बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

जालोर महोत्सव में वीर, हास्य एवं श्रृंगार रस के कवियों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियाँ


जालोर महोत्सव में वीर, हास्य एवं श्रृंगार रस के कवियों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियाँ


जालोर 17 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत दूसरे दिन स्थानीय जालोर स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के खयाति प्राप्त राहत इन्दौरी, योगेन्द्र शर्मा, मुन्ना बैटरी एवं जगदीश सोलंकी सहित अनेक कवियों ने वीररस, हास्य एवं श्रंृगार रस की कविताओं से देर रात तक श्रौताओं को सरोबार कर दिया ।

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, जालोर जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को रात्रि में जालोर स्टेडियम में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कार्यवाहक जिला कलेक्टर जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व प्रथम उज्जैन की कवियत्राी शबाना शबनम ने माॅ शारदे की वन्दना से कवि सम्मेलन का शुभारभ्भ किया तत्पश्चात मंदसौर के हास्य कवि मुन्ना बैटरी ने व्यक्ति की परेशानियाॅ पर हास्य बाण चलाते हुए श्रौताओं की सर्वाधिक दाद प्राप्त कर उन्हे हंसने पर लोटपोट कर दिया तो राजकुमार बादल ने अपने हास्य गीतों से युवाओं को सचेत किया।

कवि सम्मेलन में भीलवाडा से आये वीर रस के प्रख्यात ओजस्वी कवि योगेन्द्र शर्मा ने देश में आंतकवादी ताकतों पर प्रहार करते हुए मैं भारत का सोया स्वाभिमान जगाने निकला हॅू...... वन्देमातरम् व तिरंगें का सम्मान तथा क्रांतिकारी शहीद हमीद की शहादत पर आधारित अपनी ओजस्वी कविताएॅ प्रस्तुत कर माहौल को शिखर तक पहुचा दिया। जबकि ख्याति प्राप्त शायर व गजलकार राहत इन्दोरी ने सांखों से टूट जाए वो पत्ते नही है हम, आंधी से कोई कह दे की वो औकात नही है....... गांव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गये, सिर्फ जामुन खा लिये ओर होठ नीले हो गये. , इश्क मे गंूथे थे गजरे नुकिले हो गए, तैरे हाथों में तो यह कंगन भी ढीले हो गए... आदि शेर व गजले सुनाकर श्रौताओं की दाद प्राप्त की वही कवि व गीतकार जगदीश सोंलकी अपने चिर परिचित अन्दांज में शहीदों की शहादतों पर अपने गीत एवं तिरंगा पर आधारित कविताएॅ सुनाकर देर रात तक श्रौताओं की वाहवाही अर्जित की तो हास्य कवि लक्ष्मीदत्त तरूण ने चव्वनी व रूपयें के संवाद पर व्यग्य बाण चलायें श्रंृगार रंस की कवियत्राी शबाना शबनम एवं जोधपुर के दिनेश सिन्दल व नेमीचन्द पारीक ने अपने गीत व कविता सुनायें। सम्मेलन का संचालन कवि दिनेश सिन्दल ने किया।

कवि सम्मेलन में आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदााााााार अर्जुनदान देथा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, जालोर महोत्सव में समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी, जालोर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति ईश्वर मेहता सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा बडी संख्या में स्त्राी पुरूष आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन के प्रारभ्भ में आगन्तुक सभी कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

----000--

जालोर महोत्सव के दौरान हुआ बेराजगार युवाओं का पंजीयन
जालोर 17 फरवरी - राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा जालोर महोत्सव के दौरान स्टाॅल के माध्यम से बेरेाजगार युवाओं का पंजीयन किया गया।

आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 से 17 फरवरी तक जालोर महोत्सव के दौरान स्टाॅल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं का निःशुल्क पंजीयन किया गया जिन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार में नियोजित किया जायेगा।

निगम के जिला सलाहकार अमित श्रीमालीने बताया कि महोत्सव में लगभग 150 बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन विभिन्न कोर्सो में प्रशिक्षण किया गया। इन युवाओं को सिलाई, ब्युटी पार्लर, कम्प्यूटर, सुरक्षा गार्ड, होटल, नर्सिंग इत्यादि में रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

जालोर महोत्सव के दौरान स्टाॅल में सीओ तबरेज अली, जय श्री, पूजा बालोत, विनित व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

भामाशाह व अन्य नकद लाभ योजनाओं के लाभार्थियों के लिए अभियान

जालोर 17 फरवरी - राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी भामाशाह एवं अन्य नकद लाभ योजनाओं के लाभार्थियों के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं में खाता खुलवाने व केवाईसी फाॅर्म की पूर्ति करने के लिए आगामी 15 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं।

दी जालोर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि. जालोर के प्रबन्ध निदेशक ओमपालसिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह एवं अन्य नकद लाभ योजनाओं के लाभार्थियों के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं में खाता खुलवाने व केवाईसी फाॅर्म की पूर्ति करने के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत शिविरों में भामाशाह, मरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाऐं, छात्रावृति, जननी सुरक्षा योजना, अल्पकालीन, फसली ऋण एवं आपदा राहत योजना के बचत खाते मौके पर ही खोले जायेंगे। शिविरों का आयोजन सम्बन्धित ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रांे पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिले की केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं वार 12 शिविर प्रभारी तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर प्रतिनिधि लगाये गये हैं।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें