बुधवार, 2 मार्च 2016

जालोर पेयजल आपूर्ति वाले टैंकरों में लगाये जायेगे जीपीएस -डूडी



 
जालोर पेयजल आपूर्ति वाले टैंकरों में लगाये जायेगे जीपीएस -डूडी
जालोर 2 मार्च -ग्रीष्मकाल में जिले में पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकरों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के लिए प्रशासन ने टैंकरों में जीपीएस लगाने का निश्चय किया हैं जिससे उनकी ट्रेकिंग की जा सके।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में 4 तहसील क्षेत्रों को अकालग्रस्त घोषित किया गया हैं इनमें से जालोर ब्लाॅक के लिए लगने वाले टैंकरों में जीपीएस का टेण्डर हो चुका हैं वही भीनमाल व सांचैर में टेण्डर कार्य प्रक्रियाधीन हैं। इस बार टैंकरों को किया जाने वाला भुगतान जिला प्रशासन के निर्देशन में सम्बन्धित पंचायतों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेते हुए जिला परिषद के सम्पर्क पोर्टल में लम्बित 168 व जालोर नगरपरिषद के 93 प्रकरणों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम को निर्देश दिये कि वे लाॅटरी प्रक्रिया द्वारा दुकानों के स्थान आवंटन में लोकेशन का विशेष ध्यान रखे जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने नरेगा के अधिशाषी अभियन्ता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नरेगा में सीडिंग कार्य बहुत कम हुआ हैं इसलिए सीडिंग कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिधारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

महाशिवरात्रि पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 2 मार्च - जिला मजिस्ट्रेट ने जालोर जिले मेें महाशिवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 7 मार्च को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने जिले में 7 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 7 मार्च को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

सेना भर्ती रैली 7 से जोधपुर में
जालोर 2 मार्च - जालोर सहित 10 जिलों की सेना भर्ती रैली 7 से 16 मार्च तक राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में आयोजित की जायेगी।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि जोधपुर, पाली, प्रतापगढ, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक महाविद्यालय जोधपुर में 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की जायेगी। सेना भर्ती के दौरान सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य हैं यदि अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य साथ ही अंग्रेजी, गणित/बुक कीपिंग/एकाउटेंसी विषय अनिवार्य होना चाहिए। 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कीपिंग विषय पढा हुआ होना चाहिए तथा हर विषय में 40 अंकत होना अनिवार्य चाहे वह 10 वीं कक्षा में या 12 वीं कक्षा में हो। यदि अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कीपिंग विषयों में स्नातक उत्तीर्ण हैं तो 40 अंक हर विषयों में और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12 वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 162 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी पद के लिए अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 45 प्रतिशत अंकों सहित 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं तथा एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्था के 3 साल के इंजीनियर डिप्लोमा और 50 अंकों के साथ 10 वीं उत्तीर्ण हो तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैनिक नर्सिंग सहायक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वंीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य तथा अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान अनिवार्य हैं। यदि अभ्यर्थी वनस्पति/प्राणी/जीव विज्ञान विषयों में स्नातक (बीएससी) तथा अंग्रेजी उत्तीर्ण किया हैं तो 40 प्रतिशत अंक हर विषयों में और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए तथा सैनिक टेªडमैन पद में ट्रेडमेन के अभ्यर्थी का 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मैसकीपर और हाउसकीपर के लिए 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए वही शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। उक्त समस्त पदों के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 7 मार्च, 1995 से 7 सितम्बर 1998 के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि भर्ती के दौरान आवश्यक दस्तावेजों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड द्वारा जारी किये गये शिक्षा प्रमाण पत्रा और अंकतालिका होने चाहिए । शिक्षा प्रमाण पत्रा न होने पर बोर्ड से अस्थायी प्रमाण पत्रा जरूर होने चाहिए तथा अस्थायी प्रमाण पत्रा केवल 6 महीने के लिए मान्य होगा। मूल निवास प्रमाण पत्रा व जाति प्रमाण पत्रा केवल ई-मित्रा द्वारा जारीे किये होने चाहिए। चरित्रा प्रमाण पत्रा तथा विवाहित/अविवाहित प्रमाण पत्रा सम्बन्धित सरंपच या वार्ड पार्षद द्वारा 6 महीने के अन्दर जारी किया होना चाहिए। अभ्यर्थी को 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौर लेकर सेना भर्ती रैली में आना होगा । अभ्यर्थी स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य हैं। सभी उम्मीदवारो को ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं । उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुए प्रवेश पत्रा की दो प्रतिलिपि साथ में लेकर भर्ती में जाना होगा। अभ्यर्थियों सभी दस्तावेजों की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास की 6 स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि लेकर भर्ती में जाना होगा। उम्मीदवार का नाम जो उसकी 10 वीं या 12 वीं के प्रमाण पत्रा में लिखा हैं हुबहु उसी तहर सभी दस्तावेजों में होना अनिवार्य हैं अन्यथा 10 रूपये के स्टाम्प पेपर जो कि क्लास-1 मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया हुआ हो जिसमें लिखा होना चाहिए कि दोनो नाम एक ही व्यक्ति के हैं। भूतपूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक तथा युद्ध में शहीद के पुत्रा को अपने पिता के अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी रिलेशनशिप प्रमाण पत्रा की मूल और उसकी तीन प्रतिलिपियां लाना अनिवार्य हैं तथा रिलेशन प्रमाण पत्रा में अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ उनका नम्बर, रैक और नाम लिखा होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान रैली ग्राउंड में मोबाईल फोन, बडी या कोई कीमती सामान वर्जित हैं। मोबाईल फोन के साथ पकडे जाने पर उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया से निलम्बित कर दिया जायेगा। भर्ती होने के लिए किसी फर्जी दस्तावेज का इन्तेमाल व किसी तरह की हेरा-फेरी न करे। भर्ती के दौरान चिकित्सा जांच में जाने से पहले काना और दांत की सफाई तथा स्नान कर व शरीर साफ करके अभ्यर्थियों को आना होगा। भर्ती के दौरान झगडा करना गुनाह हैं तथा झगडा करने पर धारा 151 के तहत 6 माह की कारावास का प्रावधान हैं। सार्वजनिक सम्पति को तोड-फोड व हानि पहुंचाने पर 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान हैं। भर्ती कार्य में किसी तरह की रूकावट की जाती हैं तो उसके विरूद्ध धारा 143, 332, 353, 186 आई.पी.सी. के अनुसार 2 से 5 वर्ष तक के कठोर कारावास का प्रावधान हैं। आॅनलाईन एडमिट कार्ड अभ्यर्थी के ई-मेल पर भेज दिया जायेगा और अभ्यर्थी को रैली ग्राउंड में आॅनलाईन एडमिट कार्ड की दो प्रतिलिपियां लेकर आना होगा। अभ्यर्थी अपने आॅनलाईन एडमिट कार्ड को न मोड और न गंदा करें क्योंकि आॅनलाईन एडमिट कार्ड का सत्यापन बारकोडिंग मशीन द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने सेना भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी हैं कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों पर धन व्यर्थ खर्च न करें। भर्ती प्रक्रिया कम्प्युटराइज्ड हैं और दलाल इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। भर्ती पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर होती हैं तथा कोई भी दलाल किसी को भर्ती नहीं करा सकता हैं। सेना भर्ती निःशुल्क हैं। अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहना चाहिए तथा यदि कोई भी सेना में भर्ती के लिए पैसा मांगता हैं तो अपने जिले के जिला पुलिस अधीक्षक, किसी भी भर्ती अधिकारी को तुरन्त शिकायत करें।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें