बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

जैसलमेर चिकित्सा संस्थानों की निरीक्षण रिपोर्ट मोबाईल ऐप से



जैसलमेर चिकित्सा संस्थानों की निरीक्षण रिपोर्ट मोबाईल ऐप से


जैसलमेर 17 फरवरी/ डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर से 15 फरवरी 2016 को जयपुर में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के लिए मोबाईल ऐप, कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर एवं मातृ मृत्यु की सूचना पर 200 रूपये के रिचार्ज कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है । उन्होने बताया कि चिकित्सको को सीधे मोबाईल ऐप से जोड कर कार्यक्रम व योजनाओं को बेहतर व त्वरित बनाने के लिए प्रयास किया गया है। जिला एवं ब्लाॅक अधिकारियों द्वारा अब मोबाईल ऐप से चिकित्सा संस्थानों की निरीक्षण,मोनिटरिंग से जुडी रिपोर्ट सीधे ही उपलब्ध कराई जायेगी ।

प्रसूता की मृत्यु की सूचना देने पर सूचनादाता को मिलेगा

200 रूपये का मोबाईल रिचार्ज

डाॅं. नायक ने बताया कि मातृ मृत्यु की तत्काल रिपोर्ट लेने के उद्देष्य से राज्य सरकार द्वारा अभिनव प्रयोग किया गया हैं । 15 से 49 वर्ष उम्र तक की प्रसूता महिलाओं की मृत्यु की सूचना 24 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 104 एवं ई मित्र पर देने वाले सूचनादाता के मोबाईल को 200 रूपये की राषि का रिचार्ज किया जायेगा ।

कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर प्रारम्भ

डाॅं. नायक ने बताया कि चिन्हित कुपोषित बच्चों में कुपोषण निराकरण एवं निगरानी प्रक्रिया को सषक्त बनानें के लिए राजस्थान में कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर लागू किया गया है। कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर द्वारा प्रत्येक बच्चें में कुपोषण की स्थिति एवं स्वास्थ्य सुधार प्रगति का मूल्यांकन किया जायेगा । इस साॅफ्टवेयर में प्रत्येक बच्चें के लिए 11 डिजीट का यूनीक पहचान कोड दिया जायेगा और इस पहचान कोड को कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर में लिखते ही बच्चो से जुडी सम्पूर्ण मेडिकल जानकारी मिलेगी । कुपोषण उपचार केन्द्र से एक वाईस मैसेज इलाज उपरांत डिस्चार्ज होते ही बच्चें के परिजनों को एवं फोलोअप तारीख से एक दिन पहले संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता को दिया जायेगा। इससे कुपोषण उपचार केन्द्र से डिस्चार्ज होने के बाद बच्चों के चारों फोलोअप करने में मदद मिलेगी।

---000---

मरु महोत्सव 2016 जैसलमेर में 20 से 22 फरवरी

प्रतियोगिताओ के लिए मापदंड निर्धारित


जैसलमेर 17 फरवरी/मरु महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैसलमेर के स्थानीय लोगो को भी अपनी पहली प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है। जैसलमेर गाॅट टेलेन्ट प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। जिसमें समूह गायन, नृत्य समूह, एकल गायन, एकल नृत्य, मिमिकी एवं अन्य कोई भी प्रतिभा जो की मुख्य कार्यक्रम में प्रदर्षन योग्य हो को सम्मिलित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए में प्रतिभागियों को अपना प्रदर्षन करना होगा एवं इसमें चयनित होने पर मुख्य कार्यक्रमों में प्रदर्षन का मौका दिया जाएगा।

सहायक निदेषक विकास पण्डया ने बताया कि इसके साथ ही मरु श्री, मिस मूमल, मूंछ, साफा बांधो, मूूमल महिन्द्रा प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं को बांटा गया है। मरु श्री प्रतियोगिता में पारम्परिक वेषभुषा, आभूषण, शारीरिक श्रेष्ठता एवं प्रस्तुतिकरण के आधार पर अंक दिये जाएंगे। मिस मूमल के लिए भी पारम्परिक वेषभुषा, आभूषण, श्रृंगार एवं प्रस्तुतीकरण का आधार रखा गया है।

मूमल महेन्द्रा में झांकी का विषय श्रृंगार एवं प्रस्तुतीकरण का आधार रखा गया है। इसी प्रकार मूंछ प्रतिायेगिता में मूंछ का आकार, आभूषण, मूंछ का रख रखाव एवं प्रस्तुतीकरण को आधार बनाया गया है। कैमल डेकोरेषन प्रतियोगिता के लिए ऊंट का श्रृंगार, ऊंट की शारीरिक बनावत एवं ऊंट सवार की वेषभुषा के आधार पर अंक दिये जाएंगे। साफा बांधो प्रतिायोगिता में साफे बांधने के तरीके, साफा व्यवस्थित बंधा या नहीं एवं प्रस्तुतीकरण आधार रहेगा। शान - ए - मरुधरा में भी ऊंट सवार की वेषभुषा को आधार बनाया गया है।

सभी प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी, शुक्रवार को सांय 5 बजे तक होगी। उसक पष्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। प्रतियोगिताओं में पारदर्षिता के लिए निर्णायको का चयन कार्यक्रम स्थल परही पर्ची निकाल क रनाम की घोषणा के आधार पर होगा। प्रतियोगिताओं के लिए भाग लेने 10 वर्ष अथवा 10 वर्ष से अधिक होने चाहिए।

बाड़मेर ।। रक्तदान शिविर में 45 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

बाड़मेर ।। रक्तदान शिविर में 45 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
-एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह की और से हुआ आयोजन
-पुलिस कप्तान सहित कई गणमान्य लोगो ने की शिरकत



बाड़मेर ।।
राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए निजी न्यूज़ चैंनल एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह ने बुधवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे 45 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई। शिविर के आयोजन से पहले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.आर के माहेश्वरी और राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीएल मंसूरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने रक्तदाताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की रक्तदान को लेकर कई तरह की अफवाहे फैलाई जाती है की रक्तदान करने से रक्तदाता को कई तरह की बीमारियो का सामना करना पड़ेगा । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है,जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की किसी जरूरत मंद को रक्त देकर उसकी जान बचानी चाहिए। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने राजकीय अस्पताल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर के आयोजको का होसला अफजाई करते हुए कहा की यह वाकई उनका काम काबिल ए तारीफ है और इस रक्तदान शिविर के बाद आने वाले हर जरूरत मंद मरीज को समय पर रक्त उपलब्ध मिलेगा। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ के लिए रमेश फार्मा और मेहता मेडिकल की तरफ से हौसला अफजाई के लिए रखे गए स्मृति चिन्ह को जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी रक्तदाताओ को भेंट करते हुए भविष्य में समय समय पर रक्तदान करने की अपील की। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी मोतीलाल खत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक को ब्लड बैंक की व्यस्वथाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा की बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक की बहुत कमी चल रही है और इसी की पूर्ति करने के लिए एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह ग्रुप जो आगे आया है और उनके काम की सराहना की जाए वो कम है। इस दौरान निजी न्यूज़ चेंनल एवन टीवी के जिला प्रभारी पप्पू कुमार बृजवाल और बाड़मेर रक्तदाता समूह ग्रुप के भीमराज कडेला ने रक्तदाताओ के साथ साथ अस्पताल प्रशासन और सहयोग करने वालो का आभार जताया। रक्तदान शिविर में गणेश मेघवाल,लीलाराम सेजू,जीवाराम रणजीत मालिया,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्लड बैंक में पहली बार एक साथ महिलाओ ने दिखाया उत्साह ।
निजी न्यूज़ चैंनल एवन टीवी और बाड़मेर रक्तदाता समूह की और से आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए महिलाओ ने पहली बार ब्लड बैंक में रक्तदान कर आमजन में एक अलग संदेश दिया। बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में नर्सिंग स्टाप से कविता सैनी,पुन्नी विश्नोई और अध्यापिका नीलम देपन,कौशल्या देवी,पप्पू देवी सहित कई महिलाओ ने रक्तदान करते हुए कहा की पुण्य के इस कार्य में हर किसी को आगे आना चाहिए ताकि किसी भी मरीज को रक्त के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने यह साबित कर दिया की महिलाए अभी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।
इन रक्तदाताओ ने किया रक्तदान ।
राजकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में खेतपाल बृजवाल,राजेन्द्र कुमार लहुवा,जोगेन्द्र बृजवाल,इंजीनियर खीमराज परिहार,सुरेश पुनड़,श्रवण कुमार बृजवाल,भवेंद्र कुमार,खेताराम,रमेश कुमार परिहार,रवि वर्मा,मनीष गुर्जर ओमप्रकाश,सुरेश बारुपाल,अर्जुन सिंह,पार्षद दिलीपसिंह गोगादे सहित कई युवाओ ने रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई।

जैसलमेर समाजसेवी विक्रम व्यास की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान षिविर का हुआ आयोजन

जैसलमेर ।रक्तदान से बडा नहीं कोई दान - विधायक छोटूसिह भाटी

समाजसेवी विक्रम व्यास की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान षिविर का हुआ आयोजन

सोषल मीडिया के अभी अभी परिवार ने निभाया सामाजिक सरोकार

जैसलमेर । समाजसेवी विक्रम व्यास की चतुर्थ पुण्य तिथि पर जवाहर
चिकित्सालय में रक्तदान षिविर व फल वितरण का आयोजन किया गया। रक्तदान
षिविर के अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने रक्तदान को सबसे बडा दान बताया
और कहा कि रक्तदान को लेकर जिलेभर में आ रही जागृति सरहदी जिले के लिए
शुभ संकेत है।

     सोषल मीडिया के अभी अभी ग्रुप के एडमिन अविनाष बिस्सा ने बताया कि
समाजसेवी विक्रम व्यास की पुण्यतिथि पर रक्तदान षिविर के साथ ही जवाहर
चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विक्रम व्यास
की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर ललित
गोपा, मनीष व्यास, अविनाष बिस्सा, पीयूष व्यास, प्रषांत आचार्य सहित युवा
वर्ग ने रक्तदान किया। षिविर में समता व्यास के रूप में महिला ने भी
रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिषोर व्यास, महेष व्यास,
हिम्मताराम चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार विमल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विमल
भाटिया, अरूण जगाणी, दिनेषपालसिंह भाटी, मुकेष गज्जा, रमेष बिस्सा,
एडवोकेट गिरिराज गज्जा, कंवराजसिंह चौहान, भीखचंद व्यास, राकेष गोपा,
प्रवीण आचार्य, जयंत व्यास, योगेष गज्जा, मनीष गज्जा, संजय बोहरा, मनजीत
व्यास, सुजानसिंह हडडा, पार्षद अरविंद व्यास, अरूण पुरोहित सहित शहर के
गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बाडमेर,उत्कृष्ट उत्पाद के लिए बुनकर पुरस्कृत



बाडमेर,उत्कृष्ट उत्पाद के लिए बुनकर पुरस्कृत
बाडमेर, 17 फरवरी। उत्कृष्ट उत्पादों के लिए जिले के बुनकरों को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनष्याम गुप्ता ने बताया कि बुनकरों के उत्कृष्ट उत्पादों के चयन तथा बुनकरों में उत्पादों के निर्माण में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने हेतु जिले के बुनकरों की जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार प्रतियोगिता 21 दिसम्बर, 2015 को आयोजित की गई थी जिसमें चयन समिति द्वारा उनके उत्पादों के आधार पर पुरस्कार हेतु चयन किया गया। उन्होने बताया कि चयनित बुनकरों को जिला कलक्टर षर्मा द्वारा बुधवार को प्रमाण-पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती पीपली देवी पत्नी हेराजराम निवासी बाटाडू को 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार अचलाराम पुत्र शेराराम निवासी सेडवा को 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार माधाराम पुत्र गंगाराम निवासी बाटाडू को 2100 रूपये तथा सान्त्वना पुरस्कार श्रीमती टिपूदेवी पत्नी भूराराम निवासी बाटाडू एवं गोविन्द पुत्र मोडाराम निवासी मीठीनाडी धनाऊ को 1100 रूपये - 1100 रूपये प्रदान किए गए।-0-





जालोर राज्य मंत्राी रिणवां 19 को बागरा में शताब्दी महामहोत्सव में भाग लेंगे



 जालोर राज्य मंत्राी रिणवां 19 को बागरा में शताब्दी महामहोत्सव में भाग लेंगे
जालोर 17 फरवरी -राज्य के वन राज्य मंत्राी राजकुमार रिणवा 19 फरवरी को बागरा में शताब्दी महामहोत्सव में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के वन, पर्यावरण एवं खान विभाग राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) राजकुमार रिणवा 19 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर जालोर वाया मेंगलवा होते हुए सायं 7 बजे बागरा पहुंचेंगे जहां वे श्री जैन श्वेताम्बर संघ बागरा के शताब्दी महामहोत्सव में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बागरा में करेंगे। राज्य मंत्राी 20 फरवरी शनिवार को प्रातः 9 बजे बागरा से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

गुरूवार को 71 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 17 फरवरी - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 71 ग्राम पंचायतों में 18 फरवरी गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रेल, 2015 से 30 सितम्बर, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे गोदन, सामूजा, देवकी, भागली सिंधलान, रेवत, देसू व लेटा में, सायला पंचायत समिति में ओटवाला, तुरा, रेवतडा, उनकी, आसाणा, तालियाणा, भूण्डवा, चैराऊ, थलवाड व पोषाणा में, रानीवाडा पंचायत समिति में रानीवाडा कलां, जाखडी, कूडा, बडगांव, करडा, कोटडा, वणधर, रानीवाडा खुर्द, धानोल, सिलासन व आलडी मंे, चितलवाना पंचायत समिति में सिवाडा, रणोदर, निम्बाऊ, झाब, चितलवाना, हाडेचा, हेमागुडा व जानवी में, आहोर पंचायत समिति में गुडा बालोतान, पावटा, सेदरिया बालोतान, हरजी, डोडियाली, उम्मेदपुरा, अगवरी, चरली, कवराडा, बिठुडा व दयालपुरा में, सांचैर पंचायत समिति में डबाल, बावरला, बिछावाडी, सरवाना, दांतीयां, अचलपुर, गोलासन, कोड व भडवल में, भीनमाल पंचायत समिति में रंगाला, सेवडी,भालनी, बोरटा, भागलसेफ्टा, वाडाभाडवी, कोरा, जैरण व चैनपुरा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजापुरा, जसवन्तपुरा, डोरडा, दांतलावास, राजीकावास, खानपुर, भरूडी व मुडतरासिली आदि कुल 71 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 18 फरवरी 2016 को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।

सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी ललित कुमार दवे ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 17 फरवरी - जालोर शहर में 18 फरवरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस से जुडे फिडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 18 फरवरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी की नई लाईन खींचने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 सिटी जीएसएस से जुडे फिडर, रामदेव काॅलोनी, आशापूर्णा काॅलोनी, भीनमाल बाई पास रोड आदि क्षेत्रा की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।

---000---

जालोर महोत्सव में वीर, हास्य एवं श्रृंगार रस के कवियों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियाँ


जालोर महोत्सव में वीर, हास्य एवं श्रृंगार रस के कवियों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियाँ


जालोर 17 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत दूसरे दिन स्थानीय जालोर स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के खयाति प्राप्त राहत इन्दौरी, योगेन्द्र शर्मा, मुन्ना बैटरी एवं जगदीश सोलंकी सहित अनेक कवियों ने वीररस, हास्य एवं श्रंृगार रस की कविताओं से देर रात तक श्रौताओं को सरोबार कर दिया ।

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, जालोर जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को रात्रि में जालोर स्टेडियम में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कार्यवाहक जिला कलेक्टर जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व प्रथम उज्जैन की कवियत्राी शबाना शबनम ने माॅ शारदे की वन्दना से कवि सम्मेलन का शुभारभ्भ किया तत्पश्चात मंदसौर के हास्य कवि मुन्ना बैटरी ने व्यक्ति की परेशानियाॅ पर हास्य बाण चलाते हुए श्रौताओं की सर्वाधिक दाद प्राप्त कर उन्हे हंसने पर लोटपोट कर दिया तो राजकुमार बादल ने अपने हास्य गीतों से युवाओं को सचेत किया।

कवि सम्मेलन में भीलवाडा से आये वीर रस के प्रख्यात ओजस्वी कवि योगेन्द्र शर्मा ने देश में आंतकवादी ताकतों पर प्रहार करते हुए मैं भारत का सोया स्वाभिमान जगाने निकला हॅू...... वन्देमातरम् व तिरंगें का सम्मान तथा क्रांतिकारी शहीद हमीद की शहादत पर आधारित अपनी ओजस्वी कविताएॅ प्रस्तुत कर माहौल को शिखर तक पहुचा दिया। जबकि ख्याति प्राप्त शायर व गजलकार राहत इन्दोरी ने सांखों से टूट जाए वो पत्ते नही है हम, आंधी से कोई कह दे की वो औकात नही है....... गांव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गये, सिर्फ जामुन खा लिये ओर होठ नीले हो गये. , इश्क मे गंूथे थे गजरे नुकिले हो गए, तैरे हाथों में तो यह कंगन भी ढीले हो गए... आदि शेर व गजले सुनाकर श्रौताओं की दाद प्राप्त की वही कवि व गीतकार जगदीश सोंलकी अपने चिर परिचित अन्दांज में शहीदों की शहादतों पर अपने गीत एवं तिरंगा पर आधारित कविताएॅ सुनाकर देर रात तक श्रौताओं की वाहवाही अर्जित की तो हास्य कवि लक्ष्मीदत्त तरूण ने चव्वनी व रूपयें के संवाद पर व्यग्य बाण चलायें श्रंृगार रंस की कवियत्राी शबाना शबनम एवं जोधपुर के दिनेश सिन्दल व नेमीचन्द पारीक ने अपने गीत व कविता सुनायें। सम्मेलन का संचालन कवि दिनेश सिन्दल ने किया।

कवि सम्मेलन में आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदााााााार अर्जुनदान देथा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, जालोर महोत्सव में समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी, जालोर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति ईश्वर मेहता सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा बडी संख्या में स्त्राी पुरूष आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन के प्रारभ्भ में आगन्तुक सभी कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

----000--

जालोर महोत्सव के दौरान हुआ बेराजगार युवाओं का पंजीयन
जालोर 17 फरवरी - राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा जालोर महोत्सव के दौरान स्टाॅल के माध्यम से बेरेाजगार युवाओं का पंजीयन किया गया।

आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 से 17 फरवरी तक जालोर महोत्सव के दौरान स्टाॅल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं का निःशुल्क पंजीयन किया गया जिन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार में नियोजित किया जायेगा।

निगम के जिला सलाहकार अमित श्रीमालीने बताया कि महोत्सव में लगभग 150 बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन विभिन्न कोर्सो में प्रशिक्षण किया गया। इन युवाओं को सिलाई, ब्युटी पार्लर, कम्प्यूटर, सुरक्षा गार्ड, होटल, नर्सिंग इत्यादि में रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

जालोर महोत्सव के दौरान स्टाॅल में सीओ तबरेज अली, जय श्री, पूजा बालोत, विनित व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

भामाशाह व अन्य नकद लाभ योजनाओं के लाभार्थियों के लिए अभियान

जालोर 17 फरवरी - राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी भामाशाह एवं अन्य नकद लाभ योजनाओं के लाभार्थियों के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं में खाता खुलवाने व केवाईसी फाॅर्म की पूर्ति करने के लिए आगामी 15 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं।

दी जालोर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. जालोर के प्रबन्ध निदेशक ओमपालसिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह एवं अन्य नकद लाभ योजनाओं के लाभार्थियों के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं में खाता खुलवाने व केवाईसी फाॅर्म की पूर्ति करने के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत शिविरों में भामाशाह, मरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाऐं, छात्रावृति, जननी सुरक्षा योजना, अल्पकालीन, फसली ऋण एवं आपदा राहत योजना के बचत खाते मौके पर ही खोले जायेंगे। शिविरों का आयोजन सम्बन्धित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रांे पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिले की केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं वार 12 शिविर प्रभारी तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर प्रतिनिधि लगाये गये हैं।

----000----

बाड़मेर तीसरे दिन भी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रैली निकालकर किया राज्य सरकार का विरोध


बाड़मेर तीसरे दिन भी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर

रैली निकालकर किया राज्य सरकार का विरोध





बाड़मेर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, शाखा बाड़मेर द्वारा, राज्य सरकार के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना नहीं करने एवं शेट्टी आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करने के विरोध स्वरूप आज दिनांक 17.02.2016 कोे लगातार तीसरे दिन भी सभी न्यायालयों के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर कार्य का बहिष्कार किया एवं रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।




सभी कर्मचारीगण ने महावीर पार्क (धरनास्थल) से इकट्ठे होकर जुलूस के रूप में अहिंसा सर्किल, सुभाष चैक से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय, बाड़मेर तक ‘‘राज्य सरकार से शेट्टी पे कमिशन पूरी तरह लागू करो‘‘ के नारे लगाते हुए रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया एवं जब तक शेट्टी आयोग की सिफारिशें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार हू-ब-हू लागू नहीं की जाती हैं, तब तक यह विरोध प्रदर्शन अनवरत रूप से इसी प्रकार जारी रखने का आह्वान किया एवं जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शेट्टी आयोग की सिफारिशें जल्द-से-जल्द लागू करने की मांग की गई।




राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के सचिव श्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तब तक पूरे राजस्थान में कोई भी न्यायिक कर्मचारी कार्यालय में नहीं जाएगा तथा सभी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश में रहकर राजस्थान सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाता रहेगा। जिले की अन्य अदालतें, चैहटन, सिवाना, पचपदरा, बालोतरा आदि में भी कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया।




श्री राठौड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन तथा आॅल इंडिया बैंक एसोसिएशन और कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया एवं शिक्षा विभाग ने भी न्यायिक कर्मचारियों की शेट्टी आयोग लागू करवाने एवं सर्वोच्च न्यायालय व माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशो की पालना करवाने की वाजिब मांग को न्यायोचित मानते हुए राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ का समर्थन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दरमियान बड़ी तादाद में वरिष्ठ अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।




क्या है शेट्टी आयोग की सिफारिशें:-




माननीय शेट्टी आयोग द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों के लिए नवीन पदों का सृजन एवं संशोधित वेतनमान व अन्य सुविधाओं की अनुशंषा की गई है। उक्त अनुशंषाओं पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पीटीशन (सिविल) नवंबर 1022/1989 आई.ए.नं. 297/2012 में पारित आदेश दिनांक 16.03.2015 के अनुसार पालना की जानी है। उक्त आदेश के अनुसार परिलाभ माह अप्रेल, 2015 के वेतन के साथ अविलम्ब लागू किए जाने चाहिए थे एवं दिनांक 01.04.2003 से आज तक का एरियर 31.12.2015 तक भुगतान किया जाना चाहिए था।




इस संदर्भ में श्री राठौड़ ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा राजस्थान सरकार (प्रशासन) को कईबार शेट्टी पे कमीशन लागू करने हेतु पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन राजस्थान सरकार न तो सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना की रही है और न ही राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की ओर कोई ध्यान दे रही है।

जैसलमेर महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन सम्पन्न


जैसलमेर महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन सम्पन्न

जैसलमेर शहर के एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय में अध्ययन कर चुके एवं वर्तमान में समाज के सम्मानित लोगों द्वारा भाग लिया गया। अरूण कुमार बलानी ने जन सहयोग बढाने एवं पूर्व छात्रों की स्मारिका छापवाने की बात कही, जुगल किषोर बोहरा ने समस्याओं का मेमोरेन्डम तैयार करवाकर जनप्रतिनिधियों के सम्मुख रखने पर बल दिया, ताकि महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होने सभी पूर्व छात्रों का वाटसएप पर एल्यूमिनी ग्रुप नाम से ग्रुप बनाने की बात कहीं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के. पुरोहित ने महाविद्यालय की विकास यात्रा पर प्रकाष डाला एवं समस्याओं की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान जनसहयोग से ही सम्भव हैं एवं उन्होने इस हेतु जनसहयोग का आहवान किया, उन्होने बताया कि जनसहयोग से ही महाविद्यालय में नये विषय खोले जा सकते है। जिसमें यहाॅ के विद्यार्थी लाभान्वित होगें। उन्हे अध्ययनार्थ बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में प्ब्प्ब्प् बैंक के उपप्रबन्धक जुगल कुमार सोनी महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री अषोक दलाल, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री संजीव कुमार वर्मा, श्री गणपतराम, श्री हिरालाल गर्ग, श्री विकास केवलिया ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन एल्यूमिनी एषोसिएसन के सचिव श्री मेहराबखाॅ के द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ. अषोक तंवर द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।







प्राचा

अजमेर,अनुसूचित जाति वर्ग करेगा उन्नति - खोलिया



अजमेर,अनुसूचित जाति वर्ग करेगा उन्नति - खोलिया

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष आए अजमेर


अजमेर, 17 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे प्रदेश में दलित वर्ग के उत्थान के प्रति संकल्पबद्ध हैं। राज्य अनुसूचित जाति आयोग प्रदेश में दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगा। पूरे प्रदेश में दलितों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेश खोलिया ने आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार दलितों के उत्थान के प्रति संकल्पबद्ध है। राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आमजन को इन योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।

उन्होंने सर्किट हाउस में मिलने आए लोगों की परिवेदनाएं लेकर जिला प्रशासन को निराकरण के निर्देश दिए। आयोग के समक्ष विभिन्न लोगों ने आर.टी.ई. में प्रवेश नहीं देने, फीस वसूली, नियमन नहीं होने, अनुदान नहीं मिलने एवं पानी की कमी आदि की परिवेदनाएं प्रस्तुत की। अजमेर आगमन पर श्री खोलिया का स्वागत किया गया।




जैसलमेर में मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक



जैसलमेर में मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक

मरु समारोह कार्यक्रमों का अंतिम रुप दिया, परसेप्ट कंपनी को सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से करान के जिला कलक्टर ने दिये निर्देष
नये रंगो में आयोजित होगा मरु महोत्वस


जैसलमेर, 17 फरवरी/जैसलमेर में जग विख्यात मरु महोत्सव 2016 का अयोजन 20 फरवरी से 22 फरवरी तक तीन दिवस तक धूम धाम से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मरु महोत्सव के पहले व दूसरे दिन के आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम एवं डेडानसर मैदान में होंगे वहीं तीसरे दिवस का कार्यक्रम सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होगा। इन तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम रहेगी एवं नये रंग में इस बार का मरु महोत्सव होगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सांय मरु महोत्सव के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजन कंपनी परसेप्ट के प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें मरु महोत्सव के तीनो दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने परसेप्ट प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिलाधिकारियों का सहयोग लेकर सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थ्ति ढंग से करवाकर इस मेले को यादगार बनाए। उन्होंने विषेष रुप से बैठक व्यवस्था सुचारु रुप से कराने के निर्देष दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही परसेप्ट कंपनी के प्रतिनिधि, एयरफोर्स, आर्मी एव ंबीएसएफ के अधिकारीगण व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने पुलिस प्रषासन को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी तैनात करने को कहा। उन्होंने शोभा यात्रा के रुट के दौरान बिजली के तार नीचे हो तो उसके लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को तारों को उंचा कराने या शोभा यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद कराने के निर्देष दिये। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे पूरी स्वर्ण नगरी को मरु महोत्सव से पहले से ही एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनावें एवं इसके साथ ही पूनम सिंह स्टेडियम एवं डेडानसर मैदान में मांग के अनुरुप सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से कराने के निर्देष दिये।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि इस तीन दिवसीय मरु महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे डेडानसर मैदान मे दूसरे दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रातः 8ः30 बजे प्रारंभ करावे।

पहले दिवस ये रहेंगे कार्यक्रम

सहायक निदेषक विकास पण्डया एवं परसेप्ट के प्रतिनिधि समरीतसिंह ने बताया कि मरु महोत्सव के पहले दिवस 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे गडीसर लेख से शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चैक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई प्रात 10ः30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मरु महोत्सव का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया जाएगा। पहले दिवस बालिकाआंे द्वारा घुमर नृत्य आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरु श्री प्रतियोगिता आयोजित होगी। उसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी, उसके बाद प्रतिष्ठा वाली प्रतियोगिता मिस मूमल का आयोजन होगा। इसके बाद मूमल महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता का अयोजन होगा। ये सभी कार्यक्रम दोपहर 1ः30 बजे तक हो जाएंगे। सांय को 5 बजे से पूनम स्टेडियम मे पहली बार समाहित किया गया कार्यक्रम जैसलमेर गोट टेंलेंट का आयोजन होगा जिसमें जैसलमेर के कलाकार अपनी उत्कृष्ट कार्यक्रम पेष करेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या में कालबेलिया नृृत्य, लावणी नृत्य, गटका डांस, गैर नृत्य, नासिक ढोल कार्यक्रम, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार गाजी खां एवं पार्टी द्वारा अग्नि नृत्य पेष किया जाएगा।

दूसरे दिवस ये हांेगे कार्यक्रम

मरु महोत्सव के दूसरे दिवस 21 फरवरी को डेडानसर मैदान में कार्यक्रम आयोजित होंगंें इसमें प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगें जिसमें उंठ श्रंृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरुधरा, रस्साकसी प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं के मध्य आयोजित होगी वहीं पणिहारी मटका रेस, कबडडी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला, केमल पोलो मैच, भारतीय वायु सेना द्वारा रोमांचिक एयर वाॅरियर ड्रील एवं अन्य साहसिक करतब प्रस्तुत किये जाएंगे। मरु महोत्सव के इस दूसरे दिवस के कार्यक्रम कें अंतर्गत सबसे आकर्षक का कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल का केमल टेटू शो एवं विष्व का आठवा अजूबा मांउटेन बैंड की प्रस्तुति होगी। इसमें रेगीस्तान के जहाज पर विभिन्न करतब दिखाये जाएंगे। दूसरे दिवस भी सास्कृतिक समागम की सांय को धूम रहेगी। शहीद पूनम स्टेडियम में अपरान्ह 5 बजे से जैलसमेर गोट टेंलेट के कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति पेष की जाएगी उसके बाद डयून्स आॅफ राजस्थान, अंतर्राष्ट्रीय एका बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डयूनिस आॅफ राजस्थान एवं एका बैंड द्वारा फ्यूजन प्रस्तुति दी जायेगी।



तीसरे दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होंगे आकर्षक कार्यक्रम

मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 22 फरवरी को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस सम में 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक पतंग बाजी का आयोजन होगा। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे केमल दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी वहीं सांस्कृतिक संध्या में कलरीप्यातू परर्फोमेंस होगा। वहीं लावणी नृत्य, जैसलमेर गोट टेंलेट की प्रस्तुति, जयपुर बीटस परर्फोमेंस, अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार कूटले खां एवं भंवरी देवी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंेगे। इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा।

---000---

जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी गुरुवार को जैसलमेर यात्रा पर

प्रभारी मंत्री मेघावी विद्यार्थियों को लेपटाॅप का वितरण करेंगे


जैसलमेर, 17 फरवरी/जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी एक दिवसीय यात्रा पर 18 फरवरी, गुरुवार को जैसलमेर पधार रहें है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे श्रीमती किषनी देवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 एवं 2014-15 में पात्र मेघावी विधार्थियों को लेपटाॅप का वितरण करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री जैसलमेर से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने बताया कि जिला स्तरीय लेपटाॅप वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी करेंगंे एवं विषिष्ट अतिथि के रुप में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद श्रीमती कविता खत्री व समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास उपस्थित रहेंगे।

---000---

वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रिणवा जैसलमेर आएंगे
जैसलमेर, 17 फरवरी/वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजकुमार रिणवा एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण व खान राज्य मंत्री श्री रिणवा 18 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 8 बजे रामदेवरा से रवाना होकर प्रातः 11 बजे जैसलमेर पहुचेंगे। खान मंत्री प्रातः 11 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगें उसके बाद वे तनोट जायेंगे एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर करेंगे। वे 19 फरवरी को प्रातः 8 बजे बाडमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

नाबार्ड द्वारा जैसलमेर जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र हेतु वर्ष 2016-17 के लिए रु 2799 करोड़ ऋण का संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन एवं विमोचन:-

जैसलमेर, 17 फरवरी/जिलाधीष कार्यालय जैसलमेर के सभागार में आयोजित बैंकर्स का जिला स्तरीय समन्वय समिति की सभा में जैसलमेर जिले के जिलाधीष विष्वमोहन षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर, . आर.के.भंवरायत-मुख्य प्रबन्धक, अग्रणी बैंक एसबीबीजे जैसलमेर, माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर, सभी बैंकर्स व अन्य सरकारी विभागों द्वारा नाबार्ड द्वारा जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के विकास हेतु वर्ष 2016-17 की संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) का अनुमोदन कर पी.एल.पी. पुस्तिका का विमोचन किया गया।

जिले में कृ्षि गतिविधियों के अंतर्गत फसली ऋण हेतु रु 1600 करोड़ का अनुमान किया गया है, जो कि कुल ऋण का 57.16 प्रतिषत है तथा कृ्षि से संबंद्व गतिविधियों के लिए रु 900 करोड़ का आंकलन किया गया है।

इस प्रकार कृ्षि एवं संबंध कार्यकलापों के तहत कुल रु 2500 करोड़ का आंकलन किया गया है जो कि कुल ऋण का प्रांकलन रु 2799 करोड का 89.32 प्रतिषत है।

जिले में पूंजीगत आस्तियां बढ़ाने के लिए जल संसाधान हेतु रु 23 करोड़, भूमि विकास हेतु रु 25 करोड़, तथा कृ्षि यऩ्त्रीकरण हेतु रु 104 करोड़ प्रस्तावित किए गए है। वृक्षारोपण व बागवानी हेतु रु 318 करोड़ प्रस्तावित किए गए। पषुपालन जिले का महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसके लिए कुल रु 283 करोड़ का संभाव्यता का निर्धारण किया गया है। किसानों के अपने उत्पादन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के प्रयोजनों हेतु स्टोरेज एवं मार्केट यार्ड के लिए कुल रु 7 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जिले में एग्रो फूड एवं प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए रु 31 करोड की ऋण राषि की संभावना व्यक्त की गई है।

लघु, छोटे व मध्यम वर्ग के उद्यमियों के क्षेत्र में विकास की अनन्त संभावनाए है क्योंकि यह क्षेत्र व्यक्तिगत उद्यमिता पर आधारित है। अतः इस क्षेत्र के लिए रु 103 करोड़ की ऋण राषि की संभावनाओं का आकलन किया गया है। भारत सरकार द्वारा षिक्षा ऋण एवं आवासीय ऋण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। अतः इन क्षेत्रों में यथा संभंव बढ़ोतरी की गई है।

माणक चन्द रेगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर ने बैंकर्स को सलाह दी कि कृ्षि के निवेष ऋण में वृद्वि करने की अति आवष्यकता है ताकि कृ्षि में स्थायी वृद्वि प्राप्त की जा सके।

सुधाकर गोयल-सहायक महाप्रबन्धक-भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर ने कहा है कि आरबीआई द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए जारी किए गए नए दिषा निर्देषों के तहत छोटे व मझोले किसानों एवं लघु व छोटे उद्योगों को अधिक ऋण उपलब्ध करने पर विषेष ध्यान देना होगा।

वर्ष 2016-17 के जिले की वार्षिक साख योजना बनाते समय, संम्भावयता युक्त ऋण योजना (पी.एल.पी.) के आंकलन को आधार बनाकर एवं सभी के संमन्वित प्रयासो के कारण से जिले में सभी क्षेत्रों में समग्र विकास कर संभाव्यता को प्राप्त किया जा सकता हैं।

---000---

जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी को



जैसलमेर, 17 फरवरी/राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के तत्वाधान में एक जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला 19 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कार्यालय उपनिदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग जैसलमेर में रखी गई है। सहायक निदेषक राज्य बीमा विषनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यषाला में जयपुर एवं संभाग स्तर से वरिष्ठ अतिरिक्त निदेषक भी उपस्थित रहेंगंे।

सहायक निदेषक राजपुरोहित ने जिले के सभ आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यषाला में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर 1 जनवरी 2004 के पष्चात कर्मचारियों पर लागू मेडिक्लेम योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करे।

---000---

बाड़मेरअधिकारी नहीं पहुंचे, लोगों ने उखाड़ा टेंट

बाड़मेरअधिकारी नहीं पहुंचे, लोगों ने उखाड़ा टेंट
बाड़मेर के वार्ड 18 में आयोजित भामाशाह शिविर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षद के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर गोल कर दिया।

गांधी नगर व शास्त्री नगर मोहल्लों में रहने वाले वार्ड 18 के वाशिंदों के लिए मंगलवार को भामाशाह शिविर का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसकी पूर्व सूचना मोहल्लेवासियों को दी गई थी। इस पर मोहल्लेवासी सुबह करीब 9 बजे शिविर स्थल पर पहुंच गए। दस बजे तक यहां काफी संख्या में लोग आ गए।

पार्षद दिलीपसिंह गोगादेव की भी उपस्थिति निरंतर रही। शिविर में नगर परिषद की ओर से दो कार्मिक पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया। पार्षद ने आरोप लगाया कि शिविर में आए वार्डवासियों का कोई काम नहीं हो रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए रुपए मांगे गए, जबकि यह काम नि:शुल्क सम्पादित होना था। एेसे में वार्डवासी नाराज हुए।

इस बीच यहां आया ई-मित्र संचालक आमजन की अनदेखी कर शिविर से चला गया। इससे वार्डवासियों की नाराजगी और बढ़ गई। उन्होंने शिविर को ढकोसला बताते हुए पार्षद के नेतृत्व में शिविर के लिए लगा शामियाना ही उखाड़कर समेट दिया। इस तरह शिविर समाप्त हो गया।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

महिला मृत्यु की सूचना पर मोबाइल होगा रिचार्ज

महिला मृत्यु की सूचना पर मोबाइल होगा रिचार्ज


बीकानेर महिला की मौत की इत्तला स्वास्थ्य विभाग को देने पर अब सूचनार्थी के मोबाइल पर 200 रुपए का रिचार्च किया जाएगा। यह योजना 15 फरवरी से शुरू हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री ने जयपुर में किया है।
जिले में 15 से 49 साल की किसी भी महिला की मृत्यु घर या अन्य कहीं होने पर उसकी सूचना 24 घंटे के भीतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।
सूचना स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर ई-मित्र पर देनी होगी। सूचना देने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर विभाग की ओर से तीन दिन के भीतर एएनएम, एलएचवी या आशा से सूचना का सत्यापन कराने के बाद प्रोत्साहन स्वरूप 200 रुपए का रिचार्ज कराया जाएगा।
सूचना देने वाले को मृतक का नाम, पता, आयु व संभावित कारण के साथ-साथ अपने बारे में जानकारी देनी होगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से मातृ मृत्यु दर की समीक्षा कर इसके कारणों का पता लगाकर कम करने के प्रयास किए जाएंगे।

चेन्नई।पृथिका यशिनी बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर



चेन्नई।पृथिका यशिनी बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर


कई कानूनी लड़ाईयों के बाद आखिरकार 24 वर्षीय ट्रांसजेंडर पृथिका यशिनी को तमिलनाडु सरकार की ओर से पुलिस उप निरीक्षक पद नियुक्ति का आदेश मिल गया। पृथिका देश की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस अधिकारी होंगी। पृथिका को चेन्नई पुलिस आयुक्त स्मिथ सरन की ओर से नियुक्ति का आदेश मिल गया है।

पृथिका जल्द ही पुलिस प्रशिक्षण लेना शुरु करेंगी। पृथिका ने इस संबंध में कहा, 'देश में पुलिस अधिकारी बनने वाली मैं पहली किन्नर हूं। मैं इस नौकरी से बहुत खुश हूं और अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।' उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद पुलिस अधिकारी बनने का मेरा सपना साकार हो गया।

पृथिका ने कहा कि वो पुलिस सेवा के दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम करेंगी। पृथिका भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस )परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं। गौरतलब है कि हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने पृथिका की नियुक्ति के लिए रास्ता साफ करते हुए कहा था कि वह तमिलनाडु पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के योग्य हैं।

बाड़मेर केयर्न इंडिया और राजवेस्ट के सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना आज

बाड़मेर केयर्न इंडिया और राजवेस्ट के 
सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना आज  


बाड़मेर तेल खोज के कार्य में जुटी केयर्न इंडिया और बिजली उत्पादन की राजवेस्ट इकाई भादरेश के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के आगे कल धरना देगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न और राजवेस्ट सी एस आर मद में बाड़मेर की जनता के विकास पर अरबो रुपये खर्च करने का दावा करती आई हैं ,मगर आम जनता और प्रभावित क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कोई सहायता नही मिली ,इन कम्पनियो के बजट आवंटन की प्रक्रिया ,अब तक इस मद में खर्च किये गए बजट की राशि ,राशि के उपयोग सी एस आर के बजट का क्रियान्वन योजना आगामी दो सालो की और लाभान्वित क्षेत्र को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने बताया की इन कम्पनियो से आम तोर पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचनाऍ उपलब्ध नही कराई जाती ,आर टी आई कार्यकर्ताओ को नियमो और सुरक्षा का झूठा हवाला देकर टरका दिया जाता हैं ,उन्होंने बताया की बाड़मेर की जनता को यह जानने का हक हैं की उनके नाम पर खहरच किये जाने वाला पैसा कहा खर्च हुआ किसने किया कितना किया ,दोनों कंपनिया जब तक बजट सार्वजनिक नही करेंगे आंदोलन जारी रखेंगे ,धरने के साथ आंदोलन का बिगुल बज जाएगा ,

बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन



बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन


आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल



बाड़मेर बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति से रूबरू करवाते रहे थार महोत्सव के आयोजन गत सालो से बंद होने के बाद ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिले की लोक संस्कृति से जुड़े इस महोत्सव को राड धरा मोत्सव के नाम से फिर शुरू करने की कवायद आरम्भ की हैं ,ग्रुप यह आयोजन राजस्थान दिवस के उपलक्ष में करेगा ,दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन विश्व स्तरीय किया जायेगा ,इस आयोजन को लेकर ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से भेंट कर चर्चा की ,जिला कलेक्टर ने ग्रुप के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इस महोत्सव को बेहतरीन आयोजन के लिए सुझाव दिए ,ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,शाहिद हुसैन,ठाकराराम मेघवाल सहित प्रतिनिधिमंडल में कई सदस्य शामिल थे ,







संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में थार महोत्सव की तर्ज पर दो दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन करना चाहता हैं ,उक्त मेले का मुख्य उद्देश्य बाड़मेर जिले को पर्यटन से जोड़ना हैं ,बाड़मेर के पर्यटक स्थलों के प्रचार प्रसार के साथ थार की लोक संस्कृति ,लोक परंपरा लोक जीवन और लोक गीत संगीत से पर्यटकों को रूबरू करना हैं ,इस मेले के आयोजन में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता रहेगी ,जिला प्रशासन इसमें सहयोग करे ताकि बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति को बहाल करने का कार्य बेहतर ढंग से हो सके ,




इस मेले में पारम्परिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी साथ ही लोक गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित होगा ,शोभायात्रा के साथ शुरुआत के साथ थार के पारम्परिक खेल प्रतिउओगिताओ का भी आयोजन होगा ,




बाड़मेर जिले के एक मात्र थार महत्व का आयोजन बंद कर देने के बाद बाड़मेर जिले को ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता हैं ,जिससे जिले को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उकेरा जा सके ,