शुक्रवार, 4 मार्च 2016

प्रतापगढ़।शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया



प्रतापगढ़।शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने दसवीं अंग्रेजी का प्रश्न पत्र छपने के लिए भेज दिया है। यह पेपर सात मार्च तक बोर्ड को मिला जाएगा। दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा से दो दिन पूर्व यह पेपर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। वहीं राज्य सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कैलाश चंद जोशी ने बताया कि केन्द्राधीक्षक हरिश गुगरवाल, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक फकीर मोहम्मद व प्रश्न पत्र समन्वयक शीशराम गुर्जर को निलंबित कर इनका मुख्यालय बीकानेर किया गया है। वहीं द्वितीय श्रेणी शिक्षक दशरथ सुथार व अरुणा तोषनीवाल को निलंबित कर इनका मुख्यालय उदयपुर किया गया है। इन सभी को गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे आदेश तामील करवा दिए हैं। जोशी ने बताया कि धमोतर स्थित परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार को नए स्टाफ ने ड्यूटी दी है। वहीं सभी केन्द्राधीक्षकों व प्रश्न पत्र समन्वयकों को पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को ही फुलप्रूफ व्यवस्था में सेंध लग गई। वीक्षकों ने धमोतर स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर 12वीं अंग्रेजी के पर्चे की जगह 10वीं का अंग्रेजी का पर्चा बांट दिया, जबकि यह परीक्षा 10 मार्च को होनी है। शिक्षा बोर्ड ने एहतियात बरतते हुए सैकंडरी का खुला पेपर निरस्त कर दियौ। उसकी जगह वैकल्पिक प्रश्न-पत्र भिजवाने का फैसला किया है। 10वीं का पेपर पूर्व निर्धारित तिथि पर होगा। प्रशासनिक जांच में केन्द्राधीक्षक समेत पांच जनों की लापरवाही सामने आई थी। जिन्हें निलंबित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें