बाड़मेर समदड़ी।ग्रामीणों की शिकायत पर अवेध कनेक्शन काटे।।
सुनील दवे
समदड़ी निकटवर्ती लाधूनगर गाँव में आज gen रविंद्रसिंह ने कारवाई करते हुए ।आधा दर्जन से जयदा पानी के कनेक्शन काटे।थानासिंह राजपुरोहित ने बताया की करीब 2 महीने से चल रहे अवेद कनेक्शन से जलदाय विभाग के नुक्सान के साथ ही ग्रामीणों को भी पानी की दिक्द हो रही थी पानी की सप्लाई होने के बावजूद भी ग्रामीणों को पानी की किल्लत से गुजरना पड़ रहा था कई बार अधिकारियो को शिकायत के बाद भी कोई कारवाई नही हो रही थी ।जब ग्रामीणों ने अपने स्थर पर छान बिन करने पर पता चला की कई महीनो से अवेद कनेक्सन से पानी की चोरी की जा रही हे जिससे ग्रामीणों को पानी की दिक्द हो रही हे।इस पर आज सभी ग्रामीणों ने मिलकर gen रविंद्रसिंह को इसकी शिकायत की।gen ने मोका मुहायना क्या जसमे करीब 4 अवेद कनेक्शन पाये गए।तुरन्त सभी के कनेक्शन काटते हुए ।उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाई सहित नोटिस देने की बात कई।और जो अवेद पाइप लाइन खेतो में डाल रखी थी उनको जब्द कर दिया।करवाई के दौरान ग्रामीणों सहित युवा नेता थानसिंह राजपुरोहित वार्ड पंस मेहरसिंह राजपुरोहित भेरूसिंह अर्जुनसिंह हीरसिंह एवम् भारी शक्या में ग्रामीण मौजूद रहे।