सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

चंडीगढ़।जाट आंदोलन की आग में 16 जिंदगियां खाक, कई शहरों में अभी भी कर्फ्यू



चंडीगढ़।जाट आंदोलन की आग में 16 जिंदगियां खाक, कई शहरों में अभी भी कर्फ्यू


हरियाणा सरकार ने आज दावा किया कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में उग्र हुए जाट आंदोलन में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को सोनीपत में हिंसा तथा फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अभी भी अनेक शहरों में कर्फ्यू लागू है तथा वहां सेना और पुलिस संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर रही है। कुछ क्षेत्र में उपद्रवियों और सेना के बीच टकराव होने की सूचनाएं हैं।

सोनीपत में 3 की मौत

सोनीपत में ऐसी ही एक घटना के दौरान उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच राज्य में जाट आंदोलन के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने बताया कि जाट आंदोलन के दौरान अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

शर्मा ने दावा किया कि जाट और खाप नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर रविवार को बैठक हुई थी। बैठक में केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन का फैसला किया गया है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं तथा जाट और खाप नेताओं द्वारा गई अपीलों का असर दिखने लगा है। राज्य में हिंसा की घटनाओं में गिरावट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें