बाड़मेर, सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं आज से
बाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होगी। जबकि सैकंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारियों, परीक्षा कार्य में लगने वाले वीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों को सतर्क रहते हुए प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बरकरार रखने तथा नकल करने वाले अथवा अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।शिक्षा दर्पण पोर्टल मंे संशोधन, सूचना दर्ज करने के निर्देशबाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा दर्पण पोर्टल में स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों के मिलान में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए विभाग ने पोर्टल में संशोधन किया है। अब तक शिक्षा दर्पण पोर्टल पर वाणिज्य, कृषि , चित्रकला , उघोग आदि विषय से स्नातक, शिक्षकों को किस विषय का शिक्षक दर्ज किया जाए इसको लेकर संस्था प्रधानों को परेशानी आ रही थी।विभागीय सूत्रांे के मुताबिक शिक्षा विभाग ने पोर्टल में छह विषयों के अतिरिक्त एक नया आप्शन सामान्य का शुरू कर दिया है जिसमें पोर्टल पर दिए गए छह विषयों के अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को दर्ज करना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक परिपत्र जारी कर सभी संस्था प्रधानों, डीईओ, व डीडी को शिक्षा दर्शन पोर्टल में इन दिशा निर्देशों के अनुसार प्रपत्र तीन ए व तीन बी में सूचनाएं दर्ज करने के निर्देश दिए है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी, हिन्दी व तृतीय भाषा के ऐच्छिक विषय के स्नातको को उसी विषय का दर्ज करने, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन शास्त्र, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन विषयों से स्नातक शिक्षकों को, इस विषय का शिक्षक दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को नए दिए गए आप्शन में सातवें विषय सामान्य का मानते हुए इस कॉलम में दर्ज करने को कहा गया है। उसमें वाणिज्य, कृषि, चित्रकला,उद्योग आदि विषयों से स्नातक की डिग्री प्राप्त शिक्षकों के विषय का कोई आप्शन नहीं था। इसके कारण प्रपत्र तीन ए व तीन बी में दर्ज शिक्षकों का स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों का मिलान नहंी हो पा रहा था। जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक कलबाड़मेर, 02 मार्च। जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।जिला स्तरीय कौशल विकास समिति के जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ ने बताया कि बैठक के दौरान जिले मंे संचालित कौशल विकास केन्द्रांे की प्रगति, नए केन्द्र खोलने तथा रोजगार शिविर आयोजित करने के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारी, बैंकर्स, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी भाग लेंगे।