बाड़मेर,सिक्युरिटी गार्ड के पद पर चयन हेतु परीक्षा केम्प 7 से
बाड़मेर, 04 मार्च। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व एस.आई.एस. एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार नवयुवकोें को सिक्युरिटी गार्ड एवं सिक्युरिटी सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु भर्ती परीक्षा केम्प का आयोजन पंचायत समिति स्तर पर 7 मार्च से आयोजित किया जाएगा।
एस.एस.सी.आई.एर्स.आइ.एस. भर्ती अधिकारी महीपालसिंह ने बताया कि 7 मार्च को पंचायत समिति बालोतरा परिसर, 8 को गुडामालानी, 9 को बायतु, 10 को चैहटन, 11 को शिव, 12 को सिवाना तथा 13 मार्च को बाडमेर पंचायत समिति परिसर में प्रातः 10.00 से सायं 3.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवेदक 10वीं पास, शारीरिक फीट, आयु 18 से 35 वर्ष, लम्बाई 170 से.मी. एससीएसटी के लिए 168 से.मी. मापदण्ड पूरा करता हो। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी एवं भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों जैसे दिल्ली लाल किला, कुतबमीनार, हेमाई टोम का मकबरा, आगरा का लाल किला, फतेहपुर सिकरी, बुलन्द गेट, जैसलमेर का किला, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।
-0-
नियन्त्रण कक्ष स्थापित
बाडमेर, 04 मार्च। 14 वीं राजस्थान विधानसभा के षष्टम सत्र के दौरान माननीय विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों आदि के प्रतिउत्तर निर्धारित समय पर भिजवाने तथा सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के आॅल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई होंगे जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982-220007, निवास 02982-220008 तथा मोबाईल नम्बर 9828533551 है।
-0-
महिला सम्मेलन का आयोजन 8 मार्च को
बाडमेर, 04 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च को प्रातः 11.00 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल द्वारा दी गई।
-0-
बायतु में नशा मुक्ति शिविर 8 मार्च से
बाडमेर, 04 मार्च। डोडा पोस्त के व्यसनियों को नशा मुक्ति हेतु सीएचसी बायतु में 8 दिवसीय आवासीय डी एडीक्शन केम्प का आयोजन 8 मार्च से किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सीएचसी बायतु में अब 8 से 15 मार्च तथा 16 से 23 मार्च तक डी एडीक्शन केम्प का आयोजन किया जाएगा।
-0-