सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

अजमेर प्रेम विवाह प्रकरण: अब प्रेमी के घर में तोडफ़ोड़



अजमेर प्रेम विवाह प्रकरण: अब प्रेमी के घर में तोडफ़ोड़


घर से भाग कर प्रेम विवाह करने को लेकर दो समाजों के बीच उपजे विवाद में युवती के परिजन ने शनिवार देर रात युवक के घर में तोडफ़ोड़ कर दी। युवक की मां ने रविवार शाम घर में तोडफ़ोड़ व लूटपाट की शिकायत दी। रामगंज थाना पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रामगंज कंजर बस्ती स्थित हेमन्त अटारिया के यहीं की रहने वाली सोनिया से प्रेम विवाह को लेकर शनिवार को विवाद ने उग्र रूप ले लिया था। इस दौरान युवती के समाज के लोगों ने रामगंज पुलिस चौकी के बाहर पथराव कर दिया था।

हेमन्त की मां नर्बदा देवी ने बताया कि देर रात आए सोनिया के रिश्तेदारों ने उनके घर में घुस कर टीवी, रेफ्रिजरेटर के साथ घरेलू सामान में तोड़-फोड़ की। उसने व उसके छोटे बेटे ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर अपने रिश्तेदार के घर में पनाह ले रखी है। नर्बदादेवी ने रामगंज थानाप्रभारी को शिकायत देकर जानोमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उसने बताया कि आरोपितों से उसे और उसके छोटे बेटे को खतरा है।

युवती बालिग!

एएसआई हीरालाल सुबह कड़ी सुरक्षा में सोनिया को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां फोरेंसिक मेडिसन विभाग में सोनिया का मेडिकल बोर्ड से उम्र का मेडिकल किया। सोनिया ने पुलिस व मेडिकल बोर्ड के समक्ष आधार कार्ड, राशन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट पेश किए जिसमें उसकी उम्र 21 वर्ष होना सामने आया। वहीं फोरेंसिक मेडिसिन विभाग की प्रारंभिक जांच में सोनिया को बालिग होना पाया गया है। हालांकि विभागीय रिपोर्ट सोमवार तक आएगी। फिलहाल सोनिया और हेमन्त को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले रखा है।

युवती का मेडिकल बोर्ड से उम्र का मुआयना कराया है। घर में तोडफ़ोड़ की नर्बदा देवी ने शिकायत दी है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



भूपेन्द्र सिंह, थानाप्रभारी रामगंज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें