बुधवार, 2 मार्च 2016

बाड़मेर, सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं आज से

बाड़मेर,  सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं आज से



बाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होगी। जबकि सैकंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारियों, परीक्षा कार्य में लगने वाले वीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों को सतर्क रहते हुए प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बरकरार रखने तथा नकल करने वाले अथवा अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

शिक्षा दर्पण पोर्टल मंे संशोधन, सूचना दर्ज करने के निर्देश
बाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा दर्पण पोर्टल में स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों के मिलान में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए विभाग ने पोर्टल में संशोधन किया है। अब तक शिक्षा दर्पण पोर्टल पर वाणिज्य, कृषि , चित्रकला , उघोग आदि विषय से स्नातक, शिक्षकों को किस विषय का शिक्षक दर्ज किया जाए इसको लेकर संस्था प्रधानों को परेशानी आ रही थी।

विभागीय सूत्रांे के मुताबिक शिक्षा विभाग ने पोर्टल में छह विषयों के अतिरिक्त एक नया आप्शन सामान्य का शुरू कर दिया है जिसमें पोर्टल पर दिए गए छह विषयों के अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को दर्ज करना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक परिपत्र जारी कर सभी संस्था प्रधानों, डीईओ, व डीडी को शिक्षा दर्शन पोर्टल में इन दिशा निर्देशों के अनुसार प्रपत्र तीन ए व तीन बी में सूचनाएं दर्ज करने के निर्देश दिए है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी, हिन्दी व तृतीय भाषा के ऐच्छिक विषय के स्नातको को उसी विषय का दर्ज करने, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन शास्त्र, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन विषयों से स्नातक शिक्षकों को, इस विषय का शिक्षक दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को नए दिए गए आप्शन में सातवें विषय सामान्य का मानते हुए इस कॉलम में दर्ज करने को कहा गया है। उसमें वाणिज्य, कृषि, चित्रकला,उद्योग आदि विषयों से स्नातक की डिग्री प्राप्त शिक्षकों के विषय का कोई आप्शन नहीं था। इसके कारण प्रपत्र तीन ए व तीन बी में दर्ज शिक्षकों का स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों का मिलान नहंी हो पा रहा था।

जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 02 मार्च। जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।

जिला स्तरीय कौशल विकास समिति के जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ ने बताया कि बैठक के दौरान जिले मंे संचालित कौशल विकास केन्द्रांे की प्रगति, नए केन्द्र खोलने तथा रोजगार शिविर आयोजित करने के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारी, बैंकर्स, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी भाग लेंगे।

बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स



बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स
बाड़मेर, 02 मार्च। बाड़मेर समेत प्रदेश के चुनिंदा जिला अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए अगस्त से डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। अब तक सरकारी सेवारत डॉक्टरों (एमबीबीएस) को मेडिकल कॉलेजों में भेजा जाता था। इसके लिए सरकार ने कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जंस ऑफ मुंबई से टाइअप किया है जो डिप्लोमा होने पर प्रमाण पत्र जारी करेगा।

अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक चिकित्सकांे के लिए यह प्रशिक्षण बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, राजसमंद सवाईमाधोपुर के जिला अस्पतालों में शुरू होगा। इसके तहत 25 प्रकार के प्रशिक्षण किए जा सकेंगे। इनमंे प्रवेश लेने वाले सरकारी एमओ या डॉक्टरों को पीजी डॉक्टर कोर्स कराएंगे। इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट की तरह पीजी डॉक्टरों के निर्देशन में काम करेंगे। इस कोर्स के शुरू होने का फायदा यह होगा कि स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हो सकेंगे। साथ ही चयनित जिला अस्पतालों में कोर्स के लिए अन्य जिलों से आने वाले डॉक्टरों की सेवाएं भी मिल सकेंगी। जरूरत पड़ने पर भर्ती मरीजों को भी नियमित और अच्छा उपचार मिल सकेगा। गुजरात एवं महाराष्ट्र में इस तरह के कोर्स सरकारी डॉक्टरों को विशेषज्ञ बनाने के लिए करवाए जाते रहे हैं।

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 मार्च से



बाड़मेर,सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 मार्च से
बाड़मेर, 02 मार्च। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर की ओर से सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 मार्च तक वायु सेना क्षेत्र स्थित राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर के मैदान होगा। यह भर्ती सामान्य सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक, नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल एवं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए की जा रही है।

निदेशक (भर्ती) कर्नल रवि सेठी ने बताया कि भर्ती में बाड़मेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालौर जिले के आशार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम भर्ती रैली की वेबसाइट पर जारी किया गया है। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 रुपए के स्टांप पेपर पर अपना ब्यौरा लाना होगा। स्टांप पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुए प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि भी साथ लानी होगी।

बाड़मेर, केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर, केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 02 मार्च। केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे नए विद्यार्थियांे के पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 10 मार्च तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

प्राचार्य डा.सरोज डबास ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे सत्र 2016-17 मंे प्रवेश के लिए कक्षा द्वितीय तथा उच्चतर कक्षाआंे मंे पंजीकरण-प्रपत्र निर्गमन एवं पंजीकरण कक्षा 11 को छोड़कर आगामी चार अप्रैल तक करवाया जा सकता है। कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे मंे पंजीकरण की अंतिम तिथि कक्षा-11 को छोड़कर 18 अप्रैल रहेगी। उन्हांेने बताया कि कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 18 मार्च को चयन सूची जारी की जाएगी। यदि शिक्षा के अधिकार के प्रावधान के अन्तर्गत पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति मंे कक्षा प्रथम के लिए द्वितीय अधिसूचना 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसी तरह पंजीकरण की प्रथम अवस्था मंे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के पर्याप्त संख्या मंे पंजीकरण नहीं होने की स्थिति मंे मई से जून 2016 तक दूसरी अधिसूचना जारी की जा सकती है। उन्हांेने बताया कि कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे के लिए 25 अप्रैल तक सूची जारी करने के साथ प्रवेश 26 अप्रैल से 5 मई तक दिया जाएगा। इसी तरह कक्षा-11 मंे बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के उपरांत बीस दिन की अवधि मंे पंजीकरण करवाया जा सकेगा। इसी तरह कक्षा-11 के लिए सूची जारी करने एवं प्रवेश देने की प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत 30 दिन की अवधि मंे संपादित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि सभी कक्षाआंे मंे प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2016 है।

बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को



बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को
बाड़मेर, 02 मार्च। मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन आगामी 3 से 17 अप्रैल के मध्य तिलवाड़ा में होगा। इसके लिए दुकानांे की नीलामी 10 मार्च से प्रारंभ होगी। मेले के दौरान माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिलवाड़ा मंे आयोजित होने वाले मल्लीनाथ पशु मेले के लिए चैकियांे की स्थापना 31 मार्च को होगी। मेले के लिए दुकानांे की नीलामी 10 एवं 11 मार्च को जसोल फांटा स्थित बालोतरा के पशु चिकित्सालय मंे खुली बोली से होगी। उन्हांेने बताया कि मेले के दौरान कृषि प्रयोजनार्थ मवेशियांे को बाहर ले जाने के लिए पशु पालकांे को मेलाधिकारी से परमिट लेना होगा। तीन अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ मेला विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान सरकारी योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताआंे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत 5 एवं 6 अप्रैल को पशु प्रतियोगिता तथा 3 से 7 अप्रैल के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि मेले के दौरान मेला कर के रूप मंे बैल के लिए 5 रूपए, उंट, उंटनी 8 रूपए, घोड़ा, घोड़ी के लिए 6, भैसा, भैस, खच्चर तथा गधा के लिए 2.50 रूपए राशि निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि पशुपालकांे को लाल चिटठी प्राप्त करने के बाद ही मेले मंे प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह पशु क्रेता को अपनी कृषि भूमि की जमाबंदी साथ लेकर आनी होगी।

जैसलमेर,शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 18 मार्च तक आमंत्रित


बीएडीपी की वार्षिक कार्ययोजना 2016- 17 के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को

जैसलमेर, 02 मार्च/सीमा क्षेत्र विकास योजना (बीएडीपी) की वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 की अनुमोदन के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार, 3 मार्च को दोहपर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होवे।

---000---

बवासीर एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर स्थगित
जैसलमेर 2 मार्च/आयुर्वेद विभाग के विषिष्ट संगठक योजनान्तर्गत विषाल बवासीर(मस्सा) एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर का आयोजन 6 मार्च से 15 मार्च तक वृद्धा आश्रम कलाकार काॅलोनी जैसलमेर में किया जाना था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर,शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 18 मार्च तक आमंत्रित
जैसलमेर, 02 मार्च/जिले में स्थित राजस्व न्यायालयों में उनके समक्ष प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र के प्रमाणीकरण के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति 1 अपे्रल 2016 से 31 मार्च 2017 तक की समयावधि के लिए की जानी है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए जैसलमेर जिले में प्रेक्टिस करने वाले योग्य अभिभाषकों से जो इसके लिए इच्छुक हो, आवेदन पत्र 18 मार्च 2016 तक व्यक्तिषः अथवा डाक से प्राप्त होना आवष्यक है। आवेदन पत्र में आवेदक की जन्म तिथि, पंजीयन संख्या, जिस न्यायालय में शपथ आयुक्त के लिए आवेदक इच्छूक है उसका नाम एवं अध्यक्ष/सचिव अभिभाषक संघ जैसलमेर/पोकरण की अनुषंसा आवष्यक है। निर्धारित समयावधि के पष्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक



जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक

आवासीय योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर दिया जोर


जैसलमेर 02 मार्च/ नगर विकास न्यास, जैसलमेर कार्यालय में न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रामगढ रोड पर नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास की आवासीय योजनाओं मे ंमुलभूत सुविधाओं के तहत मुख्य पाईपलाईन गजरूप सागर से योजना तक संयुक्त रूप से डालने का निर्णय लिया गया एवं मास्टर प्लान 2031 के अनुसार मुख्य सडकें एवं सेक्टर रोड के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि बैठक में कि भूमि रूपान्तरण एवं आवंटन के समय सभी विभाग इस बात का विषेष तौर पर ध्यान रखे कि मास्टर प्लान 2031 के अनुरूप सडकों पर अतिक्रमण, रूपान्तरण एवं आवंटन नहीं किया जाए। बैठक में श्रीमती कविता कैलाष खत्री, सभापति, नगर परिषद जैसलमेर, इन्द्रसिंह राठौड, आयुक्त एवं साहबराम जोषी, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, जैसलमेर उपस्थित रहे।

---000---

अवैध खनन एंव निर्गमन पर प्रभावी रोकथाम के लिए बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर 02 मार्च/राज्य सरकार के निर्देषानुसार अवैध खनन एवं निर्गमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान का संचालन किया जाना है। इस अभियान के संचालन की तैयारी के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक शुक्रवार, 4 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रट सभाकक्ष में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर 02 मार्च/उपखंड जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार, 03 मार्च को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने यह जानकारी दी।

---000---

ग्राम पंचायत बोहा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेंगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं


जैसलमेर 02 मार्च/ग्राम पंचायत बोहा में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार , 4 मार्च को रखा गया है। जिला कलक्टर रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण भी करेंगें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होंवे। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आहवान किया कि वे रात्रि चैपाल मंे उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखे।

---000---

जैसलमेर जिला कलक्टर ने जेठवाई गांव में की रात्रि चैपाल, सुने अभाव अभियोग



जैसलमेर जिला कलक्टर ने जेठवाई गांव में की रात्रि चैपाल, सुने अभाव अभियोग

सभी घरों में शौचालय बनाने की दी नसीहत, श्रम विभाग की योजनाओं का उठायें लाभ


जैसलमेर 02 मार्च/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्राम पंचायत बरमसर के गंाव जेठवाई में राजकीय माध्यमिक विधालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर संबंधित विभागो को आवष्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देष दिये। अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गंाव जेठवाई में जहां अधिकांष लोग खनन कार्य में लगे हुए हैं को जिला कलक्टर शर्मा ने श्रम कार्य से जुडे सभी श्रमिकों सेे कहा कि वे श्रम विभाग मे अपना पंजीयन अनिवार्य रुप से करावें ताकि उन्हंे श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीब परिवारों को बीमारी का निःषुल्क उपचार का लाभ भी प्राप्त करने की बात कही एवं इसके लिए सभी को आधार एवं भामाषाह कार्ड बनाने की सीख दी।

जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव में कितने परिवारों के घरों में शौचालय बने हुए तो जानकारी मिली की यहां 300 घरों की बस्ती है जिसमें से केवल 103 परिवारों के घरो में ही शौचालय बने हुए हैं। जिला कलक्टर ने इसे स्वच्छता की दृष्टि से खराब स्थिति बताते हुए उन्हांेने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे शौचालय को भी अपनी जीवन की आवष्यकता के साथ ही महिलाओं की मर्यादा एवं बुजुर्गो की इज्जत को देखतें हुए सभी परिवारों में शौचालय का निर्माण हो यह प्रण लें एवं शीध्र ही शौचालय का निर्माण करवाकर उसका उपयोग करना सुनिष्चित करें। रात्रि चैपाल मंे जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह शेखावत, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने ग्रामीणों को कहा कि वे अनजान मोबाइल नम्बर के माध्यम से एटीएम या अन्य कोई सूचना मांगे तो वे किसी भी सूरत में नहीं दें एवं ऐसे मोबाइल नम्बर आने पर पुलिस को अवष्य ही अवगत करायें। उन्होंने बिना हेलमेट, शराब पीकर एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन किसी भी सूरत में नहीं चलाने की सीख दी। उन्होंने सरपंच को रोड के दोनो तरफ की झाडियों की कटाई कराने के निर्देष दियेें।

रात्रि चैपाल के दौरान शेराराम, रेषमाराम भील ने जेठवाई में महानरेगा के तहत नाली व खरंजा, सीसी रोड का निर्माण कराने, गांव के पास आवंटित खनन पटटे निरस्त कराने, जेठवाई तालाब पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि वे नरेगा में खरंजा एवं नाली निर्माण कार्य के प्रस्ताव लंे वहीं खनिज अभियंता को निर्देष दिये कि वे यदि नियम के विरुद्ध गांव के पास खनन पटटा आवंटित है तो वे उनके साथ जाकर उसकी जांच करें। उन्हांेने सरपंच को कहा कि तालाब पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी करें।

रात्रि चैपाल में गुलुखां की ढाणी के वासिन्दों ने पानी की समस्या से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय माथुर को निर्देष दिये कि जब तक पाईप लाईन का कार्य पूरा न होें तब तक पानी का टंेकर भेजकर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करावें । ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन का कार्य समय पर नहीं करने पर उसे ब्लेकलिस्टेड करने के भी निर्देष दिये। चैपाल में निःषक्त तुलछा राम ने रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया तो जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे तुलछाराम को महानरेगा पर मेट या पानी पिलाने के लिए रखकर रोजगार उपलब्ध करावे।

उपसरंपच ने क्षतिग्रस्त आंगनवाडी भवन की जगह नयें भवन का निर्माण कराने, माध्यमिक विधालय की चारदिवारी का निर्माण करानें, गणेषाराम भील ने अचलाराम भील की ढाणी का कटान कराने, वार्ड पंच जालाराम ने आबादी भूमि विस्तार कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये। जिला कलक्टर ने इस संबंध में सरपंच को आंगनवाडी केन्द्र भवन के लिए प्रस्ताव लेने व तहसीलदार को आबादी भूमि विस्तार के लिए नोम्स के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में प्रभुराम ने अवैध खनन की रोकथाम कराने एवं बीजाराम ने आवंटित खान पर बोर्ड व पीलर नहीं लगे होने की षिकायत की तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने खनिज अभियंता को इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दियें।

अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। चैपाल में माइक्रोएटीएम से पैसे निकालने की विधि से भी अवगत कराया गया एवं कहा कि वे बीसी के माध्यम से अपने गांव में ही जरुरत के अनुरुप रुपी कार्ड एवं एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है।

---000---

मंगलवार, 1 मार्च 2016

मॉस्को।बच्ची का कटा सिर लेकर सरेआम घूमती रही महिला, चिल्लाती रही 'अल्लाह-ओ-अकबर'



मॉस्को।बच्ची का कटा सिर लेकर सरेआम घूमती रही महिला, चिल्लाती रही 'अल्लाह-ओ-अकबर'
रूस के मॉस्को में दिल दहाला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला बच्ची का कटा सिर लेकर मेट्रो स्टेशन पर सरेआम घुमती रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अल्लाह-ओ-अकबर चिल्लाते हुए खुद को आतंकी बता रही थी।

लाइफ न्यूज के मुताबिक घटना मॉस्को के एक मेट्रो स्टेशन के पास की है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला बच्ची की हत्या के बाद मेट्रो स्टेशन पहुंची। उसने पुलिस को देखते ही बैग से बच्ची का सिर निकाला और चिल्लाने लगी। बच्ची की पहचान नस्त्या एम के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार होने से पहले महिला ने खुद को उड़ा लेने की भी धमकी दी। महिला ने खुद को सुसाइड बॉम्बर बताया। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

जोधपुर मां व बच्चों को छोड़ आजीवन कारावास का कैदी पत्नी संग हुआ फरार


जोधपुर मां व बच्चों को छोड़ आजीवन कारावास का कैदी पत्नी संग हुआ फरार
मण्डोर क्षेत्र स्थित खुला बंदी शिविर (खुली जेल) में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी मां व बच्चों को छोड़ पत्नी के साथ फरार हो गया। शिविर में हाजिरी लेने पर उसके गायब होने का पता लगा। मण्डोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार नागौर जिले में कुचेरा थानान्तर्गत नीमड़ी चान्दावतान निवासी जगदीश (45) पुत्र आशाराम मेघवाल को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो रखी है। वह मण्डोर की खुली जेल में परिवार के साथ रह रहा है। जेल प्रशासन सोमवार शाम खुली जेल के कैदियों की हाजिरी ली गई।

तब जगदीश के गायब होने का पता लगा। जेल प्रशासन ने उसकी तलाश की, लेकिन न तो जगदीश मिला और न ही जेल परिसर में उसकी पत्नी का पता लग पाया। जेल परिसर में आवास पर सिर्फ जगदीश के बच्चे व मां ही मिले। जबकि पत्नी व जगदीश गायब हो चुके थे। जेल प्रहरी कानाराम पुत्र गिरधारीलाल गुर्जर ने जगदीश के फरार होने का मामला दर्ज कराया है।

परिवार संग रहकर करते हैं मजदूरी

पुलिस का कहना है कि जेल में अधिकांश सजा काटने के बाद अथवा अच्छे चाल चलन वाले कैदियों को खुली जेल में रखा जाता है, जहां वह परिवार के साथ सकता है। उसे मेहनत मजदूरी भी करने का मौका मिलता है। आवश्यकता होने पर इजाजत लेकर वह जेल परिसर से बाहर भी जा सकता है।

जोधपुर पिस्तोल दिखाकर इनोवा कार लूटी



जोधपुर पिस्तोल दिखाकर इनोवा कार लूटी


झंवर थाना क्षेत्र के बम्बोर के निकट सोमवार देर रात को आधा दर्जन युवकों ने पिस्तोल व अन्य हथियार दिखाकर तीन युवकों से इनोवा कार व उनके मोबाइल लूट लिए। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।

पुलिस के अनुसार मालियों का क्षेत्र सूरसागर निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र जगदीश सांखला अपने दो अन्य मित्रों के साथ इनोवा कार लेकर रामदेवरा दर्शन के लिए गया। रात को वे वापस आ रहे थे। बम्बोर के निकट सड़क का काम चल रहा था। यहां बेरिकेट्स लगाए हुए थे।

लोन लेने बैंक आया, मोबाइल चुरा ले गया, लोगों ने वापिस बुला की पिटाई

इस दौरान गाड़ी धीरे की तो वहां पांच-छह युवकों ने गाड़ी रुकवा दी। एक युवक पुलिस की वर्दी में था। लुटेरे युवकों के पास पिस्टल, लाठियां व अन्य हथियार थे। उन्होंने तीनों युवकों को नीचे उतार दिया और कार लेकर भाग गए। कार में युवकों के मोबाइल, सामान भी था। लिफ्ट लेकर युवक राजीव गांधी नगर थाने पहुंचे। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।

सैनिक और मिलट्री स्कूल में लड़कियों को प्रवेश नहीं देने पर जवाब-तलब

सैनिक और मिलट्री स्कूल में लड़कियों को प्रवेश नहीं देने पर जवाब-तलब

जयपुर हाईकोर्ट ने सैनिक और मिलट्री स्कूल में प्रवेश देने के मामले में लैगिंक आधार पर भेदभाव करने पर केंद्रीय मानव संसाधन सचिव,रक्षा सचिव और सेंटल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी सचिव से जवाब तलब किया है।

न्यायाधीश अजय रस्तौगी व न्यायाधीश जे.के.रांका ने यह अंतरिम आदेश माही यादव की जनहित याचिका पर दिए।

याचिका में कहा है कि सैनिक और मिलट्री स्कूल में लड़कियों को प्रवेश नहीं देना भेदभाव पूर्ण है। संविधान के अनुच्छेद 21 और शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को शिक्षा का मूलभूत अधिकार दिया गया है।

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत किसी बच्चे को दस्तावेज नहीं होने और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के आधार पर प्रवेश से इनकार नहीं किया जा सकता। ना ही बच्चों की प्रवेश परीक्षा ली जा सकती है।

दिव्यांग बच्चों को भी मुख्यधारा के स्कूल में प्रवेश लेने की आजादी है। इसके बावजूद सैनिक व मिलट्री स्कूल में लिंग के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। अधिकांश नेता चुनाव के समय वोटों के लिए महिला उत्थान की बातें जरुर करते हैं लेकिन हकीकत में कुछ करते नहीं हैं।

संविधान के अनुच्छेद-15 के तहत धर्म,रेस,जाति,लिंग व जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता और अनुच्छेद-16 के तहत सरकारी नौकरियों में सभी को समान अवसर मिलना जरुरी है। इसके बावजूद सरकार सैनिक और मिलट्री स्कूल में लड़कियों को प्रवेश से इनकार करके स्वयं ही संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 8 सितंबर,2015 को सभी पैरामिलट्री फोर्स में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण करने की घोषणा की है। गुजरात में भी पुलिस भर्ती के लिए घोषणा हुई है तथा बिहार,तामिलनाडू व महाराष्ट्र में भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही आरक्षण बढ़ाया गया है। सरकार पंचायतों व स्थानीय निकायों में महिलाआें का आरक्षण बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने की घोषणा कर चुकी है और जल्दी ही संसद में इस संबंध में विधेयक पेश हो सकता है।

मात्र 2.04 प्रतिशत महिला ही हैं-

गृह मंत्रालय के अनुसार सभी पैरा मिलट्री फोर्स में महिलाएं मात्र 2.04 प्रतिशत ही हैं। जबकि सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल व आसाम राईफल्स का कुल संख्या बल 9 .8 लाख है। देशभर में कुल पुलिस 15.84 लाख है और इनमें महिलाएं मात्र 5.33 प्रतिशत के अनुसार 84 हजार 479 ही हैं। सरकार सशस्त्र बलों में तो महिलाओं को नियुक्ति दे रही है लेकिन सैनिक व मिलट्री स्कूल में लड़कियों को प्रवेश नहीं दे रही है।

जयपुर।स्पीकर से बोले तिवाड़ी, 'आपकी उम्र नहीं है HONEYMOON की'



जयपुर।स्पीकर से बोले तिवाड़ी, 'आपकी उम्र नहीं है HONEYMOON की'
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन न सिर्फ हंगामे के नज़ारे देखे गए बल्कि बीच-बीच में हल्के-फुल्के क्षणों में गुदगुदाने वाली तस्वीरें भी देखने को मिली। सदन में सबसे ज़्यादा चुटकियां लेने वाले भाजपा के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम तिवाड़ी इस बार भी अपनी इस 'कला' को काम लेना नहीं भूले।



तिवाड़ी ने इस बार आसान पर बैठे स्पीकर पर ऐसी चुटकी ली की सदन में कुछ देर के लिए जमकर ठहाके लगे। दरअसल, इस बार के बजट सत्र में सदन को फूल-मालाओं से सजाया गया है। सजावट में स्पीकर के आसान के ठीक पीछे सहित जगह-जगह चारदीवारी को फूलों से सजाया गया है। इसी पर चुटकी लेते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा, 'आप कब तक फूल-मालाओं की झांकी में विराजे रहोगे?'



तिवाड़ी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि फूलों की सजावट तीन बार ही होती है। पहला- हनीमून के वक्त, दूसरा- संत-महात्माओं के विराजे स्थल पर, या तीसरा किसी मूर्ती स्थापना के दौरान। तिवाड़ी बोले, न तो आपकी उम्र हनीमून की है, न ही आप साधु हो और न ही मूर्ति का समय है। आप कब तक फूल-मालाओं की झांकी में विराजे रहोगे?












इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे। तिवाड़ी के इस अंदाज़ पर 'खुशमिज़ाज' स्पीकर भी बुरा नहीं माने। उन्होंने कहा कि इस तरह की चुटकी लेना तिवाड़ी की हमेशा से आदत में है।

अलवर.तीन पीढिय़ों के कलाकारों ने एक साथ की भपंग पर जुगलबंदी



अलवर.तीन पीढिय़ों के कलाकारों ने एक साथ की भपंग पर जुगलबंदी
मंगलवार की दोपहर आईएमए हॉल में मेवात क्षेत्र की ख्याति नाम 20 कलाकारों ने एक साथ भपंग वादन की जुगलबंदी प्रस्तुत की, जिसका दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।



इस प्रस्तुति में तीन पीढि़यों के कलाकार एक साथ भपंग वादन कर रहे थे। इनमें सबसे कम उम्र का पांच वर्षीय कलाकार अमन खां था जो जहूर खां मेवाती के पड़पौते हैं।



इस जुगलबंदी में महमूद खान मेवाती, युसुफ खान, जाकिर खा, असरू, कमरूदीन, शाहजाद, अहमद, मेनीजर, सरीफ, राहुल, आजाद और इरफान थे।



लोक कलाकारों ने गाए लोकगीत


भपंग वादन की कार्यशाला के समापन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाबू लाल पथरोडि़या ने शिवजी भगवान का ब्यावला, असलम भारती ने कव्वाली, शाहजाद भारती ने मेवाती गीत, कमरुदीन ने गणगौर गीत, आजाद जोगी ने भात, नत्थी राम ने भर्तृहरि लोक गीत, कहकशा और मैनीजर जोगी ने लोक गीत प्रस्तुत किया।







ढोलक पर संगत मजीद खा, इब्राहिम और रमजान, नगाड़े पर छलिया राणा और शहजाद आदि ने संगत की। अंत में महमूद खां मेवाती ने आभार जताया।



मेवात की समृद्ध विरासत को संरक्षण की आवश्यकता



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा उप निदेशक कमलेश शर्मा ने कहा कि मेवात की समृद्ध संस्कृति और कला है जिसे सरकार को संरक्षण की आवश्यकता है। जीवन की हर विद्या में लोक संस्कृति जुड़ी हुई है।



समारोह की अध्यक्षता कर रहे हरिशंकर गोयल ने कहा कि अलवर जिले में भपंग की चौथी पीढ़ी वादन कर रही है जिसने अलवर जिले का नाम गौरान्वित किया। कार्यक्रम में मुंशी खान ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में मंच संचालन के लिए धर्मवीर शर्मा को सम्मानित किया गया।

रिश्वत प्रकरण : दोनों परिवहन उप निरीक्षकों को जेल भेजा

रिश्वत प्रकरण : दोनों परिवहन उप निरीक्षकों को जेल भेजा
कोटा. ट्रांसपोर्टरों की गाडि़यां पास करने की एवज में रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार बूंदी परिवहन विभाग के दोनों उप निरीक्षकों को मंगलवार को अदालत ने 14 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अनुसंधान अधिकारी एसीबी कोटा के एएसपी अरुण कुमार ने दोनों उप निरीक्षकों आदित्य कौशिक व हंसराज मीणा को सोमवार को कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया था।
रिमांड पूरा होने व अनुसंधान के बाद दोनों को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 14 मार्च तक जेल भेज दिया।
एएसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही होनों बचने के लिए इधर-उधर भागते फिर रहे थे। जयपुर में रहकर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की व्यवस्था करने में जुटे रहे, लेकिन आखिरकार दोनों को सरेंडर करना पड़ा।