप में प्रयोग करें हथियार के रूप में प्रयोग कर महिलाओं एवं कानून की छवि खराब नहीं करें ।




प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया महिलाओं के हितों के अधिकाँश कानून सशक्त महिला नेताओं ने ही बनाये हैं । अतः महिलाओं के हितों की रक्षा हेतु महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में आगे आकर अपने को सशक्त बनाना चाहिये ।




इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवदान भी उपस्थित रहे । महिला एवं बाल विकास विभाग की ंउप निदेशक श्रीमती सती चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं, सहयोगिनियाँ, पर्यवेक्षक श्री सुभाष चन्द्र शर्मा, बाविपअ बाड़मेर श्री नरपत सिंह, मंत्रालयिक कर्मचारी श्री देवदत शर्मा, श्री पवन चैधरी, श्री गंगा राम चैधरी, श्रीमती बसंती शर्मा, श्री गिरधारी लाल खत्री, श्री अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे ।

2012 के शिक्षक , 8 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव :-



2012 के शिक्षक , 8 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव :-
बाडमेर शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के जिलाध्यक्ष सुमेरमल

सुखाङिया एंव कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियो ने बताया कि तृतीय श्रेणी

शिक्षक भर्ती 2012 मे नियुक्त शिक्षको का परीवीक्षा काल सितम्बर और नवम्बर

2014 में पुरा हो चुका है ।

RSR के अनुसार राज्य के कार्मिको का 2 वर्ष का सेवा काल पुर्ण

होने के बाद नियमित वेतनमान दिये जाने का प्रावधान है ।

लेकिन राज्य सरकार 2012 नियुक्त शिक्षको का न तो वेतन

नियमितिकरण कर रही है , और न ही स्थाईकरण कर रही है । जिससे ये शिक्षक आर्थीक

व मानसिक रुप से पीङित व परेशान है ।

ये सरकार से कईं बार अपने हक मांग कर चुके है लेकिन सरकार हमेशा

आश्वाशन देती है , और बादमे वादा खिलाफी कर देती है ।

इसलिए ये राज्य भर के 40, हजार शिक्षक वेतननियमितीकरण एवं

स्थाईकरण की मांग को लेकर 8 मार्च को जयपुर में महाधरना