बाड़मेर,भामाशाह सीडिंग शिविरांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 04 मार्च। जन कल्याण एवं राजकीय सेवाआंे के लाभ के प्रभावी वितरण के लिए भामाशाह योजनान्तर्गत किए जाने वाले कार्याें के लिए मार्च माह मंे ग्राम पंचायतवार आयोजित होने वाले भामाशाह सीडिंग शिविरांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला भामाशाह नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि चैहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुमाने का तला एवं धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आलमसर मंे 5 एवं 6 मार्च को शिविर आयोजित होगा। इसी तरह सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नवातला बाखासर एवं धनाउ पंचायत समिति की गौहड़ का तला ग्राम पंचायत मंे 8 एवं 9 मार्च, सेड़वा पंचायत समिति ओगाला तथा धनाउ की लीलसर ग्राम पंचायत मंे 10 एवं 11 मार्च को शिविर आयोजित होगा। बिश्नोई ने बताया कि सेड़वा पंचायत समिति की पनोरिया ग्राम पंचायत मंे 14 एवं 15 मार्च, पांधी का निवाण मंे 16 एवं 17 मार्च, पंूजासर मंे 18 एवं 19 मार्च, सालारिया मंे 21 एवं 22 मार्च, सांवलासी मंे 28 एवं 29 मार्च, सारला मंे 30 एवं 31 मार्च तथा गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लापूंदड़ा मंे 8 एवं 9 मार्च, चिडि़या मंे 10 एवं 11 मार्च, खारापार मंे 14 एवं 15 मार्च, बायतू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पनावड़ा मंे 8 एवं 9 मार्च, माधासर मंे 10 एवं 11 मार्च, लूनाड़ा मंे 14 एवं 15 मार्च, खोथो की ढाणी मंे 16 एवं 17 मार्च तथा हुडो की ढाणी मंे 18 एवं 21 मार्च को भामाशाह सीडिंग शिविरांे का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि इन शिविरांे मंे आमजन पहुंचकर भामाशाह योजना संबंधित कार्य संपादित करवा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें