बारात में गई मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
रेलमगरा. रेलमगरा, थाना क्षेत्र के जगपुरा (मेवाती खेड़ा) से चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी में बारात में गई एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दूसरी बारात में शामिल युवक ने दुष्कर्म किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगपुरा में एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे की बारात राशमी पहुंची। इस बारात में शामिल होने के लिए आठ वर्षीय बालिका अपने बड़े पिता के साथ गई। इस दौरान बालिका बारात के आवास पर ही सो गई। सभी बाराती बिन्दोली में शामिल होने के लिए आवास से निकल गए।
इसी दौरान भीलवाड़ा से यहीं आई बारात में शामिल गांधी नगर हुसैन चौक भीलवाड़ा का निवासी अरबाज खाँ पुत्र निजाम खाँ बारात के आवास पर पहुंचा और अकेली लड़की को सोया देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। लड़की के जाग जाने पर वह चिल्लाने लगी लेकिन अरबाज ने कपड़े से उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया।
कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे अन्य बारातियों ने संदिग्धावस्था में युवक को देखकर एकबारगी तो उसे दबोच लिया लेकिन बाद में मौका पाकर आरोपी फरार हो गया।
रविवार देर शाम को बारात के पुन: जगपुरा पहुंचने पर परिवार की महिलाओं ने बालिका की हालत देखकर उसके साथ दुष्कर्म होने की बात कही जिसके बाद परिजन पीडि़त बालिका को लेकर रेलमगरा पुलिस थाना पहुंचे।
जहां से पुलिस ने राशमी थाने की घटना होने से प्रकरण वहीं दर्ज कराने के लिए कहा। जिसपर परिजनों ने राशमी थाना पहुंच घटना का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त बालिका का मेडिकल करा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।