रायपुर गरीबों के लिए बनेंगे पांच करोड़ घर : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्ंिरग क्लस्टर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा, देश की आजादी के इतने वर्ष बाद पांच करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनके लिए आवास निर्माण आवश्यक है।
इनमें से लगभग दो करोड़ लोग शहरों में हैं तथा तीन करोड़ लोग गांवों में हैं। ये ऐसे गरीब लोग हैं जिनके लिए अपने संसाधनों से मकान बना पाना संभव नहीं है।
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 2022 तक का लक्ष्य रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने सपना देखा है कि आजादी के 75 साल होने पर हिंदुस्तान के गरीब से गरीब को भी अपना घर मिले। 2022 तक पांच करोड़ घर बनाने हैं।
काम बहुत बड़ा है लेकिन इससे रोजगार भी बढ़ेगा तथा देश की आर्थिक प्रगति होगी। मोदी ने कहा कि इसके लिए देश की सभी राज्य सरकारें आगे आएं। जितना जल्द हो सके अपने यहां जगह तय करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें