शुक्रवार, 4 मार्च 2016

बाड़मेर श्रमिक संघ ने सुरक्षा दिवस पर विद्युत सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया



बाड़मेर श्रमिक संघ ने सुरक्षा दिवस पर विद्युत सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया
---------------------------------------------------

सुनील दवे

भारतीय मजदूर संघ द्वारा घोषित 4 मार्च सुरक्षा दिवस के अवसर पर समदड़ी 33/11 के.वी. विद्युत सब-स्टेशन प्रांगण में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर द्वारा समारोह का आयोजन कर विद्युत सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमिक संघ बाड़मेर वृत के जिला महामन्त्री जगदीश सिंह रावल व मुख्य अतिथि सहाय अभियन्ता सूर्य प्रकाश त्रिवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया । कार्यक्रम के संयोजक देवेश तिवारी ने सुरक्षा गीत से संदेश देते हुए सुरक्षा के 10 बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षा निर्देशिका की जानकारी दी ।

वृत महामन्त्री रावल ने विद्युत सुरक्षा दिवस का महत्व व इसकी आवश्यकता पर सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए सजग रह कर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे चेतन बिश्नोई के साथ केशाराम, गोविन्द सिंह ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अन्त में कनिष्ठ अभियन्ता अशोक मीणा व सत्यनारायण सैन ने सभी तकनीकी कर्मियों को सुरक्षा प्रतीज्ञा दिलाई व सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने की बात कहीं ।

इस अवसर पर श्रमिक संघ सिवाना के महामन्त्री राजेश दवे, संरक्षक जोग सिंह सोढा व भानाराम, पारस राम, सुरेश फुलवारिया, पारस माली, पुखराज पुरोहित, करण सिंह, नरेन्द्र सिंह, अमृत लाल, पदमा राम, जितेन्द्र जीनगर, खेताराम बन्जारा, मीठालाल, शेर मोहम्मद, नोरंग लाल, भंवर लाल इत्यादि अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें