जालोर राज्य मंत्राी रिणवां 19 को बागरा में शताब्दी महामहोत्सव में भाग लेंगे
जालोर 17 फरवरी -राज्य के वन राज्य मंत्राी राजकुमार रिणवा 19 फरवरी को बागरा में शताब्दी महामहोत्सव में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के वन, पर्यावरण एवं खान विभाग राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) राजकुमार रिणवा 19 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर जालोर वाया मेंगलवा होते हुए सायं 7 बजे बागरा पहुंचेंगे जहां वे श्री जैन श्वेताम्बर संघ बागरा के शताब्दी महामहोत्सव में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बागरा में करेंगे। राज्य मंत्राी 20 फरवरी शनिवार को प्रातः 9 बजे बागरा से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
गुरूवार को 71 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 17 फरवरी - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 71 ग्राम पंचायतों में 18 फरवरी गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रेल, 2015 से 30 सितम्बर, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे गोदन, सामूजा, देवकी, भागली सिंधलान, रेवत, देसू व लेटा में, सायला पंचायत समिति में ओटवाला, तुरा, रेवतडा, उनकी, आसाणा, तालियाणा, भूण्डवा, चैराऊ, थलवाड व पोषाणा में, रानीवाडा पंचायत समिति में रानीवाडा कलां, जाखडी, कूडा, बडगांव, करडा, कोटडा, वणधर, रानीवाडा खुर्द, धानोल, सिलासन व आलडी मंे, चितलवाना पंचायत समिति में सिवाडा, रणोदर, निम्बाऊ, झाब, चितलवाना, हाडेचा, हेमागुडा व जानवी में, आहोर पंचायत समिति में गुडा बालोतान, पावटा, सेदरिया बालोतान, हरजी, डोडियाली, उम्मेदपुरा, अगवरी, चरली, कवराडा, बिठुडा व दयालपुरा में, सांचैर पंचायत समिति में डबाल, बावरला, बिछावाडी, सरवाना, दांतीयां, अचलपुर, गोलासन, कोड व भडवल में, भीनमाल पंचायत समिति में रंगाला, सेवडी,भालनी, बोरटा, भागलसेफ्टा, वाडाभाडवी, कोरा, जैरण व चैनपुरा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजापुरा, जसवन्तपुरा, डोरडा, दांतलावास, राजीकावास, खानपुर, भरूडी व मुडतरासिली आदि कुल 71 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 18 फरवरी 2016 को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।
सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी ललित कुमार दवे ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।
---000---
गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 17 फरवरी - जालोर शहर में 18 फरवरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केवी सिटी जीएसएस से जुडे फिडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 18 फरवरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी की नई लाईन खींचने का कार्य किया जायेगा जिसके कारण प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 सिटी जीएसएस से जुडे फिडर, रामदेव काॅलोनी, आशापूर्णा काॅलोनी, भीनमाल बाई पास रोड आदि क्षेत्रा की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें