बुधवार, 2 मार्च 2016

बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स



बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स
बाड़मेर, 02 मार्च। बाड़मेर समेत प्रदेश के चुनिंदा जिला अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए अगस्त से डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। अब तक सरकारी सेवारत डॉक्टरों (एमबीबीएस) को मेडिकल कॉलेजों में भेजा जाता था। इसके लिए सरकार ने कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जंस ऑफ मुंबई से टाइअप किया है जो डिप्लोमा होने पर प्रमाण पत्र जारी करेगा।

अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक चिकित्सकांे के लिए यह प्रशिक्षण बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, राजसमंद सवाईमाधोपुर के जिला अस्पतालों में शुरू होगा। इसके तहत 25 प्रकार के प्रशिक्षण किए जा सकेंगे। इनमंे प्रवेश लेने वाले सरकारी एमओ या डॉक्टरों को पीजी डॉक्टर कोर्स कराएंगे। इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट की तरह पीजी डॉक्टरों के निर्देशन में काम करेंगे। इस कोर्स के शुरू होने का फायदा यह होगा कि स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हो सकेंगे। साथ ही चयनित जिला अस्पतालों में कोर्स के लिए अन्य जिलों से आने वाले डॉक्टरों की सेवाएं भी मिल सकेंगी। जरूरत पड़ने पर भर्ती मरीजों को भी नियमित और अच्छा उपचार मिल सकेगा। गुजरात एवं महाराष्ट्र में इस तरह के कोर्स सरकारी डॉक्टरों को विशेषज्ञ बनाने के लिए करवाए जाते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें