मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

जैसलमेर जला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न



जैसलमेर जला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
जैसलमेर 08 दिसम्बर/कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर आयोजन समय रहते तैयारी कर सुनिष्चित किया जावें। निर्माण श्रमिको का पंजीयन और षिविर आयोजित किये जाकर लक्ष्य समय पर पूर्ण करे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थ। इस अवसर पर श्री चारण ने कहा कि अभी निर्माण श्रमिको के संबंध मे जिले मे विषेष अभियान चलाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीगण निर्धारित गाईड लाईन के निर्देषानुसार समय रहते अपने अपने लक्ष्य पूरे कर लें।

बैठक मे जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे रोजगार षिविर मे निर्माण श्रमिको का आवष्यक पंजीयन करावे और स्थानीय नियोजको तथा बाहर के निजी प्रतिष्ठानों की स्टाॅल लगवाकर प्रात्र आषार्थियो का चयन करना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन आगामी 21 दिसम्बर 2015 सोमवार को ग्रामीण हाट बाजार मे किया जाएगा। षिविर के दौरान राजस्थान कौषल एवं आजिविका निगम द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण केन्द्रो की स्टाॅल लगाई जाएगी ताकि जरूरतमंद प्राप्तियो को विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाई जाएगी ताकि वे हुनर सीखकर अपनी आजिविका चलाई जा सके।

बैठक मे जिला प्रबंधक आर.एल.डी.सी अषोक सांगवान, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, सूचना एवंज न सम्पर्क अधिकारी प्रमोद सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सी.एस.कल्ला, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक आर.के भवरांयथ, होटल एसोसियन के अध्यक्ष प्रथ्वीराज कुमावत, मित्रा एर्नेजी ई लिमिटेठ के प्रतिनिधि राधेष्याम पारीक, विड वल्र्ड के प्रबंधक अरविंद षर्मा के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

सोमवार, 7 दिसंबर 2015

नई दिल्ली पाकिस्तान मामले में विपक्ष को विश्वास में ले सरकार : कांग्रेस



नई दिल्ली पाकिस्तान मामले में विपक्ष को विश्वास में ले सरकार : कांग्रेस


भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस ने जानना चाहा कि वह कौन सी बात है जिसकी वजह से सरकार को पाकिस्तान के साथ वार्ता पर संसद में पूर्व में बताई गई अपनी अवस्थिति से बुनियादी रूप से प्रस्थान करना पड़ा है।

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि सरकार को संसद को विश्वास में लेना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि ''उनके और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच कौन सी समझदारी विकसित हुई है।

शर्मा पेरिस में दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात का जिक्र कर रहे थे।शर्मा ने शून्यकाल में कहा, ''प्रधानमंत्री और सरकार को सदन को उन कारणों के बारे में बताना चाहिए जिनकी वजह से पाकिस्तान के साथ संबंध पर सरकार द्वारा बीते सत्र में सदन में बताई गई अवस्थिति से बुनियादी तौर पर प्रस्थान करना पड़ गया है।

उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री सदन को विश्वास में लेंगे। शर्मा ने कहा, ''कल (रविवार को) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मिले। उनके साथ विदेश सचिव भी थे।

इसीलिए मैंने बुनियादी रूप से प्रस्थान शब्द का इस्तेमाल किया है...सरकार ने कहा था कि उफा (रूस) में तय हुआ था कि केवल आतंकवाद पर बात होगी। पाकिस्तान ने इससे इनकार किया था और एनएसए स्तर की वार्ता रद्द हो गई।कांग्रेस नेता ने कहा, ''यह तथ्य कि विदेश सचिव भी वहां थे, बता रहा है कि वार्ता का एजेंडा और दायरा बढ़ गया है।

उन्होंने मंंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान जाने पर कहा कि यह संसद का अपमान है क्योंकि इस मामले में संसद को विश्वास में नहीं लिया गया।सुषमा स्वराज एक सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद जा रही हैं।

बाड़मेर, चौधरी ने जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला



बाड़मेर, चौधरी ने जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला
बाड़मेर, 07 दिसंबर। राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी प्रदीप चौधरी ने सोमवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार संभाला। चौधरी इससे पहले पाली जिले मंे सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप मंे कार्यरत थे।

पदभार संभालने के बाद चौधरी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता विकास योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ पत्रकारांे के हितार्थ विभिन्न योजनाआंे की क्रियान्विति करवाना रहेगा। स्थानीय सूचना केन्द्र मंे विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे़ पत्रकारांे ने चैधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चौधरी इससे पहले 1991 से 2008 तक बाड़मेर मंे जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के बतौर सेवाएं दे चुके है। इसके अलावा जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले मंे भी लंबे समय तक कार्यरत रहे।

जोधपुर नहर में डूबने से दादा-पोते की मौत



जोधपुर नहर में डूबने से दादा-पोते की मौत


पीलवा गांव से होकर गुजर रही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में आरडी 104 व 105 के बीच दादा-पोते की नहर में गिरने से मौत हो गई। जानकारों ने बताया कि दादा का शव निकाला जा चुका है। वहीं पोते की तलाश जारी है।

लोहावट पुलिस थाना मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र से गुजर रही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में दादा-पोते गिरे। इससे वे दोनों ही इसमें डूब गए।

गोताखोरों की मदद ने पुलिस ने एक शव निकाल लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। नहर में गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

जोधपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला महिला की हत्या का आरोपी



जोधपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला महिला की हत्या का आरोपी


फलोदी के मलार रोड क्षेत्र में गत दो माह पूर्व महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पोकरण से उसे गिरफ्तार कर लिया।

फलोदी थाना पुलिस ने बताया कि गत नौ अक्टूबर को महिला से बलात्कार कर आरोपी फलोदी निवासी गफ्फार ने उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में एक अन्य आरोपी सिकंदर को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था।

बताया जाता है कि दोनों आरोपियों के महिला से अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन भी दोनों शराब के नशे में धुत थे। किसी बात को लेकर उन दोनों का महिला से विवाद हो गया। इसपर उन्होंने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

जयपुर।बोर्ड की दसवीं की मेरिट सूची पर लगी रोक हटाई

जयपुर।बोर्ड की दसवीं की मेरिट सूची पर लगी रोक हटाई

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सओजी की क्लीनचिट के बाद सोमवार को हुई प्रबंध मंडल की बैठक में वर्ष 2015 की सेकंडरी परीक्षा की अस्थाई मेरिट सूची पर लगाई गई रोक हटा दी। बोर्ड आगामी दिनों स्थाई मेरिट सूची जारी कर देगा।
मेरिट सूची में एक ही स्कूल के 17 विद्यार्थियों के मेरिट में आने के बाद मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी। बैठक में बोर्ड के वर्ष 1957 के एक्ट में बदलाव और परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए सुझाव देने के लिए बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर भरतराम कुम्हार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई।
बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि परीक्षा देने के लिए छात्रों को दस किलोमीटर से अधिक दूरी पर नहीं जाना पडेग़ा। प्रश्न-पत्र निर्माता और अनुसीमनकत्र्ताओं के मानदेय में भी बढोतरी करने, बोर्ड परिसर में एक ब्रिज बनाने के 35.38 लाख रुपए के प्रस्ताव के साथ ही अन्य का अनुमोदन किया गया। बोर्ड परिसर में 6.14 करोड़ की लागत से एक नया विस्तार भवन भी बनाएगा।

जयपुर।राष्ट्रीय पक्षी की ​हत्या रोकने की जानकारी दे प्रतिपालक-हाईकोर्ट



जयपुर।राष्ट्रीय पक्षी की ​हत्या रोकने की जानकारी दे प्रतिपालक-हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को 14 दिसंबर को व्यक्तिश: कोर्ट में हाजिर होकर हलफनामे पर राज्य में मोर की हत्या रोकने व इसका शिकार करने वालों पर अभियोजन के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देने को कहा है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजीत सिंह व न्यायाधीश ए.एस.ग्रेवाल ने यह अंतरिम निर्देश पिछले दिनों बाबूलाल जाजू की जनहित याचिका पर दिए।

याचिकाकर्ता की ओर कहा गया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा-55 के तहत केवल परिवाद पेश कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस मोर का शिकार करने वालों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर रही है और इस तकनीकी खामी का फायदा उठाकर अधिकांश आरोपी आरोप मुक्त हो जाते हैं।

दक्षिण अफ्रीका 337 रनों से हारा, टीम इंडिया का सीरीज पर 3-0 से कब्जा

दक्षिण अफ्रीका 337 रनों से हारा, टीम इंडिया का सीरीज पर 3-0 से कब्जा


नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन की बेहतरी गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए चौथे और आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 143 रनों पर ढेर कर 337 रनों से हराया। इसी के साथ टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य दिया था।
अजिंक्य रहाणे (127) के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे। फिर रविचंद्रन जडेजा (5 विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहली पारी में 121 रनों पर ढेर कर 213 रनों की बढ़त हासिल की।
वहीं दूसरी पारी में भी रहाणे के शानदार शतक (नाबाद 100 रन) और विराट कोहली (88) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य दिया।चौथे दिन ड्रिंक के बाद टीम इंडिया से मिले 418 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीकी टीम उतरी। चौथे दिन का भारतीय गेंदबाजों ने डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा को जल्द चलता कर मेहमान टीम पर दबाव बढ़ाया। वहीं 5वें दिन दक्षिण अफ्रीका की ओर से रविवार के नाबाद रहे बल्लेबाज हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स चौथे दिन के स्कोर 72/2 को आगे बढ़ाने के लिए मैदान उतरे। दोनों टीम तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 76 रनों तक ले जा सके थे कि हाशिम अमला 25 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने।
हाशिम अमला ने बेहद ही धीमी गति से बल्लेबाजी की और 244 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए। अमला के बाद बैटिंग के लिए डिविलियर्स का साथ देने के लिए फॉफ डू प्लेसिस आए। दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई।
डू प्लेसिस 10 रन बनाकर आउट हुए। डू प्लेसिस के बाद बैटिंग के लिए आए जेपी डुमनी भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और बगैर खाता खोले चलते बने। इसके बाद तो डिविलियर्स के साथ मिलकर डेन विलास ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन डिविलियर्स (43) और डेन विलास (13) के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जल्द घुटने टेक दिए।


दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज काइल एबॉट (0) मोर्न मोर्कल, और डेन पिएट भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके पूरी टीम दूसरी पारी में 143 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने यह मैच 337 रनों से जीतने के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
भारतीय गेंदबाजी विश्लेषणः
रविचंद्रन अश्विन (पहली पारी में 2, दूसरी पारी में 5 विकेट), रविंद्र जडेजा ( पहली पारी में 5, दूसरी पारी में 2 विकेट), उमेश यादव ( पहली पारी में 2, दूसरी पारी में 3 विकेट), इशांत शर्मा (पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं)
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी विश्लेषणः
काइल एबॉट (पहली पारी में 5, दूसरी पारी में 1 विकेट), डीन पिएट (पहली पारी में 4, दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं), इमरान ताहिर (पहली पारी में 1, दूसरी पारी में 1 विकेट), मोर्न मोर्कल (पहली पारी में कोई विकेट नहीं, दूसरी पारी में 3 विकेट)

गांव जांदवा से लाइव : एक साथ उठी छह अर्थियां, पहले से दुखी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रतनगढ़ (चूरू).गांव जांदवा से लाइव : एक साथ उठी छह अर्थियां, पहले से दुखी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हरियाणा के हांसी में दो वाहनों की भिड़ंत में एक परिवार के सात सदस्यों की मौत के बाद सोमवार सुबह गांव जांदवा में छह सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया। घर से छह अर्थियां एक साथ उठीं तो कोहराम मच गया। इधर, मृतका माना देवी का अंतिम संस्कार उसके ससुराल गांव गौरीसर में किया गया। शनिवार देर रात हुई घटना के बारे में जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई।
सोमवार सुबह छह सदस्यों के शव गांव में पहुंचे। गांव में सन्नाटा पसर गया। शोक की लहर छा गई। कुछ सदस्यों की हालत देख ग्रामीणों ने मेडीकल टीम बुलाकर उनका उपचार करवाया। परिजनों और लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जब एक घर से छह अर्थियां निकली तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।
 
शव यात्रा में पर्यावरण, वन एवं खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, भाजपा नेता रामसिंह कस्वा, रतनगढ़ पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार, राजगढ़ नगरपालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, अभिनेष महर्षि, पूसाराम गोदारा, शिवभगवान कम्मा, ओमप्रकाश सीमार, राजेन्द्र बबेरवाल, गोविंद महणसरिया आदि जनप्रतिनिधि जांदवा पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। सोमवार को जांदवा गांव की सभी दुकाने बंद रही। गांव की गलियों में सन्नाटा छाया रहा। गांव के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले।
इनकी हुई थी मौत
शनिवार रात हरियाणा के हांसी के पास कार एवं कैंटर के मध्य हुई दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई थी। इसमें धन्नाराम के सबसे बडे पुत्र हड़मानाराम (60), छोटे पुत्र मूलाराम, पोते विनोद उर्फ मनोज (20), पुत्रवधू मूंगीदेवी (58), पुत्रवधू रुकमणीदेवी (58), पुत्रवधू महिमा (50) व गौरीसर निवासी बेटी मानादेवी (70) की मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य सुंदर देवी खीचड़ की अर्थियां विर्सजित करके वापस गांव जांदवा लौट रहे थे। परिवार के लोग सुंदरदेवी की मृत्यु पर पांच दिन से शोक संतप्त थे। लोग शोक में थे। लेकिन किसी को पता नहीं था कि यह घटना लोगों का दिल दहला देगी। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में मायूसी छाई हुई है।
एक सरकारी शिक्षक, शेष करते मजदूरी
धन्नाराम जीवित है। उसके आठ पुत्र व एक बेटी हैं। इनमें ओंकार सरकारी शिक्षक हैं। टोरुराम सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावा डेडाराम, मोहरुराम मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे हैं।
Read : हरियाणा के हांसी में हादसा: चूरू जिले के सात जनों की मौत, हरिद्वार से लौट रहे थे घर
पवन के सिर से उठा साया
सुंदरदेवी का पुत्र रामलाल सेना में कार्यरत था। उसकी कुछ वर्षों पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। दो पुत्र सुनील (20) और पवन (12) वर्ष के सिर से पिता का साया उठ गया था। मां महिमा ही दोनों पुत्रों का लालन-पालन कर रही थी। रविवार को महिमा की भी मौत हो गई। अब दोनों पुत्रों से मां-बाप का साया उठ गया है। बड़ा निजी काम कर संभाल रहा है।
तीन भाइयों की आर्थिक स्थिति कमजोर
मृतका सुदंरदेवी के आठ पुत्र हैं। इनमें शेराराम, हड़मानाराम और मूलाराम की पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। इनमें शेराराम कुछ वर्षों पहले बीमारी और मूलाराम और हड़मानाराम की दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
परिवार का गांव से विशेष स्नेह
गांव के लोगों ने बताया कि धन्नाराम का परिवार बहुत ही मिलनसार था। घर के प्रत्येक सदस्य का गांव के लोगों से स्नेह था। अपने काम से काम रखते थे। सूचना के बाद परिवार के लोगों को ढांढ़स बंधाने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहा। हर किसी के चेहरे पर उदासी छाई हुई थी। सरपंच सरिता शर्मा ने बताया कि नियमानुसार सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में पूरा गांव शौक संतप्त परिवार के साथ है।

मुंबई।मुंबई: कांदिवली इलाके में भीषण आग से 1000 झुग्गिया खाक, 2 की मौत

मुंबई।मुंबई: कांदिवली इलाके में भीषण आग से 1000 झुग्गिया खाक, 2 की मौत

मुंबई के उपनगर कांदिवली में झुग्गियों में भीषण आग लगने से दो लोंगो के मारे जाने की खबर है, जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक आग से करीब 1000 झुग्गियां राख हो गई हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आसपास रहनेवालों ने दावा किया है कि बस्तियों में लगातार हुए सिलेंडर विस्फोट से आग लगी।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना कांदिवली पूर्व में अकरूली रोड पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के गेट नंबर पांच के पास दामू नगर झुग्गी में सोमवार को दिन में करीब 12.45 हुई।
दमकल उपप्रमुख अधिकारी पीएस रहंगडाले ने बताया कि 16 दमकल गाडिय़ां, 12 पानी टैंकर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जिस व्यक्ति की जल कर मौत हो गई, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

रांची।CM को एक दिन में 3 बार आया गुस्सा! डिप्टी कमिश्रर को कहा- 'गेट-आउट'



रांची।CM को एक दिन में 3 बार आया गुस्सा! डिप्टी कमिश्रर को कहा- 'गेट-आउट'


झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास से राज्य की नौकरशाही में नाराजगी है और विपक्ष उन पर आक्रामक है। वजह है खुद दास का गुस्सा जो एक ही दिन में तीन बार निकल कर सामने आया। रघुबर दास का गुस्सा रविवार को तीन लोगों पर निकला।

झारखंड के सीएम रघुवर दास का गुस्सा जिन लोगों पर निकला, उनमें शामिल हैं- बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार, धनबाद के अतिरिक्त जिला अधिकारी (एडीएम-आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह और एक स्कूल शिक्षक जिसके नाम का पता नहीं चल सका है।

कब-कब आया सीएम को गुस्सा

उपायुक्त को कमरे से बाहर निकल जाने को कहा

धनबाद में रविवार को लोगों से बजट पूर्व चर्चा में मुख्यमंत्री ने गुस्से में बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार से कमरे से बाहर निकल जाने को कहा। मनोज, मुख्यमंत्री दास के पास ही बैठे थे। दास लोगों की बातें सुन रहे थे और कुमार मोबाइल पर बातें कर रहे थे। बैठक में लोकसभा सांसद पी.एन.सिंह भी मौजूद थे।

एडीएम को मुअत्तल करने का निर्देश दिया

दूसरी बार दास तब नाराज हुए जब एक बैठक में उनके भाषण के दौरान धनबाद के एडीएम (आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह मंच पर उनके बिल्कुल पास आ गए। इस बार तो दास को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अधिकारियों को एडीएम को मुअत्तल करने का निर्देश दे दिया।

टीचर के सामने से माइक हटाया

मुख्यमंत्री का गुस्सा तीसरी बार तब फूटा जब एक स्कूल शिक्षक ने उन्हें सुझाव देने शुरू किए। दास ने शिक्षक को टोका और कहा कि 'बिंदुवार सलाह दीजिए।' शिक्षक एक ऐसे अंदाज में जारी रहे जिसे दास ने पसंद नहीं किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक के सामने से माइक हटा दिया जाए। दास का यह रवैया न तो नौकरशाही को पसंद आया और न ही विपक्ष को।

बेइज्जत करने की सीएम की पड़ गई है आदत

एक वरिष्ठ नौकरशाह ने कहा, 'अधिकारियों को सबके सामने बेइज्जत करने की मुख्यमंत्री को आदत पड़ गई है। अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है।' मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की आलोचना की है।

मुख्यमंत्री का अहंकार नजर आ रहा है

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, 'मुख्यमंत्री का अहंकार सार्वजनिक रूप से और अधिकारियों की बैठक में नजर आ रहा है। सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को अपमानित करना सिर्फ उनकी उस हताशा को दिखाता है जो बीते एक साल में कुछ भी काम न कर पाने की वजह से पैदा हुई है।'

नाकाम रही सरकार

कांग्रेस की झारखंड इकाई के महासचिव अलोक दुबे ने कहा, 'रघुबर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक साल इस महीने पूरे होने जा रहे हैं। यह सरकार कानून-व्यवस्था, बिजली, स्वास्थ्य और तमाम अन्य क्षेत्रों में नाकाम रही है। सार्वजनिक रूप से हताशा दिखाना लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने की कोशिश है। बीते एक साल में राज्य में एक उद्योग नहीं लगा है। बिजली का हाल बुरा है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।'

जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाड़मेर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी भाग लेंगे



राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक राकेश पारीक के बनीपार्क स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाड़मेर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी भाग लेंगे ।




कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक नरसिंग राम मेघवाल, प्रदेश संगठन मंत्री कांतिलाल सोनी, सुभाष जोशी, महिला मुख्य जिला संगठक कमला चौधरी के नेतृत्व में कल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक राकेश पारीक के सवाई जय सिंह मार्ग स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय बनीपार्क में आयोजित प्रातः 9 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल बारूपाल बायतु, रहमान खान परेऊ, महेंद्र सिंह सिवाना, तपन देवासी पादरू, कैलाश भार्गव गुङामालानी, रमेश गोदारा धोरिमिन्ना, बालाराम् प्रजापत सेड़वा, मनोहर सिंह शिव, हनुमान राम गौड़, बाड़मेर शहर, भरत गहलोत पचपदरा अतिरिक्त जिला मुख्य संगठक सोनाराम मंसूरिया, जिला संगठक नरेश माली, कानाराम चौधरी , पुरषोतम सोनी, लालखां सेड़वा, जिला संगठन मंत्री गणपत दवे,प्रकाश चवदहिया, लूणाराम पन्नू, संदीप माचरा ,पुष्पा माचरा, हरदानराम माचरा, पहलवान खान, जगदीश मेघवाल, मदनलाल आचार्य, जेठुदांन चारण, जीवराज सोनी,हैदरअली, प्रवीण कुमार, राजू खान, फैज खान, शौकत खान कोतवाल, हनुमान सिंह राजपुरोहित, ठाकराराम प्रजापत, तोगाराम सेड़वा

भाग लेंगे ।

क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी नवनिर्मित छतरी पर पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि



 क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी नवनिर्मित छतरी पर पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि
बाड़मेर। बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद और क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को सुबह पुष्प अर्पित कर सादर श्रदांजलि दी! श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में श्री राजपूत मोक्ष धाम बाड़मेर स्थित उनके पुण्य स्मारक नव निर्मित छतरी पर विधिवत रूप से प्रार्थना कर पुष्प अर्पित कर सादर श्रद्धांजली दी गई इस अवसर पर क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों सहित मारवाड़ की छतीस कौम के मोज़िज लोग भी उपस्थित रहे!

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 7 दिसम्बर -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विभागों के अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क में लम्बित सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग इससे सम्बन्धित मामलों मंे अपने आपको अद्यतन रखे। उन्होंने विद्युत सब स्टेशन के पास डम्पिंग की समस्या के निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को जालोर उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किये वही ढीली तारों को सही करने भी अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) की माॅर्निंग फाॅलोअप के लिए अधिकारियों को पाबन्द करते हुए कहा कि जो विकास अधिकारी साधन की कमी के चलते इस टाॅस्क को पूरा नहीं कर पा रहे हैं वे अन्य अधिकारियों से सहयोग लेकर माॅर्निंग फाॅलोअप के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। रसद विभाग को दूध,घी, तेल एवं अन्य खाद्य पदार्थो की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करने व सेम्पल लेने के निर्देश भी प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि पिछले दिनों कुल 39 सेम्पल लिये गये हैं जिनमंे से कुल सेम्पल की रिपोर्ट भी आ गई हैं जिन पर कार्यवाही की जा रही हैं। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा निर्मित जालोर हेण्डीक्राफ्ट की वेबसाईट का उद्घाटन 10 दिसम्बर को प्रभारी मंत्राी द्वारा करवाये जाने की जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बैठक में दी गई।
उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन से वंचित लोगों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सम्बन्धित विकस अधिकारियों से मिलकर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 7 दिसम्बर - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 10 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

पांच दिवसीय वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत
जालोर 7 दिसम्बर - क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारा ऊण ग्राम पंचायत में पांच दिवसीय वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम 7 दिसम्बर से प्रारम्भ किया गया हैं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत ऊण व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मुख्यमंत्राी शुभलक्ष्मी योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मंगलसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरकार की योजनाओं के साथ कई खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।

जालोर रिक्त पदों पर सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों से मांगे आवेदन



जालोर रिक्त पदों पर सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों से मांगे आवेदन
जालोर 7 दिसम्बर - जिले में राजकीय विद्यालयों में व्याख्याताओं के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर योग्यताधारी सेवानिवृत पात्रा वरिष्ठ अध्यापकों को संविदा पर लगाया जायेगा जिसके लिए आवेदन मांगे गये हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में व्याख्याताओं के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर योग्यताधारी सेवानिवृत पात्रा वरिष्ठ अध्यापकों को संविदा पर लगाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पात्रा सेवानिवृत अध्यापक जो अधिस्नातक हो तथा विषय व्याख्याता की शैक्षणिक योग्यता रखता हो वे अंतिम वेतन भुगतान पत्रा, पीपीओ आदेश की प्रति व कार्यालयाध्यक्ष का प्रमाण पत्रा के साथ निर्धारित प्रपत्रा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।