अलवर.सड़क हादसे में दो की मौत, एक मृतक महिला की नहीं हुई शिनाख्त
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर शुक्रवार को अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। महिला की शिनाख्त नहीं होने पर शव को सामान्य अस्पताल में रखवा दिया गया है।
थाना धारुहेड़ा पुलिस के अनुसार ततारपुर खालसा निवासी रामनिवास व दो महिलाएं कार से दिल्ली की ओर जा रहा थी कि हाइवे पर सेक्टर छह के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर जयपुर मार्ग पर पहुंच गई तथा दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीनों जने घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची धारुहेड़ा पुलिस ने तीनों को रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर चालक रामनिवास ने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी ओर कसौला पुलिस के अनुसार हाइवे पर एक महिला पैदल धारुहेड़ा की ओर आ रही थी कि पीछे से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। महिला की उम्र करीब 55 साल है।
महिला का पहनावा राजस्थानी जैसा है, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने झाबुआ निवासी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें