नागौर पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल, आरोपी फरार
डीडवाना तहसील के गांव फोगड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात को तीन युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है।
बोलेरो कैम्पर गाड़ी में भरकर आए आरोपी गोलियां बरसाकर फरार हो गए। फायरिंग में तीनों युवक घायल हो गए, घायलों में एक युवक सेना का जवान मोहम्मद अली है, जिसे हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन हमलावर पकड़े नहीं जा सके। मौलासर थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि फोगड़ी गांव निवासी मोहम्मद अली, मोहम्मद हुसैन व इरशाद शनिवार की रात को गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
वे कुछ दूर गांव की स्कूल के समीप ही पहुंचे थे कि इसी दौरान फोगड़ी निवासी जगराम, सेवाराम, रामचन्द्र, मांगीलाल तथा सिंघाना निवासी रूघाराम बोलेरो में सवार होकर वहां पहुंचे और तीनों युवकों पर फायरिंग करने लगे।
अचानक हुई इस घटना से तीनों घबराकर भागे, लेकिन गोलियों के छर्रे लगने से तीनों घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार प्रारम्भ किया। इस दौरान मोहम्मद अली की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रात को ही जयपुर रैफर कर दिया।
शरीर से निकाले छर्रे
घायलावस्था में बांगड़ अस्पताल पहुंचाए गए युवकों का चिकित्सकों ने तुरंत उपचार प्रारम्भ किया। चिकित्सकों की टीम ने युवकों के शरीर में धंसे छर्रे निकाले।
दबिश के बावजूद हाथ नहीं आए आरोपी
पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई और उनकी धरपकड़ के लिए रात को अनेक स्थानों पर दबिशें दी, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं लगा।
एक आरोपी से पूछताछ
मामले में नामजद आरोपी सेवाराम को पुलिस पकड़कर लाई है। जिससे फायरिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है।
हुई थी मामूली कहासुनी
बताया जा रहा है कि आरोपी जगराम व घायल युवकों के बीच कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत की बैठक में कहासुनी हो गई थी। जिसकी परिणति में फायरिंग की यह घटना हुई है।
घायल मोहम्मद अली है सेना का जवान
फायरिंग में घायल हुए मोहम्मद अली सेना के जवान है। वे कुछ समय पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे और अगले एक-दो दिन में उन्हें अपनी ड्यूटी पर भी लौटना था।
इनका कहना है
प्रथम दृष्टया फायरिंग की पुष्टि हुई है। फायरिंग के कारण क्या रहे, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोई पुरानी अनबन बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शंभू सिंह, थानाधिकारी मौलासर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें