शुक्रवार, 4 मार्च 2016

जालोर अभियन्ता एमजेएस के कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करवायें- डूडी



अभियन्ता एमजेएस के कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करवायें- डूडी

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 4 मार्च - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जन सहयोग से प्रारभ्भ किए जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही प्रारभ्भ करें तथा अभियान के दौरान अभियन्ता अपने उच्च अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए निर्धारित समय में कार्यो को शत प्रतिशत रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर शुक्रवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक में जिले की सभी पंचायत समितियों के कनिष्ठ अभियन्ताओं को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जिले में जन सहयोग से चिन्हित किए गये 14 कार्यो को 8 मार्च से प्रारभ्भ किया जाना सुनिश्चित करें तथा शेष कार्यो की तकनीकी रिपोर्ट से लेकर उनके पूर्ण होने तक अभियन्ता सजग व सक्रियता से होकर इन कार्यो को पूर्ण करवाये क्योकि अभियन्ता भी एक दृष्टि से निर्माण कार्य के देवता है इसलिए वे अपने देवत्व को जाग्रत रखें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अभियन्ता टीम भावना के साथ जिम्मेदारी पूर्वक अपने-अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करें तथा जिन जिन कार्यो की अभी तक डीपीआर नही बनी है उसे शीघ्र ही बनाई जाकर स्वीकृतियों के लिए सम्बन्धित विभागों को भिजवायें। उन्होनें एमजी नरेगा के तहत लिए नाडी व तालाब खुदाई के कार्यो की भी समीक्षा की।

आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बैठक में समीक्षा के दौरान कहा कि जन सहयोग प्रारभ्भ किए जाने वाले 14 कार्यो को अभियन्ता शीघ्र ही प्रारभ्भ करवायें। उन्होने बताया कि इन कार्यो में जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के सांकरणा व ऊण ग्राम में 2-2 कार्य करवाये जायेग वही सांचैर पंचायत समिति क्षेत्रा में लियादरा, बिजरोल खेडा व बिजरोल गोलिया में एक-एक कार्य, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में भोरडा व भाद्राजून में एक-एक कार्य तथा सायला पंचायत समिति क्षेत्रा में रेवतडा, भीनमाल में भागलसेफटा, रानीवाडा में दांतवाडा, चितलवाना में निम्बाऊ एवं जसवन्तपुरा में मोदरा ग्राम के चिन्हित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर प्रारभ्भ करवाया जायेगा।

बैठक में जिला परिषद के एमजी नरेगा के अधीक्षण अभियन्ता हरीकृष्ण एवं आईडब्ल्यूएमपी की अंकिता जोशी व विनीता शर्मा ने भी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में जिले की आठों पंचायत समितियों के अभियन्ता उपस्थित थें।

----000---

बीपीएल व अन्त्योंदय परिवारों के लिए 753.6 मै.टन चीनी का आवंटन

जालोर 4 मार्च -खाद्य विभाग द्वारा जिले में बीपीएल एवं अन्त्योंदय परिवारों को दिसम्बर से फरवरी तक की चीनी वितरण करने के लिए थोक विक्रेताओं को 753.6 मै.टन चीनी का उप आवंटन किया गया हैं।

जिला कलक्टर (रसद) ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर के निर्देशानुसार जिले में बीपीएल एवं अन्त्योंदय परिवारों को दिसम्बर 2015 से फरवरी 2016 तक की चीनी वितरण के लिए 753.6 मै.टन चीनी का उप आवंटन किया गया हैं जिसका वितरण मार्च माह में उपभोक्ता पखवाडा के दौरान करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आवंटन के तहत जालोर नगरपरिषद क्षेत्रा व जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर सहकारी उपभोक्ता भण्डार जालोर को 59.1 मै.टन, सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए जालोर को.मा.सो.लि. जालोर 84.6 मै.टन, आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए आहोर को.मा.सो. लि. आहोर को 57.6 मै.टन, भीनमाल नगरपालिका एवं भीनमाल व जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए भीनमाल को.मा.सो.लि. भीनमाल को 163.2 मै.टन, रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रानीवाडा को.मा.सो.लि. रानीवाडा को 90 मै.टन तथा सांचैर नगरपालिका एवं सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के लिए रामदेव क्र.वि.स.स.लि. सांचैर को 299.1 मै.टन चीनी का आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त बीपीएल व अन्त्योंदय चयनित परिवारों को माह दिसम्बर 2015 से फरवरी 2016 तक अवधि की राशनकार्डो में दर्ज प्रति युनिट 1.500 किलो से वितरण किया जायेगा। चीनी 13.50 रूपये प्रति किलो की दर से वितरित की जायेगी तथा स्टेट बीपीएल परिवारों को चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा। उन्होंने उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे थोक विक्रेताओं से आवंटित मात्रा के अनुसार निर्धारित तिथि से पूर्व चीनी उठाकर मार्च माह में उपभोक्ता पखवाडा 10 से 24 तारीख तक लाभार्थी परिवारों को वितरण करना सुनिश्चित करें।

---000----

2 कार्यो के लिए स्वीकृति जारी
जालोर 4 मार्च- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य वित्त आयोग पंचम (जिला परिषद मद) के तहत सायला व आहोर पंचायत समिति में 2 कार्यो के लिए प्रथम किश्त की राशि की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य वित्त आयोग (जिला परिषद मद) में प्राप्त होने वाली राशि से करवाये जाने वाले कार्यो के पंचायत समितियों के सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा जारी तकनीमे मय तकनीकी स्वीकृतियां प्राप्त होने के फलस्वरूप सायला व आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा में 2 कार्यो के लिए प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति जारी की हैं।

उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत सायला पंचायत समिति क्षेत्रा के ओटवाला ग्राम में आशाराम माली के बाडे से हडमानाराम के घर की ओर सीसी सडक मय नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की गई हैं जिसमें श्रम पर 69 हजार व सामग्री पर 4 लाख 31 हजार व्यय किये जायेंगे। इसी प्रकार आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के आईपुरा ग्राम की विभिन्न गलियों में पाईप लाईन लगाने के कार्य के लिए 8 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की गई हैं जिसमें श्रम पर 1 लाख 62 हजार रूपये व सामग्री पर 6 लाख 38 हजार रूपयों की राशि व्यय की जायेगी। स्वीकृति के तहत प्रथम किश्त के रूप में ओटवाला ग्राम में कार्य के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये तथा आईपुरा ग्राम में कार्य के लिए 4 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें