बाड़मेर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी-डरा धमकाकर वसूली के आरोप में हुए गिरफ्तार
-बायतू पुलिस थाने का मामला
बायतू:-
भारतीय जनता पार्टी के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी की किरकिरी
गुरूवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक देशमुख अनिल परिस के निर्देशानुसार नागाणा थाना अधिकारी ने कार्रवाही करते हुए देर रात 11बजे बायतू भोपजी सरहद में दबिश देकर पुलिस ने धारा 384के तहत डरा धमकाकर वसूली के आरोप व पद का रसूख दिखाकर पुलिस से बचाने का झांसा देकर पैसे मांगने और जालसाजी के आरोप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल को बाड़मेरएस पी अनिल देशमुख के निर्देशन में नागाणा पुलिस ने कुम्भाराम के घर दबिश देकर उनके कब्जे से एक सोने का तिमणिया और टेक्टर बरामद कर कुम्भाराम को गिरफ्तार किया है !
इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में भाजपा नेताओ का दिन भर तांता लगा रहा !वही मामले की जांच बाड़मेर वर्ताधिकारी ओ पी उज्ज्वल कर रहे है !
क्या है मामला:-
पिछले दिनों बायतू पुलिस ने अमोनिया नाइट्रेट से भरे हुए ट्रक को बायतू भोपजी से बरामद कर 3 लोगो को गिरफ्तार किया था जिसको लेकर कुम्भाराम धतरवाल ने इस मामले को दबाने के लिए अपने पद ओर पार्टी का रसूख बताते हुए उक्त लोगो के परिवार से जालसाजी तरीके से अवेध वसूली करते हुए एक तिमणिया व टेक्टर पर कब्जा कर अवेध वसूली की जिस पर पीड़ित रहिंगाराम ने रिपोर्ट पेश कर कार्रवाही की मांग की थी !
-बायतू पुलिस थाने का मामला
बायतू:-
भारतीय जनता पार्टी के बाड़मेर जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी की किरकिरी
गुरूवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक देशमुख अनिल परिस के निर्देशानुसार नागाणा थाना अधिकारी ने कार्रवाही करते हुए देर रात 11बजे बायतू भोपजी सरहद में दबिश देकर पुलिस ने धारा 384के तहत डरा धमकाकर वसूली के आरोप व पद का रसूख दिखाकर पुलिस से बचाने का झांसा देकर पैसे मांगने और जालसाजी के आरोप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल को बाड़मेरएस पी अनिल देशमुख के निर्देशन में नागाणा पुलिस ने कुम्भाराम के घर दबिश देकर उनके कब्जे से एक सोने का तिमणिया और टेक्टर बरामद कर कुम्भाराम को गिरफ्तार किया है !
इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में भाजपा नेताओ का दिन भर तांता लगा रहा !वही मामले की जांच बाड़मेर वर्ताधिकारी ओ पी उज्ज्वल कर रहे है !
क्या है मामला:-
पिछले दिनों बायतू पुलिस ने अमोनिया नाइट्रेट से भरे हुए ट्रक को बायतू भोपजी से बरामद कर 3 लोगो को गिरफ्तार किया था जिसको लेकर कुम्भाराम धतरवाल ने इस मामले को दबाने के लिए अपने पद ओर पार्टी का रसूख बताते हुए उक्त लोगो के परिवार से जालसाजी तरीके से अवेध वसूली करते हुए एक तिमणिया व टेक्टर पर कब्जा कर अवेध वसूली की जिस पर पीड़ित रहिंगाराम ने रिपोर्ट पेश कर कार्रवाही की मांग की थी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें