मंगलवार, 1 मार्च 2016

जोधपुर मां व बच्चों को छोड़ आजीवन कारावास का कैदी पत्नी संग हुआ फरार


जोधपुर मां व बच्चों को छोड़ आजीवन कारावास का कैदी पत्नी संग हुआ फरार
मण्डोर क्षेत्र स्थित खुला बंदी शिविर (खुली जेल) में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी मां व बच्चों को छोड़ पत्नी के साथ फरार हो गया। शिविर में हाजिरी लेने पर उसके गायब होने का पता लगा। मण्डोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार नागौर जिले में कुचेरा थानान्तर्गत नीमड़ी चान्दावतान निवासी जगदीश (45) पुत्र आशाराम मेघवाल को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो रखी है। वह मण्डोर की खुली जेल में परिवार के साथ रह रहा है। जेल प्रशासन सोमवार शाम खुली जेल के कैदियों की हाजिरी ली गई।

तब जगदीश के गायब होने का पता लगा। जेल प्रशासन ने उसकी तलाश की, लेकिन न तो जगदीश मिला और न ही जेल परिसर में उसकी पत्नी का पता लग पाया। जेल परिसर में आवास पर सिर्फ जगदीश के बच्चे व मां ही मिले। जबकि पत्नी व जगदीश गायब हो चुके थे। जेल प्रहरी कानाराम पुत्र गिरधारीलाल गुर्जर ने जगदीश के फरार होने का मामला दर्ज कराया है।

परिवार संग रहकर करते हैं मजदूरी

पुलिस का कहना है कि जेल में अधिकांश सजा काटने के बाद अथवा अच्छे चाल चलन वाले कैदियों को खुली जेल में रखा जाता है, जहां वह परिवार के साथ सकता है। उसे मेहनत मजदूरी भी करने का मौका मिलता है। आवश्यकता होने पर इजाजत लेकर वह जेल परिसर से बाहर भी जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें