बाड़मेर, केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 02 मार्च। केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे नए विद्यार्थियांे के पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 10 मार्च तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।
प्राचार्य डा.सरोज डबास ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे सत्र 2016-17 मंे प्रवेश के लिए कक्षा द्वितीय तथा उच्चतर कक्षाआंे मंे पंजीकरण-प्रपत्र निर्गमन एवं पंजीकरण कक्षा 11 को छोड़कर आगामी चार अप्रैल तक करवाया जा सकता है। कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे मंे पंजीकरण की अंतिम तिथि कक्षा-11 को छोड़कर 18 अप्रैल रहेगी। उन्हांेने बताया कि कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 18 मार्च को चयन सूची जारी की जाएगी। यदि शिक्षा के अधिकार के प्रावधान के अन्तर्गत पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति मंे कक्षा प्रथम के लिए द्वितीय अधिसूचना 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसी तरह पंजीकरण की प्रथम अवस्था मंे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के पर्याप्त संख्या मंे पंजीकरण नहीं होने की स्थिति मंे मई से जून 2016 तक दूसरी अधिसूचना जारी की जा सकती है। उन्हांेने बताया कि कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे के लिए 25 अप्रैल तक सूची जारी करने के साथ प्रवेश 26 अप्रैल से 5 मई तक दिया जाएगा। इसी तरह कक्षा-11 मंे बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के उपरांत बीस दिन की अवधि मंे पंजीकरण करवाया जा सकेगा। इसी तरह कक्षा-11 के लिए सूची जारी करने एवं प्रवेश देने की प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत 30 दिन की अवधि मंे संपादित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि सभी कक्षाआंे मंे प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2016 है।