बुधवार, 2 मार्च 2016

बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को



बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को
बाड़मेर, 02 मार्च। मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन आगामी 3 से 17 अप्रैल के मध्य तिलवाड़ा में होगा। इसके लिए दुकानांे की नीलामी 10 मार्च से प्रारंभ होगी। मेले के दौरान माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिलवाड़ा मंे आयोजित होने वाले मल्लीनाथ पशु मेले के लिए चैकियांे की स्थापना 31 मार्च को होगी। मेले के लिए दुकानांे की नीलामी 10 एवं 11 मार्च को जसोल फांटा स्थित बालोतरा के पशु चिकित्सालय मंे खुली बोली से होगी। उन्हांेने बताया कि मेले के दौरान कृषि प्रयोजनार्थ मवेशियांे को बाहर ले जाने के लिए पशु पालकांे को मेलाधिकारी से परमिट लेना होगा। तीन अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ मेला विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान सरकारी योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताआंे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत 5 एवं 6 अप्रैल को पशु प्रतियोगिता तथा 3 से 7 अप्रैल के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि मेले के दौरान मेला कर के रूप मंे बैल के लिए 5 रूपए, उंट, उंटनी 8 रूपए, घोड़ा, घोड़ी के लिए 6, भैसा, भैस, खच्चर तथा गधा के लिए 2.50 रूपए राशि निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि पशुपालकांे को लाल चिटठी प्राप्त करने के बाद ही मेले मंे प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह पशु क्रेता को अपनी कृषि भूमि की जमाबंदी साथ लेकर आनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें