बुधवार, 2 मार्च 2016

JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हाईकोर्ट से मिली जमानत

JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हाईकोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली। देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हुए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बुधवार को जमानत मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 हजार के बेल बॉन्ड पर कन्हैया को छह महीने के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने 29 फरवरी को इस मामले में सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को कोर्ट ने कन्हैया कुमार को जमानत पर छोडऩे के आदेश दिए। उन्हें छह महीने तक इस केस में पुलिस का जांच में सहयोग करना होगा।

कन्हैया की जमानत को दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कन्हैया की रिहाई से इस केस में गिरफ्तार दो अन्य आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान को जमानत मिलने के आसार भी बढ़ गए हैं।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस ने साफ कहा था कि उसके पास कोई ऐसा सबूत नहीं है जिसके आधार पर ये कहा जा सके कि कन्हैया ने देशविरोधी नारे लगाए थे। हालांकि उसके पास तमाम गवाह हैं जिन्होंने कन्हैया को नारे लगाते हुए देखा है।

कन्हैया को गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल से रिहा किया जा सकता है क्योंकि अभी कोर्ट का ऑर्डर जेल प्रशासन तक पहुंचने में रात हो जाएगी। दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि ये फैसला पुलिस के लिए झटका नहीं है क्योंकि कन्हैया को अंतरिम जमानत मिली है। वो पुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए बाध्य है।

बाड़मेर हरित व्योम बरसाएगा हरियाली और खुश हाली थार में



बाड़मेर हरित व्योम बरसाएगा हरियाली और खुश हाली थार में

हरितव्योम,व्योमनेटवर्क्सद्वाराजलवायुपरिवर्तनएवंवहनीयपर्यावरणकीविषमचुनौतियोंकासामनाकरनेकीएकअनूठीपहलहै| इसपहलकेअंतर्गत, व्योमद्वारासामुदायिकपौधारोपणकार्यक्रमकेतहत 7000 फलदारपौधोंकोभारतकेविभिन्नक्षेत्रोंमेंरोपितकियाजारहाहै| इसपहलमेंव्योमकीसाझेदारीसामाजिकसंस्थासंकल्पतरुफाउंडेशनएवंभारतवर्षकेभौगोलिकरूपसेविविधएवंविषमग्रामीणक्षेत्रोंमेंकिसानोंकेसाथमिलकरउनकेआजीविकाकेसमग्रविकासएवंभारतकोएकहरितदेशमेंसाकारकरनेकेलिएप्रयत्नशीलहै|

पौधोंकारोपणव्यापकसर्वेक्षणकेउपरांतजिसमेंकिउनस्थानोंकाचयनकियाजाताहैजहाँग्रामीणकिसानविषमएवंबदलीहुईभौगोलिकपरिस्थितियोंसेझूझरहेहैंवउनकीकृषिआधारितआयबिल्कुलन्यूनहै| चयनितस्थानोंपरकिसानोंकोनसिर्फ़पौधारोपणसेमददकीजातीहैबल्किउन्हेंदोवर्षतकपौधोंकीदेखभालकेलिएतकनीकीमददवमार्गदर्शनभीप्रदानकियाजाताहै| इससेनसिर्फ़किसानपौधोंकेसरक्षणमेंरूचिलेतेहैंबल्किपौधोंकीजीविकाकेदरमेभीवृद्धिहोतीहै| अतःइसपहलकेद्वाराव्योमकिसानोंकोवैकल्पिकआमदनीकेअवसरभीप्रदानकररहाहै|

इसकार्यक्रमकेअंतर्गतभारतवर्षमें 6 प्रदेशों - उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आँध्रप्रदेशएवंतमिलनाडुमें 7000 फलदारपौधोंकारोपणकियाजारहाहै| पौधोंकीप्रजातियोंकाचयनउनकेस्थानीयंपारिस्थिकीएवंउन्नतउत्पादकताकेआधारपरकियाजाताहै, जिससेकीकिसानोंकीआमदनीमेंबढ़ोतरीसुन्निश्चितकीजासके| कश्मीरीखुमानी, अखरोट, संतरा, सेब, अनार, आम, नींबू, अमरूदएवंलीचीकीउन्नतप्रजातियोंकेपेड़ोंकारोपणकियाजारहाहै|

व्योमकीइसअनूठीबागवानीपरआधारितपहलकेद्वारासीधेतौरसे 100 सेज़्यादाग्रामीणवउनकेपरिवारलाभान्वितहोरहेहैं| यहकार्यक्रमनसिर्फ़उन्हेंआजीविकावपोषणकेसाधनप्रदानकररहाहैबल्किइससेउनकेक्षेत्रोंकीजैवविविधताकोभीसंवर्धनमिलरहाहै| व्योमनेटवर्ककीकॉर्पोरेटज़िम्मेदारीतीनस्तंभों - उपभोक्ता, कर्मचारीएवंसमाजपरनिहितहै|

इसकार्यक्रमकेअंतर्गतज़मीनीगतिविधियोंकेअलावा, एकऑनलाइनडैशबोर्डकेमाध्यमसे, व्योमनेटवर्कवृक्षारोपणकीप्रगतिमापताहै|इसकेअलावा, उसकेकर्मचारियोंकेबीचस्वामित्वएवंअपनेपनकीभावनापैदाकरनेकेलिए, व्योमनेटवर्क्सद्वाराएकअनूठीपहलकेअंतर्गतउनकेप्रत्येककर्मचारीकेजन्मदिवसपरईमेलकेमाध्यमसेएकपौधाउपहारस्वरूपभेंटकियाजाताहै|

"व्योममेंसामाजिकएवंपर्यावरणीयजिम्मेदारीहमेशाहमारेव्यापारिकआचरणकाअभिन्नअंगरहाहै - जिम्मेदारीउससमाजकेप्रतिजिसमेंहमरहतेहैंऔरकार्यरतहैं|" - श्रीसैयदसफावी, मुख्यकार्यकारीअधिकारी (सीईओ) व्योमनेटवर्क, नेकहा -“हमहमारेव्यापारिकगतिविधियोंकेमाध्यमसेपर्यावरणीयस्थिरताऔरसामाजिककल्याणमेंनिहितरहकरसमाजमेंएकसकारात्मकप्रभावबनानेकीकोशिशकररहेहैं।यहीकारणहैकिहमसमुदायोंवउनकेनिवासियोंमेंनिवेशकरतेहैं|हरितव्योमउनमेसेएकऐसीपहलहैजिसकेद्वाराहमभारतकेकिसानोंकीआजीविकामेंएकसकारात्मकबदलावलानेकाप्रयत्नकररहेहैं|नसिर्फ़हमपौधारोपणकीएकनयीसोचजगारहेहैं, बल्किइससोचकोउसरूपमेंक्रियान्वितकररहेहैंजिससेकिभारतकेसैकड़ोंकिसानोंकेपरिवारकीआजीविकापरएकवास्तविकप्रभावपड़े|हमारायहप्रयत्नहमारीउससोचकोदर्शाताहैजिसकेतहतहमउनसीएसआरकार्यक्रमोंकेसंचालनकेलिएकटिबद्धहैंजोकिस्व-स्थायीहोंवजिनकेद्वारालाभार्थीयोंमेंस्वामित्वकीभावनाविकसितकीजासके|”

व्योममेंसामाजिकजिम्मेदारीकाअर्थनिवेशकोंसेसंवादबनातेहुएपर्यावरणीयऔरसामाजिकआवश्यकताओंमेंसामंजस्यसुनिश्चितकरनाहै|प्रमुखउद्योगसंगठनोंकेएकसक्रियसदस्यकेरूपमेंव्योमनेटवर्कउर्जासंरक्षणवहरितउर्जाउपायोंकेविकासमेंएकअग्रणीभूमिकानिभातारहाहै|

व्योमभारतकीपहलीटेलीकॉमइंफ्रास्ट्रक्चरकंपनीहैजिसेगुणवत्ताकेतीनोंअग्रणीप्रणालियों - आईएसओ 9001 (गुणवत्ताप्रबंधनप्रणाली), आईएसओ 14001 (पर्यावरणप्रबंधनप्रणाली), औरओएचएसएएस 18001(व्यावसायिक, सुरक्षाऔरस्वास्थ्यप्रबंधनप्रणालीऔरआईएसओ 9001: 2008 प्रमाणपत्र (गुणवत्ताप्रबंधन)सेसम्मानितकियागयाहै|यहसूचकहैकिइसकेसभीसदस्यएकसुरक्षितऔरस्वस्थकार्यक्षेत्रबनानेकेलिएप्रतिबद्धहैं|




व्योमनेटवर्ककेबारेमें:व्योमनेटवर्क्सदुनियाकीसबसेबड़ीसाझादूरसंचारइनफ्रास्ट्रक्चरउद्योगमेंएकअग्रणीस्थानरखतीहै, 42,000 सेअधिकटावरोंकेसाथ, कंपनीदेशमेंसबसेबड़ीस्वतंत्रटेलीकॉमटावरकंपनीहै।भारतकेमोबाइलक्रांतिकाउत्प्रेरककेरूपमें, व्योमनेटवर्कटेलीकॉमइंफ्रासमाधानपोर्टफोलियोकेद्वारा 'स्मार्टरइंडिया" केविकासमेंतत्परहै|हमभारतकेएकअरबसेअधिकनागरिकोंकोजोड़नेकेलिएसदैवप्रयत्नशीलहैं|

सभीप्रमुखभारतीयदूरसंचारऑपरेटरव्योमकेवर्षोंसेउपभोक्तारहेहैं|गुड़गांवमेंअपनेमुख्यालयकेसाथ, व्योमभारतमेंसभीदूरसंचारसर्किलोंमेंमौजूदहै. इसकेभारतमें 15 कार्यालयऔर 1400 सेअधिककर्मचारीहैं|इनवर्षोंमें, व्योमनेभारतमेंसर्वत्रफैलेहुएनेटवर्क, उत्त्कृष्टतकनीकवपरिचालनउत्कृष्टताकेलिएअपनाएकप्रतिष्ठितस्थानबनायाहै|कंपनीउर्जासंरक्षणकेक्षेत्रमेंनवीनतमतकनीककेविकासकेसाथकार्बनउत्सर्जनकोकमकरतेहुएदूरसंचारटॉवरउद्योगमेंएकअलगपहचानबनानेकेलिएप्रयत्नशीलहै|

जालोर पेयजल आपूर्ति वाले टैंकरों में लगाये जायेगे जीपीएस -डूडी



 
जालोर पेयजल आपूर्ति वाले टैंकरों में लगाये जायेगे जीपीएस -डूडी
जालोर 2 मार्च -ग्रीष्मकाल में जिले में पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकरों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के लिए प्रशासन ने टैंकरों में जीपीएस लगाने का निश्चय किया हैं जिससे उनकी ट्रेकिंग की जा सके।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में 4 तहसील क्षेत्रों को अकालग्रस्त घोषित किया गया हैं इनमें से जालोर ब्लाॅक के लिए लगने वाले टैंकरों में जीपीएस का टेण्डर हो चुका हैं वही भीनमाल व सांचैर में टेण्डर कार्य प्रक्रियाधीन हैं। इस बार टैंकरों को किया जाने वाला भुगतान जिला प्रशासन के निर्देशन में सम्बन्धित पंचायतों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेते हुए जिला परिषद के सम्पर्क पोर्टल में लम्बित 168 व जालोर नगरपरिषद के 93 प्रकरणों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम को निर्देश दिये कि वे लाॅटरी प्रक्रिया द्वारा दुकानों के स्थान आवंटन में लोकेशन का विशेष ध्यान रखे जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने नरेगा के अधिशाषी अभियन्ता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नरेगा में सीडिंग कार्य बहुत कम हुआ हैं इसलिए सीडिंग कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिधारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

महाशिवरात्रि पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 2 मार्च - जिला मजिस्ट्रेट ने जालोर जिले मेें महाशिवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 7 मार्च को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने जिले में 7 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 7 मार्च को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

सेना भर्ती रैली 7 से जोधपुर में
जालोर 2 मार्च - जालोर सहित 10 जिलों की सेना भर्ती रैली 7 से 16 मार्च तक राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में आयोजित की जायेगी।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि जोधपुर, पाली, प्रतापगढ, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक महाविद्यालय जोधपुर में 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की जायेगी। सेना भर्ती के दौरान सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य हैं यदि अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य साथ ही अंग्रेजी, गणित/बुक कीपिंग/एकाउटेंसी विषय अनिवार्य होना चाहिए। 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कीपिंग विषय पढा हुआ होना चाहिए तथा हर विषय में 40 अंकत होना अनिवार्य चाहे वह 10 वीं कक्षा में या 12 वीं कक्षा में हो। यदि अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कीपिंग विषयों में स्नातक उत्तीर्ण हैं तो 40 अंक हर विषयों में और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12 वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 162 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी पद के लिए अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 45 प्रतिशत अंकों सहित 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं तथा एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्था के 3 साल के इंजीनियर डिप्लोमा और 50 अंकों के साथ 10 वीं उत्तीर्ण हो तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैनिक नर्सिंग सहायक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वंीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य तथा अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान अनिवार्य हैं। यदि अभ्यर्थी वनस्पति/प्राणी/जीव विज्ञान विषयों में स्नातक (बीएससी) तथा अंग्रेजी उत्तीर्ण किया हैं तो 40 प्रतिशत अंक हर विषयों में और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए तथा सैनिक टेªडमैन पद में ट्रेडमेन के अभ्यर्थी का 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मैसकीपर और हाउसकीपर के लिए 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए वही शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। उक्त समस्त पदों के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 7 मार्च, 1995 से 7 सितम्बर 1998 के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि भर्ती के दौरान आवश्यक दस्तावेजों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड द्वारा जारी किये गये शिक्षा प्रमाण पत्रा और अंकतालिका होने चाहिए । शिक्षा प्रमाण पत्रा न होने पर बोर्ड से अस्थायी प्रमाण पत्रा जरूर होने चाहिए तथा अस्थायी प्रमाण पत्रा केवल 6 महीने के लिए मान्य होगा। मूल निवास प्रमाण पत्रा व जाति प्रमाण पत्रा केवल ई-मित्रा द्वारा जारीे किये होने चाहिए। चरित्रा प्रमाण पत्रा तथा विवाहित/अविवाहित प्रमाण पत्रा सम्बन्धित सरंपच या वार्ड पार्षद द्वारा 6 महीने के अन्दर जारी किया होना चाहिए। अभ्यर्थी को 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौर लेकर सेना भर्ती रैली में आना होगा । अभ्यर्थी स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य हैं। सभी उम्मीदवारो को ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं । उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुए प्रवेश पत्रा की दो प्रतिलिपि साथ में लेकर भर्ती में जाना होगा। अभ्यर्थियों सभी दस्तावेजों की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास की 6 स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि लेकर भर्ती में जाना होगा। उम्मीदवार का नाम जो उसकी 10 वीं या 12 वीं के प्रमाण पत्रा में लिखा हैं हुबहु उसी तहर सभी दस्तावेजों में होना अनिवार्य हैं अन्यथा 10 रूपये के स्टाम्प पेपर जो कि क्लास-1 मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया हुआ हो जिसमें लिखा होना चाहिए कि दोनो नाम एक ही व्यक्ति के हैं। भूतपूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक तथा युद्ध में शहीद के पुत्रा को अपने पिता के अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी रिलेशनशिप प्रमाण पत्रा की मूल और उसकी तीन प्रतिलिपियां लाना अनिवार्य हैं तथा रिलेशन प्रमाण पत्रा में अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ उनका नम्बर, रैक और नाम लिखा होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान रैली ग्राउंड में मोबाईल फोन, बडी या कोई कीमती सामान वर्जित हैं। मोबाईल फोन के साथ पकडे जाने पर उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया से निलम्बित कर दिया जायेगा। भर्ती होने के लिए किसी फर्जी दस्तावेज का इन्तेमाल व किसी तरह की हेरा-फेरी न करे। भर्ती के दौरान चिकित्सा जांच में जाने से पहले काना और दांत की सफाई तथा स्नान कर व शरीर साफ करके अभ्यर्थियों को आना होगा। भर्ती के दौरान झगडा करना गुनाह हैं तथा झगडा करने पर धारा 151 के तहत 6 माह की कारावास का प्रावधान हैं। सार्वजनिक सम्पति को तोड-फोड व हानि पहुंचाने पर 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान हैं। भर्ती कार्य में किसी तरह की रूकावट की जाती हैं तो उसके विरूद्ध धारा 143, 332, 353, 186 आई.पी.सी. के अनुसार 2 से 5 वर्ष तक के कठोर कारावास का प्रावधान हैं। आॅनलाईन एडमिट कार्ड अभ्यर्थी के ई-मेल पर भेज दिया जायेगा और अभ्यर्थी को रैली ग्राउंड में आॅनलाईन एडमिट कार्ड की दो प्रतिलिपियां लेकर आना होगा। अभ्यर्थी अपने आॅनलाईन एडमिट कार्ड को न मोड और न गंदा करें क्योंकि आॅनलाईन एडमिट कार्ड का सत्यापन बारकोडिंग मशीन द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने सेना भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी हैं कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों पर धन व्यर्थ खर्च न करें। भर्ती प्रक्रिया कम्प्युटराइज्ड हैं और दलाल इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। भर्ती पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर होती हैं तथा कोई भी दलाल किसी को भर्ती नहीं करा सकता हैं। सेना भर्ती निःशुल्क हैं। अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहना चाहिए तथा यदि कोई भी सेना में भर्ती के लिए पैसा मांगता हैं तो अपने जिले के जिला पुलिस अधीक्षक, किसी भी भर्ती अधिकारी को तुरन्त शिकायत करें।

---000---

किसानों की सुविधा हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को सरलीकरण किया जायें सांसद देवजी



किसानों की सुविधा हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को सरलीकरण किया जायें सांसद देवजी
नईदिल्ली, 02 मार्च 2016 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा में किसानों को वित्तीय सहायता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को सुविधाजनक बनाने एवं नियमों में छुट प्रदान करने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से प्रश्न करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश सहित देश में किसानों को विभिन्न बैकों से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को नियमों में छुट प्रदान कर अधिक सुविधाजनक बनाने के संबंध में सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं।

सांसद पटेल के प्रश्न का जबाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री सिन्हा ने बताया कि राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में किसानों को भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार में वाणिज्यिक बैंकों एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा सहकारी बैकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण दिया जाता हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व द्वारा ऋणों पर ब्याज दरों को अविनियमित कर दिया गया हैं और अब ये दरें बैकों द्वारा निर्धारित आधार दरों पर आधारित हैं। तथापि, उचित लागत पर कृषि ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करने को ध्यान में रखते हुए सरकार एक वर्ष अवधि के लिए 3 लाख रूपये तक लद्यु अवधि फसल ऋण हेतु ब्याज सहायता उपलब्ध करती हैं ताकि यह ऋण किसानों को 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष पर उपलब्ध हो और तत्परता से पुनर्भुगतान के मामले में ब्याज की दर कम होकर 4 प्रतिशत हो जाती हैं। सरकार कृषि ऋण के लिए लक्ष्य निर्धारित करती हैं। जिसमें सरकारी बैकों सहित बैंकों द्वारा बर्ष-दर-वर्ष उससे अधिक ऋण दिये जाते हैं। वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि अनुसार किसानों को ऋण दिया जाता हैं।

सिन्हा ने बताया कि सभी पात्र किसानों को उनके कृषि कार्यो के लिए बाधारहित और समय पर ऋण उपलब्ध हो। इसके लिए सरकार ने कृषि निविष्टियों जैसे बीज, उर्वरक, किटनाशक आदि खरीदने के लिए किसानों को सक्षम बनाने हेतु केसीसी योजना आरंभ की हैं। इस योजना को सरलीकरण के तहत इसमें एक बारगी प्रलेखीकरण, सीमा में अंतर्निहित लागत वृद्धि, सीमा के अंतर्गत अनगिनत आहरण आदि सुविधाओं के साथ-साथ एटीएम समर्थित डेबिट कार्ड की व्यवस्था हैं।

बाड़मेर, नरेगा एवं इंदिरा आवास के सामाजिक अंकेक्षण के लिए 127 पंचायतांे मंे ग्राम सभाएं आज



बाड़मेर, नरेगा एवं इंदिरा आवास के सामाजिक अंकेक्षण के लिए 127 पंचायतांे मंे ग्राम सभाएं आज
बाड़मेर, 02 मार्च। जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजनान्र्तगत हुए कार्याें के सामाजिक अंकेक्षण के लिए गुरूवार को 127 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इस दौरान ब्लाक संसाधन व्यक्ति एवं सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य ग्राम पंचायत क्षेत्र मंे हुए कार्याें का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित होने वाली ग्राम सभा का स्थान संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा समय प्रातः 10 बजे रहेगा। इस दौरान ग्रामीणांे की मौजूदगी मंे अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 3 मार्च को शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजड़ाल, स्वामी का गांव, झाफली कला, हाथीसिंह का गांव, कोटड़ा, आकली, जुनेजो की बस्ती, बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जाखड़ो की ढाणी, कवास ढूढा, आदर्श ढूढा, बांदरा, भूरटिया, कपूरड़ी, रोहिली, भाड़खा, खारिया तला, मूढो की ढाणी, कुड़ला मंे ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसी तरह रामसर पंचायत समिति मंे चवा, आदर्श चवा, खड़ीन,चाडी, खारिया राठौड़ान, चाडार मदरूप, पांधी का पार, सुराली, भींडे का पार, बायतू पंचायत समिति बाटाडू, लूनाडा, खीपर, झाक, नगोणी धतरवालांे की ढाणी, बायतू भोपजी, माडपुरा बरवाला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूनियो का तला, शहर, कानोड़, सोहड़ा, चीबी,खारापार, बालोतरा पंचायत समिति की जानियाना, सराणा, कानाना, पारलू, गोल स्टेशन, चांदेसरा, खटटू, साजियाली पदमसिंह तथा पाटोदी ग्राम पंचायत की साजियाली रूपजी राजाबेरी, सांभरा, रिछोली, कालेवा, तथा कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरवड़ी, छाछरलाई कला, नेवरी, थोब, कुड़ी, थूंबली मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समदड़ी स्टेशन, सिलोर,जेठन्तरी,लालाना,बामसीन,समदड़ी, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थापन,मुठली,कुसीप,पादरड़ी कलां, मेली, देवन्दी,मोकलसर,महिलावास, सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरणो का तला,सड़ा,करना,धनवा,डंडाली,दाखा,सणपा मानजी,खंरटिया, चैहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोक,बावड़ी कला,गुमाने का तला,केलनोर,मिठड़ाउ,सनाउ,गोलियार, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईशरोल,लीलसर, पंवारिया तला, बाछड़ाउ,सोड़ीयार, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, कितनोरिया मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पनोरिया, पांधी का निवाण, फागलिया, बाखासर, बाबरवाला, बीसासर, बोली, हरपालिया, हाथला तथा गडरारोड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुंदरा,खबडाला,बंधड़ा,रतरेडी कलां,गिराब,चेतरोड़ी,रावतसर तथा गुड़ामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिन्धासवा हरनियान, नोखड़ा,अणखिया,गोलिया जैतमाल,मालपुरा,राणासर खुर्द,बाण्ड,बारासण तथा धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मांगता,मेघवालो का तला,अरणियाली,चैनपुरा,धोरीमन्ना,नेड़ीनाडी एवं कोजा मंे सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा आयोजित होगी। जिला संसाधन व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण हितेश मूंदड़ा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण की अवधि 1 अप्रैल 2015 से 30 सितंबर 2015 तक होगी। जबकि ग्राम पंचायत झणकली पंचायत समिति गडरारोड मे यह अवधि 1 अक्टूबर 2015 से 30 सितंबर 2015 होगी। इसी तरह ग्राम पंचायत रावतसर पंचायत समिति बाड़मेर में यह अवधि 1 सितंबर 2014 से 30 सितंबर 2015 होगी।

बाड़मेर, सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं आज से

बाड़मेर,  सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं आज से



बाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होगी। जबकि सैकंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारियों, परीक्षा कार्य में लगने वाले वीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों को सतर्क रहते हुए प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बरकरार रखने तथा नकल करने वाले अथवा अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

शिक्षा दर्पण पोर्टल मंे संशोधन, सूचना दर्ज करने के निर्देश
बाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा दर्पण पोर्टल में स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों के मिलान में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए विभाग ने पोर्टल में संशोधन किया है। अब तक शिक्षा दर्पण पोर्टल पर वाणिज्य, कृषि , चित्रकला , उघोग आदि विषय से स्नातक, शिक्षकों को किस विषय का शिक्षक दर्ज किया जाए इसको लेकर संस्था प्रधानों को परेशानी आ रही थी।

विभागीय सूत्रांे के मुताबिक शिक्षा विभाग ने पोर्टल में छह विषयों के अतिरिक्त एक नया आप्शन सामान्य का शुरू कर दिया है जिसमें पोर्टल पर दिए गए छह विषयों के अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को दर्ज करना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक परिपत्र जारी कर सभी संस्था प्रधानों, डीईओ, व डीडी को शिक्षा दर्शन पोर्टल में इन दिशा निर्देशों के अनुसार प्रपत्र तीन ए व तीन बी में सूचनाएं दर्ज करने के निर्देश दिए है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी, हिन्दी व तृतीय भाषा के ऐच्छिक विषय के स्नातको को उसी विषय का दर्ज करने, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन शास्त्र, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन विषयों से स्नातक शिक्षकों को, इस विषय का शिक्षक दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को नए दिए गए आप्शन में सातवें विषय सामान्य का मानते हुए इस कॉलम में दर्ज करने को कहा गया है। उसमें वाणिज्य, कृषि, चित्रकला,उद्योग आदि विषयों से स्नातक की डिग्री प्राप्त शिक्षकों के विषय का कोई आप्शन नहीं था। इसके कारण प्रपत्र तीन ए व तीन बी में दर्ज शिक्षकों का स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों का मिलान नहंी हो पा रहा था।

जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 02 मार्च। जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।

जिला स्तरीय कौशल विकास समिति के जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ ने बताया कि बैठक के दौरान जिले मंे संचालित कौशल विकास केन्द्रांे की प्रगति, नए केन्द्र खोलने तथा रोजगार शिविर आयोजित करने के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारी, बैंकर्स, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी भाग लेंगे।

बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स



बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स
बाड़मेर, 02 मार्च। बाड़मेर समेत प्रदेश के चुनिंदा जिला अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए अगस्त से डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। अब तक सरकारी सेवारत डॉक्टरों (एमबीबीएस) को मेडिकल कॉलेजों में भेजा जाता था। इसके लिए सरकार ने कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जंस ऑफ मुंबई से टाइअप किया है जो डिप्लोमा होने पर प्रमाण पत्र जारी करेगा।

अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक चिकित्सकांे के लिए यह प्रशिक्षण बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, राजसमंद सवाईमाधोपुर के जिला अस्पतालों में शुरू होगा। इसके तहत 25 प्रकार के प्रशिक्षण किए जा सकेंगे। इनमंे प्रवेश लेने वाले सरकारी एमओ या डॉक्टरों को पीजी डॉक्टर कोर्स कराएंगे। इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट की तरह पीजी डॉक्टरों के निर्देशन में काम करेंगे। इस कोर्स के शुरू होने का फायदा यह होगा कि स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हो सकेंगे। साथ ही चयनित जिला अस्पतालों में कोर्स के लिए अन्य जिलों से आने वाले डॉक्टरों की सेवाएं भी मिल सकेंगी। जरूरत पड़ने पर भर्ती मरीजों को भी नियमित और अच्छा उपचार मिल सकेगा। गुजरात एवं महाराष्ट्र में इस तरह के कोर्स सरकारी डॉक्टरों को विशेषज्ञ बनाने के लिए करवाए जाते रहे हैं।

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 मार्च से



बाड़मेर,सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 मार्च से
बाड़मेर, 02 मार्च। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर की ओर से सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 मार्च तक वायु सेना क्षेत्र स्थित राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर के मैदान होगा। यह भर्ती सामान्य सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक, नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल एवं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए की जा रही है।

निदेशक (भर्ती) कर्नल रवि सेठी ने बताया कि भर्ती में बाड़मेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालौर जिले के आशार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम भर्ती रैली की वेबसाइट पर जारी किया गया है। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 रुपए के स्टांप पेपर पर अपना ब्यौरा लाना होगा। स्टांप पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुए प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि भी साथ लानी होगी।

बाड़मेर, केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर, केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 02 मार्च। केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे नए विद्यार्थियांे के पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 10 मार्च तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

प्राचार्य डा.सरोज डबास ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे सत्र 2016-17 मंे प्रवेश के लिए कक्षा द्वितीय तथा उच्चतर कक्षाआंे मंे पंजीकरण-प्रपत्र निर्गमन एवं पंजीकरण कक्षा 11 को छोड़कर आगामी चार अप्रैल तक करवाया जा सकता है। कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे मंे पंजीकरण की अंतिम तिथि कक्षा-11 को छोड़कर 18 अप्रैल रहेगी। उन्हांेने बताया कि कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 18 मार्च को चयन सूची जारी की जाएगी। यदि शिक्षा के अधिकार के प्रावधान के अन्तर्गत पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति मंे कक्षा प्रथम के लिए द्वितीय अधिसूचना 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसी तरह पंजीकरण की प्रथम अवस्था मंे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के पर्याप्त संख्या मंे पंजीकरण नहीं होने की स्थिति मंे मई से जून 2016 तक दूसरी अधिसूचना जारी की जा सकती है। उन्हांेने बताया कि कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे के लिए 25 अप्रैल तक सूची जारी करने के साथ प्रवेश 26 अप्रैल से 5 मई तक दिया जाएगा। इसी तरह कक्षा-11 मंे बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के उपरांत बीस दिन की अवधि मंे पंजीकरण करवाया जा सकेगा। इसी तरह कक्षा-11 के लिए सूची जारी करने एवं प्रवेश देने की प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत 30 दिन की अवधि मंे संपादित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि सभी कक्षाआंे मंे प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2016 है।

बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को



बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को
बाड़मेर, 02 मार्च। मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन आगामी 3 से 17 अप्रैल के मध्य तिलवाड़ा में होगा। इसके लिए दुकानांे की नीलामी 10 मार्च से प्रारंभ होगी। मेले के दौरान माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिलवाड़ा मंे आयोजित होने वाले मल्लीनाथ पशु मेले के लिए चैकियांे की स्थापना 31 मार्च को होगी। मेले के लिए दुकानांे की नीलामी 10 एवं 11 मार्च को जसोल फांटा स्थित बालोतरा के पशु चिकित्सालय मंे खुली बोली से होगी। उन्हांेने बताया कि मेले के दौरान कृषि प्रयोजनार्थ मवेशियांे को बाहर ले जाने के लिए पशु पालकांे को मेलाधिकारी से परमिट लेना होगा। तीन अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ मेला विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान सरकारी योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताआंे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत 5 एवं 6 अप्रैल को पशु प्रतियोगिता तथा 3 से 7 अप्रैल के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि मेले के दौरान मेला कर के रूप मंे बैल के लिए 5 रूपए, उंट, उंटनी 8 रूपए, घोड़ा, घोड़ी के लिए 6, भैसा, भैस, खच्चर तथा गधा के लिए 2.50 रूपए राशि निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि पशुपालकांे को लाल चिटठी प्राप्त करने के बाद ही मेले मंे प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह पशु क्रेता को अपनी कृषि भूमि की जमाबंदी साथ लेकर आनी होगी।

जैसलमेर,शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 18 मार्च तक आमंत्रित


बीएडीपी की वार्षिक कार्ययोजना 2016- 17 के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को

जैसलमेर, 02 मार्च/सीमा क्षेत्र विकास योजना (बीएडीपी) की वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 की अनुमोदन के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार, 3 मार्च को दोहपर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होवे।

---000---

बवासीर एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर स्थगित
जैसलमेर 2 मार्च/आयुर्वेद विभाग के विषिष्ट संगठक योजनान्तर्गत विषाल बवासीर(मस्सा) एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर का आयोजन 6 मार्च से 15 मार्च तक वृद्धा आश्रम कलाकार काॅलोनी जैसलमेर में किया जाना था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर,शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 18 मार्च तक आमंत्रित
जैसलमेर, 02 मार्च/जिले में स्थित राजस्व न्यायालयों में उनके समक्ष प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र के प्रमाणीकरण के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति 1 अपे्रल 2016 से 31 मार्च 2017 तक की समयावधि के लिए की जानी है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए जैसलमेर जिले में प्रेक्टिस करने वाले योग्य अभिभाषकों से जो इसके लिए इच्छुक हो, आवेदन पत्र 18 मार्च 2016 तक व्यक्तिषः अथवा डाक से प्राप्त होना आवष्यक है। आवेदन पत्र में आवेदक की जन्म तिथि, पंजीयन संख्या, जिस न्यायालय में शपथ आयुक्त के लिए आवेदक इच्छूक है उसका नाम एवं अध्यक्ष/सचिव अभिभाषक संघ जैसलमेर/पोकरण की अनुषंसा आवष्यक है। निर्धारित समयावधि के पष्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक



जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक

आवासीय योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर दिया जोर


जैसलमेर 02 मार्च/ नगर विकास न्यास, जैसलमेर कार्यालय में न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रामगढ रोड पर नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास की आवासीय योजनाओं मे ंमुलभूत सुविधाओं के तहत मुख्य पाईपलाईन गजरूप सागर से योजना तक संयुक्त रूप से डालने का निर्णय लिया गया एवं मास्टर प्लान 2031 के अनुसार मुख्य सडकें एवं सेक्टर रोड के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि बैठक में कि भूमि रूपान्तरण एवं आवंटन के समय सभी विभाग इस बात का विषेष तौर पर ध्यान रखे कि मास्टर प्लान 2031 के अनुरूप सडकों पर अतिक्रमण, रूपान्तरण एवं आवंटन नहीं किया जाए। बैठक में श्रीमती कविता कैलाष खत्री, सभापति, नगर परिषद जैसलमेर, इन्द्रसिंह राठौड, आयुक्त एवं साहबराम जोषी, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, जैसलमेर उपस्थित रहे।

---000---

अवैध खनन एंव निर्गमन पर प्रभावी रोकथाम के लिए बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर 02 मार्च/राज्य सरकार के निर्देषानुसार अवैध खनन एवं निर्गमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान का संचालन किया जाना है। इस अभियान के संचालन की तैयारी के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक शुक्रवार, 4 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रट सभाकक्ष में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर 02 मार्च/उपखंड जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार, 03 मार्च को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने यह जानकारी दी।

---000---

ग्राम पंचायत बोहा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेंगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं


जैसलमेर 02 मार्च/ग्राम पंचायत बोहा में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार , 4 मार्च को रखा गया है। जिला कलक्टर रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण भी करेंगें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होंवे। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आहवान किया कि वे रात्रि चैपाल मंे उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखे।

---000---

जैसलमेर जिला कलक्टर ने जेठवाई गांव में की रात्रि चैपाल, सुने अभाव अभियोग



जैसलमेर जिला कलक्टर ने जेठवाई गांव में की रात्रि चैपाल, सुने अभाव अभियोग

सभी घरों में शौचालय बनाने की दी नसीहत, श्रम विभाग की योजनाओं का उठायें लाभ


जैसलमेर 02 मार्च/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्राम पंचायत बरमसर के गंाव जेठवाई में राजकीय माध्यमिक विधालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर संबंधित विभागो को आवष्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देष दिये। अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गंाव जेठवाई में जहां अधिकांष लोग खनन कार्य में लगे हुए हैं को जिला कलक्टर शर्मा ने श्रम कार्य से जुडे सभी श्रमिकों सेे कहा कि वे श्रम विभाग मे अपना पंजीयन अनिवार्य रुप से करावें ताकि उन्हंे श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीब परिवारों को बीमारी का निःषुल्क उपचार का लाभ भी प्राप्त करने की बात कही एवं इसके लिए सभी को आधार एवं भामाषाह कार्ड बनाने की सीख दी।

जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव में कितने परिवारों के घरों में शौचालय बने हुए तो जानकारी मिली की यहां 300 घरों की बस्ती है जिसमें से केवल 103 परिवारों के घरो में ही शौचालय बने हुए हैं। जिला कलक्टर ने इसे स्वच्छता की दृष्टि से खराब स्थिति बताते हुए उन्हांेने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे शौचालय को भी अपनी जीवन की आवष्यकता के साथ ही महिलाओं की मर्यादा एवं बुजुर्गो की इज्जत को देखतें हुए सभी परिवारों में शौचालय का निर्माण हो यह प्रण लें एवं शीध्र ही शौचालय का निर्माण करवाकर उसका उपयोग करना सुनिष्चित करें। रात्रि चैपाल मंे जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह शेखावत, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने ग्रामीणों को कहा कि वे अनजान मोबाइल नम्बर के माध्यम से एटीएम या अन्य कोई सूचना मांगे तो वे किसी भी सूरत में नहीं दें एवं ऐसे मोबाइल नम्बर आने पर पुलिस को अवष्य ही अवगत करायें। उन्होंने बिना हेलमेट, शराब पीकर एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन किसी भी सूरत में नहीं चलाने की सीख दी। उन्होंने सरपंच को रोड के दोनो तरफ की झाडियों की कटाई कराने के निर्देष दियेें।

रात्रि चैपाल के दौरान शेराराम, रेषमाराम भील ने जेठवाई में महानरेगा के तहत नाली व खरंजा, सीसी रोड का निर्माण कराने, गांव के पास आवंटित खनन पटटे निरस्त कराने, जेठवाई तालाब पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि वे नरेगा में खरंजा एवं नाली निर्माण कार्य के प्रस्ताव लंे वहीं खनिज अभियंता को निर्देष दिये कि वे यदि नियम के विरुद्ध गांव के पास खनन पटटा आवंटित है तो वे उनके साथ जाकर उसकी जांच करें। उन्हांेने सरपंच को कहा कि तालाब पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी करें।

रात्रि चैपाल में गुलुखां की ढाणी के वासिन्दों ने पानी की समस्या से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय माथुर को निर्देष दिये कि जब तक पाईप लाईन का कार्य पूरा न होें तब तक पानी का टंेकर भेजकर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करावें । ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन का कार्य समय पर नहीं करने पर उसे ब्लेकलिस्टेड करने के भी निर्देष दिये। चैपाल में निःषक्त तुलछा राम ने रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया तो जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे तुलछाराम को महानरेगा पर मेट या पानी पिलाने के लिए रखकर रोजगार उपलब्ध करावे।

उपसरंपच ने क्षतिग्रस्त आंगनवाडी भवन की जगह नयें भवन का निर्माण कराने, माध्यमिक विधालय की चारदिवारी का निर्माण करानें, गणेषाराम भील ने अचलाराम भील की ढाणी का कटान कराने, वार्ड पंच जालाराम ने आबादी भूमि विस्तार कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये। जिला कलक्टर ने इस संबंध में सरपंच को आंगनवाडी केन्द्र भवन के लिए प्रस्ताव लेने व तहसीलदार को आबादी भूमि विस्तार के लिए नोम्स के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में प्रभुराम ने अवैध खनन की रोकथाम कराने एवं बीजाराम ने आवंटित खान पर बोर्ड व पीलर नहीं लगे होने की षिकायत की तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने खनिज अभियंता को इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दियें।

अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। चैपाल में माइक्रोएटीएम से पैसे निकालने की विधि से भी अवगत कराया गया एवं कहा कि वे बीसी के माध्यम से अपने गांव में ही जरुरत के अनुरुप रुपी कार्ड एवं एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है।

---000---

मंगलवार, 1 मार्च 2016

मॉस्को।बच्ची का कटा सिर लेकर सरेआम घूमती रही महिला, चिल्लाती रही 'अल्लाह-ओ-अकबर'



मॉस्को।बच्ची का कटा सिर लेकर सरेआम घूमती रही महिला, चिल्लाती रही 'अल्लाह-ओ-अकबर'
रूस के मॉस्को में दिल दहाला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला बच्ची का कटा सिर लेकर मेट्रो स्टेशन पर सरेआम घुमती रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अल्लाह-ओ-अकबर चिल्लाते हुए खुद को आतंकी बता रही थी।

लाइफ न्यूज के मुताबिक घटना मॉस्को के एक मेट्रो स्टेशन के पास की है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला बच्ची की हत्या के बाद मेट्रो स्टेशन पहुंची। उसने पुलिस को देखते ही बैग से बच्ची का सिर निकाला और चिल्लाने लगी। बच्ची की पहचान नस्त्या एम के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार होने से पहले महिला ने खुद को उड़ा लेने की भी धमकी दी। महिला ने खुद को सुसाइड बॉम्बर बताया। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

जोधपुर मां व बच्चों को छोड़ आजीवन कारावास का कैदी पत्नी संग हुआ फरार


जोधपुर मां व बच्चों को छोड़ आजीवन कारावास का कैदी पत्नी संग हुआ फरार
मण्डोर क्षेत्र स्थित खुला बंदी शिविर (खुली जेल) में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी मां व बच्चों को छोड़ पत्नी के साथ फरार हो गया। शिविर में हाजिरी लेने पर उसके गायब होने का पता लगा। मण्डोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार नागौर जिले में कुचेरा थानान्तर्गत नीमड़ी चान्दावतान निवासी जगदीश (45) पुत्र आशाराम मेघवाल को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो रखी है। वह मण्डोर की खुली जेल में परिवार के साथ रह रहा है। जेल प्रशासन सोमवार शाम खुली जेल के कैदियों की हाजिरी ली गई।

तब जगदीश के गायब होने का पता लगा। जेल प्रशासन ने उसकी तलाश की, लेकिन न तो जगदीश मिला और न ही जेल परिसर में उसकी पत्नी का पता लग पाया। जेल परिसर में आवास पर सिर्फ जगदीश के बच्चे व मां ही मिले। जबकि पत्नी व जगदीश गायब हो चुके थे। जेल प्रहरी कानाराम पुत्र गिरधारीलाल गुर्जर ने जगदीश के फरार होने का मामला दर्ज कराया है।

परिवार संग रहकर करते हैं मजदूरी

पुलिस का कहना है कि जेल में अधिकांश सजा काटने के बाद अथवा अच्छे चाल चलन वाले कैदियों को खुली जेल में रखा जाता है, जहां वह परिवार के साथ सकता है। उसे मेहनत मजदूरी भी करने का मौका मिलता है। आवश्यकता होने पर इजाजत लेकर वह जेल परिसर से बाहर भी जा सकता है।