डूंगरपुर फांसी पर लटकी छात्रा
डूंगरपुर. खेलने कूदने की उम्र में कक्षा सात की छाात्रा भाग्यश्री पंचाल ने मौत का रास्ता चुन लिया। निठाउवा थाना क्षेत्र के रीछाा गांव में रविवार सुबह इस घटना से गांववासी सकते में हैं। चारों ओर बस किशोरी की मौत की ही चर्चा हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मृतक छात्रा के परिजन घर पर नहीं इस दौरान बालिका ने साड़ी का फंदा बनाकर उसमें छूल गई। फांसी पर लटकने से उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने मौत का संदिग्ध मानकर पुलिस मामले की जांच की मांग की है। दूसरी ओर, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।