बुधवार, 2 मार्च 2016

जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक



जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक

आवासीय योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर दिया जोर


जैसलमेर 02 मार्च/ नगर विकास न्यास, जैसलमेर कार्यालय में न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रामगढ रोड पर नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास की आवासीय योजनाओं मे ंमुलभूत सुविधाओं के तहत मुख्य पाईपलाईन गजरूप सागर से योजना तक संयुक्त रूप से डालने का निर्णय लिया गया एवं मास्टर प्लान 2031 के अनुसार मुख्य सडकें एवं सेक्टर रोड के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि बैठक में कि भूमि रूपान्तरण एवं आवंटन के समय सभी विभाग इस बात का विषेष तौर पर ध्यान रखे कि मास्टर प्लान 2031 के अनुरूप सडकों पर अतिक्रमण, रूपान्तरण एवं आवंटन नहीं किया जाए। बैठक में श्रीमती कविता कैलाष खत्री, सभापति, नगर परिषद जैसलमेर, इन्द्रसिंह राठौड, आयुक्त एवं साहबराम जोषी, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, जैसलमेर उपस्थित रहे।

---000---

अवैध खनन एंव निर्गमन पर प्रभावी रोकथाम के लिए बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर 02 मार्च/राज्य सरकार के निर्देषानुसार अवैध खनन एवं निर्गमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान का संचालन किया जाना है। इस अभियान के संचालन की तैयारी के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक शुक्रवार, 4 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रट सभाकक्ष में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर 02 मार्च/उपखंड जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार, 03 मार्च को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने यह जानकारी दी।

---000---

ग्राम पंचायत बोहा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेंगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं


जैसलमेर 02 मार्च/ग्राम पंचायत बोहा में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार , 4 मार्च को रखा गया है। जिला कलक्टर रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण भी करेंगें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होंवे। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आहवान किया कि वे रात्रि चैपाल मंे उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें