जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए औचक संयुक्त जांच की कार्यवाही करें - जिला कलक्टर
आवंटित खानों की सूची पेष करने के दिये निर्देष
जैसलमेर 04 मार्च/राज्य सरकार के निर्देषानुसार अवैध खनन एवं निर्गमन पर प्रभावी रोकथाम के लिए अवैध खनन के संवेदनषील एवं संभावित क्षेत्र में जिला प्रषासन, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से संयुक्त जांच अभियान की कार्यवाही की जानी है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में अवैध खनन रोकथाम के लिए संयुक्त जांच टीम द्वारा औचक जांच की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने अवैध खनन की संवेदनषील क्षेत्रों में प्रतिमाह 3 - 4 बार संयुक्त जांच की कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया। उन्हांेने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि वे जांच के लिए गठित टीम को गोपनीय रुप से जांच के लिए भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि इस अभियान की सार्थकता सिद्ध हो।
जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह शेखावत, उपवन सरंक्षक डाॅ ख्याति माथुर, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, खनिज अभियंता एस.एल.रैगर, नायब तहसीलदार उपनिवेषन ओमप्रकाष सोनी, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने खनिज अभियंता को निर्देष दिये कि वे जिले में आवंटित की गई खानों एवं हाल ही में निरस्त की गई खानों की सूची जिला प्रषासन, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देष दियें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जब संयुक्त जांच दल को निरीक्षण पर भेजे तो उसकी सूचना पूर्व में जारी न हो बल्कि तत्काल ही उनको अवैध खनन की कार्यवाही के लिए भेजा जाये। उन्होंने राज्य सरकार की मनसा के अनुरुप संयुक्त जांच दल को अवैध खनन रोकथाम के लिए प्र्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने संयुक्त जांच दल में जो सदस्य विभिन्न विभागों के है वे इस औचक निरीक्षण में साथ रहेंगे। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिले में अवैध खनन न हों इस पर पूरी नजर रखनी है।
उन्होंने खनन अभियंता को यह भी निर्देष दिये कि जिन आवंटित खानों पर खान धारक द्वारा पीलर नहीं लगाये गये हैं उनके वहां पीलर लगाने की व्यवस्था करावे। उन्होंने आवंटित खानों का राजस्व रिकार्ड में अमल - दरामद कराने के निर्देष दियें।
---000---
स्थानीय पूनम स्टेडियम में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च मंगलवार को
अधिकाधिक महिलाओं को भाग लेने हेतु किया आह्वान
जैसलमेर,04 मार्च/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 8 मार्च मंगवार को प्रातः 11 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण अतिथि के रुप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सर्वागीण विकास औरा महिला सषक्तिकरण के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम रखें जाएंेंगे तथा तीनों परियोजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक - एक आषा सहयोगिनी व कार्यकर्ता व सहायिका को माता यषोदा पुरुस्कार से नकद राषि एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान ने जिले की समस्त महिलाओं,जनप्रतिनिधियों, बाल विकास की समस्त कार्यकर्ताओं, सहायिकाओें तथा आषा सहयोगिनी, महिला पर्यवेक्षक, प्रेचता, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ ही आमजन से आग्रह किया हैं कि वे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दौरान अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होवें व इसे सफल बनावें और इसमें अपनी सक्रीय सहभागिता निभावें।
--स्वच्छ भारत मिषन के तहत सफाई अभियान का आयोजन शनिवार को
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारीगण को स्टाफ सहित उपस्थित होने के लिए दिये निर्देष
जैसलमेर 04 मार्च/जिले में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने की दृष्टि से स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत 5 मार्च शनिवार को गडसीसर (पुष्करणा बेरा के आगे) पर प्रातः 7ः30 बजे से 9ः30 बजे तक सफाई अभियान का आयोजन रखा गया है।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों एवं अधीनस्थ स्टाफ को आवष्यक निर्देष दिये गये है कि वे इस स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ सहित यथासमय सफाई अभियान कार्यक्रम स्थल पर अवष्य ही उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें