भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सभी व्यवस्थाए चाक - चैबंद हो -
-ः सभागीय आयुक्त जोधपुर श्री लाहोटी
आयरन फीस्ट की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में की गई विस्तार से चर्चा
स्वर्ण नगरी जैसलमेर को एक दम स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 04 मार्च/भारतीय वायु सेना द्वारा 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गये है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करावें एवं सभी व्यवस्थाएं चाक - चैंबद हों। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिये। उन्होंने सौंपे गये कार्यो को अब अंतिम रुप प्रदान करने की विषेष हिदायत दी। बैठक में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, नगरपरिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता खत्री,अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा , ग्रुप कैप्टन, जी.एन.वी आनंद, के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त लाहोटी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेेट सभागार में आयरन फीस्ट 2016 के संबंध में की जाने वाली आवष्यक प्रषासनिक व्यवस्थाआंे तथा तैयारियों के बारे मे विस्तार से जानकारी ली एवं उन्होंने इस वीआईपी यात्रा के लिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के कडे निर्देष दिये। उन्होंने बैठक में इस यात्रा सें संबंधित आवास व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, रोड लाईट की सूचारु व्यवस्था, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की । उन्होंनेे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक सडक को चैडी करवाकर उसका लेवलिंग सही रुप से शीध्र ही कराने, फिल्ड फायरिंग रेंज तक एयरफोर्स अधिकारियों की मांग के अनुरुप बेरिकंटिग की समूचित व्यवस्था करवा दे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप पेयजल आपूर्ति कराने एवं भोजका व चांधन नलकूप पर पानी के टैंकर भरे जाएंेगे वहां पर हाईडेंट लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स, पुलिस व सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रुप से भ्रमण कर जैसलमेर से चांधन तक कहां- कहां बैरीकेटिंग लगाई जानी है उन स्थलों को चयनित करने एवं समय पर मजबूत बेरिकेटिंग की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज एवं जैसलमेर शहर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से रखने के लिए पूरी तैयारी अभी से ही करवाना शुरु कर दें। उन्होंने चांधन से एयरफोर्स स्टेषन तक अस्थायी विद्युत कनेक्षन रोड लाईट के लिए देने के निर्देष दिये। उन्हांेने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम के दौरान चांधन गांव को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनावें एवं जनरेटर की व्यवस्था करके रोड लाईट की उचित व्यवस्था करवा दे। उन्होंने इसके साथ ही चांधन गांव से जाने वाली सडक पर भी पूरी सफाई कराने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि मृत पषुओं को उठाने के लिए अभी से ही हडडी ठेकेदार को पाबंद करदे कि वह तत्काल ही मृत पषु को उठाने की कार्यवाही करे। उन्होंने एयरफोर्स द्वारा जिन बारह गांव को सूची दी है उसमें भी ग्राम सेवक एवं पटवारियों के माध्यम से इस दौरान कचरा बाहर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित करे एवं सरपंचों के सहयोग से दो गडढे खुदवाकर उसमें ही कचरा डलवाने की व्यवस्था करें ताकि पक्षियांे का उड़ाव कम हो। उन्हांेने 15 से 18 मार्च तक पषुओं का विचरण बाहर नहीं करे इसके लिए भी ग्रामीणों को बतादें।
संभागीय आयुक्त ने जैसलमेर नगर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए कडे निर्देष दिय कि वे 11 मार्च तक एयरफोर्स गेट से रेल्वे स्टेषन तक सडक के डामरीकरण का कार्य कराने, पर्याप्त मात्रा में सफाईकर्मी लगाकर पूरे शहर को साफ - सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जायेंगा। उन्हांेने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे आवारा पषुओं व सुअरों की भी धर - पकड करके उनकों गौषाला एवं अन्य स्थानों पर रखवाने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन चिकित्सालय में सर्जीकल, आर्थोपैडिक, एनेसथिसिया चिकित्सको की व्यवस्था जोधपुर से करवावें। उन्होंने विषेषज्ञ मेडिकल टीम की व्यवस्था के साथ ही खाद्य निरीक्षक की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने आयरन फिस्ट के संबंध मे अब तक की गई व्यव्स्थाओं की जानकारी दी एवं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय करें। यह यात्रा जैसलमेर के लिए ऐतिहासिक हो उसी अनुरुप सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें